Posts

Showing posts from April, 2023

सुहाने मौसम में कभी धूप तो कभी पानी:दोपहर में ओलो के साथ झमाझम

Image
  आगर मालवा रविवार को मौसम के कई रूप देखने को मिले। अवकाश के दिन भगवान इंद्र देव ने कभी रिमझिम तो कभी घनघोर बारिश की। अलसुबह से ही कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हुई। वही सुबह 9 बजे के लगभग  तेज धूप खिल गई। धूप के कारण खांसी उमस बनी हुई थी। इसी बीच 2:50 के लगभग मौसम फिर बदल गया। एकाएक काले घने बादल आसमान में घिर आए और देखते ही देखते ओलो के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई।  मक्का व चने के आकार के ओले पानी के साथ करीब 5 से 7 मिनिट तक गिरे। अप्रैल में जुलाई जैसे हालात 28 अप्रैल से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। 29 अप्रैल को सुबह एवं शाम को तेज बारिश ने गर्मी की सारी अकड़ निकाल दी और मौसम खुशनुमा होकर पूरी तरह ठंडा हो गया। रविवार को भी तेज धूप से उमस हो रही थी मगर दोपहर में हुई बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला।लोग शोषल मीडिया पर चुटकी ली रहे  हैं कि  अप्रैल में जुलाई-अगस्त जैसे हालात बन गए हैं।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित :पुरुष वर्ग में आगर व महिला वर्ग में रतलाम ने मारी बाजी

Image
  आगर मालवा-नगर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता रुद्राक्ष सेवा समिति के तत्वाधान में महेश जीनवाल द्वारा आयोजित करवाई गई।प्रतियोगिता में 18 टीमों ने हिस्सा लिया।आगर,कानड़,नलखेड़ा,शामगढ, सुवासरा,सारंगपुर,शाजापुर, रतलाम,कालापीपल आदि टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अंतिम मुकाबले में पुरुष वर्ग में आगर की टीम विजय घोषित हुई एवं महिला वर्ग में रतलाम की टीम विजई घोषित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष शर्मा थे। मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों का महेश जीनवाल द्वारा स्वागत किया गया ।विजय टीमों को प्रथम पुरस्कार ₹11000 व ट्राफी प्रदान की गई एवं द्वितीय टीम  को 5100 रुपए व ट्राफी का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री शर्मा  जीनवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मनोज  परमार, दिलीप कारपेंटर, मयंक राजपूत, तूफान सिंह गड़बड़ा रघुनाथ मालवीय गोपाल कुंभकार गौरव जैन बलवंत बोड़ाना, भूपेंद्र शर्मा आदि मंचासीन थे। शिवम टाक द्वारा आभार व्यक्त किया गया

लाल माटी को उज्जैन रोड पर मिलेगी नये औद्योगिक क्षेत्र की सौगात:५३.५४ करोड की रूपये की लागत से जुटाई जायेगी मूलभूत सुविधाएं, लंबे-चौडे मार्गो से सुसज्जित होगा पार्क

Image
  आगर-मालवा, सत्यनारायण शर्मा। नगर को जल्द ही नये इंडस्ट्रीयल एरिये की सौगात मिलने वाली है। पिछले ६ वर्षों से इस दिशा में लघु उद्योग भारती द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उज्जैन रोड बडी कटन के पास ५३.५४ करोड रूपये की लागत से बनने वाले इंस्ट्रीयल पार्क हेतु टेण्डर भी जारी कर दिये है। इस औद्योगिक क्षेत्र के आकार लेने के बाद निश्चित रूप से आगर के विकास को भी पंख लग जायेंगे। सबसे खास बात यह है कि इंदौर-उज्जैन जैसे शहरों में इस तरह के पार्क को डेवलप करने के स्थान नहीं बचे है। ऐसी दशा में उद्योगपतियों का आगर की ओर आकर्षित होना लाजमी है।  सुसनेर रोड पर आगर जिले का पहला औद्योगिक क्षेत्र डेवलप किया गया था। यहां तमाम तरह की खामियां व परेशानियां से रूबरू होते उद्यमी की दास्तां किसी से छपी हुई नहीं है। आज यह औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह विकसित हो चुका है और कई तरह के छोटे-बडे कल कारखाने संचालित हो रहे है। नगर को विकसित और सुव्यवस्थित इंस्ट्रीयल एरिये की दरकरार थी। पिछले ६ वर्षों से लघु उद्योग भारती जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस दिशा म...

मॉडल स्कूल के लिए हुआ कसाई देहरिया के 4 बच्चों का चयन

Image
   आगर मालवा/ शासकीय माध्यमिक विद्यालय कसाई देहरिया के 4 बालक बालिकाओं का चयन मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी के लिए हुआ है।  संस्था प्रधान रामनारायण मेहर ने जानकारी देते हुवे बताया कि विद्यालय की छात्र कृष्णा पिता तेज सिंह गुर्जर, कु.शिवानी पिता सोनू गुर्जर,कु. परिना पिता कालूराम एवं कु. रेणुका पिता भेरूलाल का चयन मॉडल स्कूल में होने पर संस्था प्रधान श्री मेहर ने मिठाई खिलाकर बच्चों  के उज्जवल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों में इन 4 बच्चों के चयन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।यह 4 बच्चे अन्य बच्चों के लिए प्रेणना बनेगे। विद्यालय परिवार के अतिथि शिक्षक श्रीमती गीता चौहान,रविंद्र मडामें एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लक्ष्य के विरुद्ध तब तक काम करे जब तक कि हर पात्र महिला को लाभ नहीं मिल जाएं- प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया:प्रभारी मंत्री ने लाडली बहना योजना के आवेदन भरने में जिला प्रदेश में 5वें स्थान पर होने पर की सराहना:जल जीवन मिशन के सभी कार्य तीव्र गति से पूर्ण करें:प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Image
        आगर-मालवा, 05 अप्रैल/मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए है, जिले के सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भरें जाए, लक्ष्य के विरुद्ध तब तक काम करे, जब तक की हर पात्र महिला को लाभ नहीं मिल जाएं, यह निर्देश मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को आगर-मालवा जिले के भ्रमण के दौरान संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।         प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की जानकारी ली तथा लाडली बहना योजना के आवेदन पंजीयन करने में जिला प्रदेश में 5 वें स्थान पर होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं कलेक्टर सहित पूरी टीम की सराहना की।       बैठक में कलेक्टर  कैलाश वानखेड़े ने लाडली बहना योजना में जिले की प्रगति एवं नवाचार की जानकारी देते हुए बताया कि प्रसूति सहायता योजना के लिए जिले में समन्वय टीम द्वारा नई समग्र आईडी बनवाने, संशोधन एवं...

【हनुमान जयंती विशेष】सुसनेर नगर की चारों दिशाओं के रक्षक हैं हनुमानजी :नगर के इन मंदिरो से जूडी है कई अनूठी परम्पराऐं

Image
  सुसनेर मनीष राठौर । नगर में यूं तो हर धर्म और भगवान के अलग-अलग मंदिर हैं। जहां लोग प्रतिदिन दर्शन करने के लिए जाते है, लेकिन इसी नगर सुसनेर में हनुमान जी के चार मंदिर ऐसे भी है, जो नगर की चारों दिशाओं में स्थित होकर चारो दिशाओं के रक्षक है। और इन सभी मंदिरो में हनुमानजी आकर्षक व अलग-अलग स्वरूप में विराजमान है। इन मंदिरो से कई अनूठी परंपराएं भी जुडी हुई है।  पूर्व दिशा में चिंताहरण हनुमान -  नेशनल हाईवे पर चिंताहरण हनुमान मंदिर है, जहा हनुमान जी पहली ही पूर्व दिशा में नगर के अंदर प्रवेश करने वाले पहले द्वारा पर रक्षक के रूप में विराजमान हैं। जहा श्रृद्धालुओं द्वारा माह की प्रत्येक पूर्णिमा को संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया जाता है। मंदिर समिति द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कर मंदिर को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया है। इसी के साथ पुलिस थाना परिसर में पंचमुखी हनुमान जी भी विराजमान है।  पश्चिम दिशा में रामद्वारा के हनुमान –  पश्चिम दिशा के अंतिम छोर पर महुडी दरवाजा क्षेत्र में रामद्वारा नाम से गणपति मंदिर है जिसमें हनुमान जी भी विराजमान हैं। यहां हनुमानजी राम दरबार ...