सतत् परिश्रम ही सफलता का मार्ग है : सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार
आगर मालवा(शब्द संचार)- विद्या भारती के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर आगर में आज विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. संदीप तिवारी, प्राचार्य प्रवीण पाराशर, प्रधानाचार्य सुनील सोनी ने माँ सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ, भारतमाता एवं विवेकानन्द की पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया । वंदना सुश्री शीला मालवीय ने प्रस्तुत की, अतिथि परिचय सुनील सोनी ने दिया । स्वागत अरविन्द सक्सेना एवं महेश माली ने किया । विद्यालय के योग शिक्षक सुभाष मल्डावदिया के निर्देशन में विद्यालय के सभी बच्चों ने सूर्य नमस्कार योग किया
प्राचार्य श्री पाराशर ने बच्चों को संबोधित करते हुए विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला बच्चों को बताया कि सतत् परिश्रम ही सफलता का मार्ग है । आप पूर्ण मनोयोग से तैयारी करें व सफलता प्राप्त करें । आपका ईमानदार प्रयास ही आपके वांछित लक्ष्य तक आपको पहुँचाएगा । उक्त जानकारी अरविन्द सक्सेना ने दी ।