नवजीवन हॉस्पिटल में मनाया आयुष्मान उत्सव
आगर मालवा- आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा सेवा, आशा और विजय की यात्रा के पांचवी वर्षगांठ के उत्सव के क्रम में नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आगर में भी अपने सफल क्रियान्वयन की वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान थी।सांसद प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन मकवाना,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री नारायण बगाना विशेष अतिथि थे।नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक हिमांशु पाठक ने बताया कि गत एक वर्ष आयुष्मान योजना के अंतर्गत हड्डियों के सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं जोड़ प्रत्यारोपण निशुल्क किए गए, साथ ही रीड की हड्डियों के जटिल ऑपरेशन भी नि शुल्क, आयुष्मान योजना के अंतर्गत नवजीवन हॉस्पिटल आगर में किए गए । जिले में हड्डियों के जटिल ऑपरेशन एवं जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा मिलने से बड़े शहरों की ओर जाने की बाध्यता नहीं रही हैं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवजीवन हॉस्पिटल द्वारा की जा रही चिकित्सा सेवा एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के सफल...