पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी
आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज )राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2023 ,मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, एप्को भोपाल ,जैव विविधता बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 10 जनवरी 2024 तक सिवनी जिले के पेंच अभ्यारण में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में प्रदेश के प्रत्येक जिले से दो बच्चे कनिष्क वर्ग व दो बच्चे वरिष्ठ वर्ग से कुल 369 प्रतिभागी रहे।
आगर जिले से जिला शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा एवं एडीपीसी दिनेश कु्भकार, मोगली जिला एमटी के मार्गदर्शन में जिले के मार्गदर्शी शिक्षक ब्रजमोहन चौबे एवं अंजलि गवली के नेतृत्व में वरिष्ठ वर्ग से प्रेम प्रजापत, मोना विश्वकर्मा एवं कनिष्क वर्ग से पंकज टेलर ,आशी कारपेंटर ने पेंच अभ्यारण में पेड़ पौधों एवं वनस्पतियों को करीब से जाना एवं प्रकृति भ्रमण करते हुए प्रकृति की उपयोगिता को समझा।
मध्यान्ह पूर्व प्रथम दिवस प्रदेश से आए सभी बाल मोगली मित्र छात्रों को जंगल में उत्सव के सहजकर्ताओं द्वारा भ्रमण कराते हुए जंगल में उपस्थित वनस्पति ,जीव- जंतु एवं पारिस्थितिक तंत्र ही मनुष्य के लिए प्राकृतिक खजाना है को स्पष्ट किया। द्वितीय दिवस प्रत्येक जिले के मोगली मित्रों को अलग-अलग जिप्सी में बिठाकर जंगल सफारी के लिए पेंच अभ्यारण के संरक्षित केंद्रीय क्षेत्र तुरिया अभ्यारण में ले जाया गया, जिसमें आगर जिले के मोगली मित्रों ने अति निकट से टाइगर, चिता ,चीतल सांभर ,विभिन्न प्रकार की चिड़िया ,पक्षी कठफोड़वा ,मोर ,हिरनों के झुंड ,प्रवासी पक्षी, सियार, सहित अनेक वन्य जीव और विशालकाय पेड़ पौधों को देख कर रोमांचित एवं दंग रह गए।
तृतीय दिवस मोगली मित्रों को वन विभाग के मार्गदर्शकों द्वारा नेचर ट्रेल के माध्यम से वृक्षों ,वन्यजीवों और मनुष्य के सहअस्तित्व को समझाते हुए सभी की आवश्यकता महत्व और उपयोगिता को इस प्रकार समझाया की सभी छात्रों ने जीवन भर पर्यावरण मित्र रहने की शपथ सहर्ष स्वीकार की
प्रत्येक दिवस दोपहर पश्चात प्रदेश के सभी मोगली मित्रों की चित्रकला प्रतियोगिता, जैव विविधता प्रश्नोत्तरी पत्ते देखकर पेड़ों को पहचानो ,मिलेट-वर्ष 2023 का महत्व आदि प्रतियोगिताएँ एवं प्रदर्शनियों द्वारा सभी मोगली मित्रों को प्रकृति को अति निकट से जानने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस सभी मोगली मित्रों एवं मार्गदर्शी शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी वितरण की जिसमें सिवनी जिले के जिलाधीश महोदय श्री क्षितिज सिंघल ,लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की नीरजा गोरे, अनुविभागीय अधिकारी रेखा देशमुख, ऐप्को भोपाल से पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती, जैव विविधता बोर्ड भोपाल से डॉ. बकुल लॉड, जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे के अतिथ्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम समापन उपरांत आगर जिले के मोगली मित्रों एवं मार्गदर्शी शिक्षकों का 12 जनवरी 2024 को आगर पहुंचने पर सी.एम.राइज विद्यालय आगर के शिक्षकों दीपक शर्मा ,श्री भावसार ,श्री संजय ,प्रधान अध्यापक श्री दिलीप उपाध्याय एवं अनेक पालको द्वारा बस स्टैंड आगर पर जोरदार स्वागत किया गया।