आगर जिले के पर्यटन ने उमंग नीमा ग्रुप के 80 सदस्यों का मन मोहा
आगर मालवा-"उमंग नीमा ग्रुप" इंदौर को आगर के पर्यटन स्थल रास आ गए है। जिले के पर्यटन के लिए भी यह शुभ संकेत है। बाबा बैजनाथ लोक के निर्माण के निश्चित रूप से जिले के पर्यटन को नये पंख लग जायेंगे। उमंग नीमा ग्रुप" इंदौर के सक्रिय व ऊर्जावान सदस्य पीयूष नीमा ने शब्द संचार को बताया कि गत दिवस इंदौर से 80 सदस्य 2 बसों में सवार होकर आगर जिले की धार्मिक यात्रा पर आए थे। यात्रा की शुरुवात बडोदिया के श्री गुसाई जी की बैठक से हुई। यहा सेवा करने के बाद मोड़ी में श्री गिरिराज जी की मनोरथ सेवा अर्चना की।उसकी बाद यात्रा अपने अगले पड़ाव नलखेड़ा पहुची। यहां विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। फिर यात्रा श्रीनाथ मंदिर दर्शन करती हुई आगर मालवा चमत्कारिक बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुँची। यात्रीगणों को जब जयनारायण बापजी के लिए पैरवी करने व अफगान सेना के कर्नल मार्टीन के सुरक्षित लौटने की चमत्कारी घटना बताई गई तो नागराधिपति के चरणों मे नतमस्तक हो गए। समय की कमी के कारण यात्रा इंदौर के लिए रवाना हो गई। जाते वक्त हर चेहरे व न सिर्फ सकून था। बल्...