नवजीवन हॉस्पिटल में मनाया आयुष्मान उत्सव

आगर मालवा-आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा सेवा, आशा और विजय की यात्रा के पांचवी वर्षगांठ के उत्सव के क्रम में नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आगर में भी अपने सफल क्रियान्वयन की वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान  थी।सांसद प्रतिनिधि भैरू सिंह  चौहान,  जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन  मकवाना,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री नारायण बगाना विशेष अतिथि थे।नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक  हिमांशु पाठक ने बताया कि गत एक वर्ष आयुष्मान योजना के अंतर्गत हड्डियों के सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं जोड़ प्रत्यारोपण निशुल्क किए गए, साथ ही रीड की हड्डियों के जटिल ऑपरेशन भी नि शुल्क, आयुष्मान योजना के अंतर्गत नवजीवन हॉस्पिटल आगर में किए गए । जिले में हड्डियों के जटिल ऑपरेशन एवं  जोड़ प्रत्यारोपण की  सुविधा मिलने से बड़े शहरों की ओर जाने की बाध्यता नहीं रही हैं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवजीवन हॉस्पिटल द्वारा की जा रही चिकित्सा सेवा एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन पर बधाई दी एवं क्षेत्र वासियों को आवाहन किया कि वे आयुष्मान योजना का लाभ लेवे।अंत में अस्पताल के चिकित्सक  डॉक्टर सचिन रावल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं शीघ्र  ही डायलिसिस ,यूरोलॉजी  एवं जटिल प्रसव के लिए  भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत बिल्कुल निशुल्क इलाज  शुरू होने की बात कही ।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया