पिपलिया हमीर में सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित

 आगर मालवा-ग्राम पिपलिया हमीर में सन 1974 में शिक्षा की प्रथम नींव रखने वाले शिक्षक रामचंद्र वर्मा जो  10 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं ,एवं नई नियुक्ति में पदस्थ हुए शिक्षक अजय चूड़िया का स्थानांतरण  होने पर दोनों शिक्षको का विद्यालय परिवार , एवं ग्रामीणो ने  भव्य विदाई समारोह आयोजित किया।


शिक्षक बृजमोहन चोहान द्वारा दोनो शिक्षक द्वय श्री वर्मा एवं चूडिया को  बाबा बैजनाथ का चित्र भेंट करते हुए , सांफा बंधवाकर शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। , अतिथी के रूप मे  शिक्षक  विशाल कसोटी एवं           जनशिक्षक विनोद लबाना मंचासीन रहे।अतिथियो का स्वागत शिक्षक नीतू जाट,दिनेश जेन,श्यानलाल वर्मा ने किया। छात्रा रेखा, किरण, राधा,व शेरू, सुदीप,दिलिप, ने सम्मानित शिक्षको को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक गोपाल सिंह सिसोदिया ग्रामीण अंबाराम आंजना, गोपाल सिंह चौहान रामलाल चौहान नागु सिंह, उमराव सिंह सिसोदिया, लालसिह, बालूराम सोलंकी,  सिंद्दूलाल ,करण सिंह आंजना, गोरधनलाल,किशनलाल, सहित बडी संख्या मे ग्रामीणो ने शिक्षको का पुष्पमाला से स्वागत किया।कार्यक्रम का  संचालन श्यामलाल वर्मा ने किया व आभार नीतू जाट ने माना ।



Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया