Posts

Showing posts from May, 2024

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

Image
आगर-मालवा(शब्द संचार,13 मई 2014)/विधानसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास के विधानसभा क्षेत्र आगर में प्रातः 07 बजे से मतदान केन्द्रां पर मतदान प्रारंभ हो गया है। लोकतंत्र के इस त्योहार में युवा, बुजूर्ग, महिला-पुरूष सभी मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे। जिले में प्रातः 09 बजे तक 18.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है।  कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने विधानसभा आगर के मतदान केन्द्र क्रमांक-168, छावनी आगर पर अपना मतदान किया। कलेक्टर-एसपी ने विधानसभा आगर के सभी मतदाताओं अपील की है कि शत्-प्रतिशत मतदान कर आगर-मालवा जिले को मतदान प्रतिशत में नम्बर-01 लाएं।