मिठाई व वस्त्र वितरित कर उत्सव के रूप में मनाया हिंदू नव वर्ष
आगर मालवा-हिंदू नव वर्ष आज उत्सव के रूप में बनाया गया। चौराहों पर तिलक लगाकर राहगिरो की आगवानी कर निम मिश्री का वितरण भी हुवा।शहीद स्तंम्भ पर भी मिठाई वितरण कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। आज सुबह से ही हिंदू नववर्ष को लेकर खासा उत्साह देखा गया चौराहों पर राहगीरों का तिलक लगाकर व नीम मिश्री खिलाकर अभिनंदन किया गया।भाजपा कार्यकर्ता महेश जीनवाल द्वारा विजय स्तंभ चौराहे पर गुड़ी पड़वा का पूजन किया गया। कार्यकर्ताओं का तिलक से स्वागत कर मुँह मीठा करवाया। आम जनता को मिठाई वितरित की गई। महिलाओं को वस्त्र वितरित कर नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जीडी जरवाल,भुरू टांक, मान सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।