सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया
आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज) सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल छावनी आगर मालवा में मकर संक्रांति पर्व को उत्सव के रूप में मनाया गया !
पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें सीनियर जूनियर एवं मिनी वर्ग में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया ! छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन स्कूल संचालक आनंद बौद्ध, स्कूल उपप्राचार्य विशाल जायसवाल एवं समस्त टीचर्स द्वारा किया !
उक्त जानकारी स्कूल प्राचार्य रामचंद्र महलका द्वारा द्वारा दी !