सुहाने मौसम में कभी धूप तो कभी पानी:दोपहर में ओलो के साथ झमाझम

 

आगर मालवा रविवार को मौसम के कई रूप देखने को मिले। अवकाश के दिन भगवान इंद्र देव ने कभी रिमझिम तो कभी घनघोर बारिश की। अलसुबह से ही कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हुई। वही सुबह 9 बजे के लगभग  तेज धूप खिल गई। धूप के कारण खांसी उमस बनी हुई थी। इसी बीच 2:50 के लगभग मौसम फिर बदल गया। एकाएक काले घने बादल आसमान में घिर आए और देखते ही देखते ओलो के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई।  मक्का व चने के आकार के ओले पानी के साथ करीब 5 से 7 मिनिट तक गिरे।

अप्रैल में जुलाई जैसे हालात

28 अप्रैल से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। 29 अप्रैल को सुबह एवं शाम को तेज बारिश ने गर्मी की सारी अकड़ निकाल दी और मौसम खुशनुमा होकर पूरी तरह ठंडा हो गया। रविवार को भी तेज धूप से उमस हो रही थी मगर दोपहर में हुई बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला।लोग शोषल मीडिया पर चुटकी ली रहे  हैं कि  अप्रैल में जुलाई-अगस्त जैसे हालात बन गए हैं।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया