अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने मनाया हिन्दी दिवस

 आगर मालवा-अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला आगर मालवा द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर साहित्यकार दिलीप कुंभकार, कृष्ण कुमार शर्मा ,रचना नंदनी सक्सेना  के आतिथ्य में हिन्दी दिवस का आयोजन किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मां सरस्वती की वंदना नगर के साहित्यकार कैलाश राठौड़  द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य वक्ता शिक्षाविद दिलीप कुंभकार ने हिंदी को समृद्ध बनाने वाले साहित्यकारों को याद करते हुए हिंदी साहित्य के इतिहास को बड़े ही रोचक पूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर वर्तमान साहित्यकारों से एवं शिक्षकों से हिंदी को समृद्ध बनाने का आह्वान किया। विशेष अतिथि श्री कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा ऐतिहासिक प्रसंग के माध्यम से  बतलाया कि हम अपनी मातृभाषा का सम्मान करेंगे तो अन्य व्यक्ति भी  सम्मान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती रचना नंदिनी सक्सेना द्वारा प्रतीकात्मक भाषा में कविता प्रस्तुत कर हिंदी को पूरी तरह से अपनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर गीतकार बलवंत बोडाना ने वर्णमाला पर आधारित गीत से खूब वाहवाही बटोरी। कवि राहुल भिलाला द्वारा  हिंदी भाषा की साधना मुक्तक छंद द्वारा की गयी। साहित्यकार दशरथ मसानिया, उपन्यासकार चौथमल जैन, साहित्यकार  रामप्रसाद सूर्यवंशी, कैलाश राठौड़, परिषद के जिला संयोजक प्रहलाद सिंह चौहान द्वारा अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष कवि शानदार शरद द्वारा किया गया एवं आभार परिषद के जिला महामंत्री बृजमोहन चौहान ने माना।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया