राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित :पुरुष वर्ग में आगर व महिला वर्ग में रतलाम ने मारी बाजी
आगर मालवा-नगर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता रुद्राक्ष सेवा समिति के तत्वाधान में महेश जीनवाल द्वारा आयोजित करवाई गई।प्रतियोगिता में 18 टीमों ने हिस्सा लिया।आगर,कानड़,नलखेड़ा,शामगढ, सुवासरा,सारंगपुर,शाजापुर, रतलाम,कालापीपल आदि टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अंतिम मुकाबले में पुरुष वर्ग में आगर की टीम विजय घोषित हुई एवं महिला वर्ग में रतलाम की टीम विजई घोषित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष शर्मा थे। मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों का महेश जीनवाल द्वारा स्वागत किया गया ।विजय टीमों को प्रथम पुरस्कार ₹11000 व ट्राफी प्रदान की गई एवं द्वितीय टीम को 5100 रुपए व ट्राफी का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री शर्मा जीनवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मनोज परमार, दिलीप कारपेंटर, मयंक राजपूत, तूफान सिंह गड़बड़ा रघुनाथ मालवीय गोपाल कुंभकार गौरव जैन बलवंत बोड़ाना, भूपेंद्र शर्मा आदि मंचासीन थे। शिवम टाक द्वारा आभार व्यक्त किया गया