आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज )राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2023 ,मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, एप्को भोपाल ,जैव विविधता बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 10 जनवरी 2024 तक सिवनी जिले के पेंच अभ्यारण में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में प्रदेश के प्रत्येक जिले से दो बच्चे कनिष्क वर्ग व दो बच्चे वरिष्ठ वर्ग से कुल 369 प्रतिभागी रहे। आगर जिले से जिला शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा एवं एडीपीसी दिनेश कु्भकार, मोगली जिला एमटी के मार्गदर्शन में जिले के मार्गदर्शी शिक्षक ब्रजमोहन चौबे एवं अंजलि गवली के नेतृत्व में वरिष्ठ वर्ग से प्रेम प्रजापत, मोना विश्वकर्मा एवं कनिष्क वर्ग से पंकज टेलर ,आशी कारपेंटर ने पेंच अभ्यारण में पेड़ पौधों एवं वनस्पतियों को करीब से जाना एवं प्रकृति भ्रमण करते हुए प्रकृति की उपयोगिता को समझा। मध्यान्ह पूर्व प्रथम दिवस प्रदेश से आए सभी बाल मोगली मित्र छात्रों को जंगल में उत्सव के सहजकर्ताओं द्वारा भ्रमण कराते हुए जंगल में उपस्थित वनस्पति ,जीव- जंतु एवं पारिस्थितिक तंत...