तीन दिवसीय “आजीविका उत्पाद मेला“ शुरू:17 सितंबर तक चलेगा

 

आगर-मालवा-आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय मेला आज  शुक्रवार से शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, सांसद प्रतिनिधिभैरूसिंह चौहान उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का शुभारम्भ कर मेले का अवलोकन किया। 

अतिथियों ने अपने संबोधन में मेले को समूह महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने का बेहतर अवसर बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने किया। ज़िला प्रशासन अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत द्वारा तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 से 17 सितंबर तक  मुख्य मार्ग स्थित सागर गार्डन में चलेगा। मेले का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। इस मेले का उद्देश्य आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन एवं विक्रय करना है।


   मेले में ग्रामीण अंचलों के स्वाद से भरे मसाले, अचार, दालें, आटा, चिप्स, बड़ी, पापड़, एवं अन्य खाद्य उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। महिलाओं द्वारा निर्मित साबुन, शैंपू, सर्फ, अगरबत्ती ,जैविक खाद, चूडियां, चादरें, शोपीस सहित कई चीजे आकर्षण का केंद्र बन रही है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया