Posts

Showing posts from May, 2023

मौसम ने फिर की करवट: आंधी हवा और बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शरू

Image
  आगर मालवा।रविवार को मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी। दोपहर 12 बजे तक तेज धूप और उमस से लोग हलाकान थे।  3:30 बजे के लगभग मौसम अचानक बदलाव आ गया। आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। देखते ही देखते तेज आंधी,हवा और बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई और पानी बरसने लगा। करीब 10 मिनट तक तेज गति से पानी बरसा।समाचार लिखे जाने तक बिजली की गड़गड़ाहट और पानी बरसने का क्रम जारी है

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

  आगर मालवा- आज सोमवार दोपहर रानी सती मंदिर के समीप स्थित गुरुकुल स्कूल के सामने से चोरों ने मोटरसाइकिल ले जाने का असफल प्रयास किया। वे गाड़ी का हैंडल लॉक तोड़ने में सफल भी हो गए थे।किंतु मकान मालिक के जाग जाने की वजह से मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोटरसाइकिल से सवार होकर 3 लड़के गली में आये और घूमकर अंदाज लगाया कि सब घर के अंदर है। हलचल की आहट से लड़के भागे भी ,पर वे पुनः लौट कर और हैंडल लॉक तोड़ दिया।