Posts

Showing posts from March, 2023

मिठाई व वस्त्र वितरित कर उत्सव के रूप में मनाया हिंदू नव वर्ष

Image
  आगर मालवा-हिंदू नव वर्ष आज उत्सव के रूप में बनाया गया। चौराहों पर तिलक लगाकर राहगिरो की आगवानी कर निम मिश्री का वितरण भी हुवा।शहीद स्तंम्भ पर भी मिठाई वितरण कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।  आज सुबह से ही हिंदू नववर्ष को लेकर खासा उत्साह देखा गया चौराहों पर राहगीरों का तिलक लगाकर व नीम मिश्री खिलाकर अभिनंदन किया गया।भाजपा कार्यकर्ता महेश जीनवाल द्वारा विजय स्तंभ चौराहे पर गुड़ी पड़वा का पूजन किया गया।  कार्यकर्ताओं का तिलक से स्वागत कर मुँह मीठा करवाया। आम जनता को मिठाई वितरित की गई। महिलाओं को वस्त्र वितरित कर नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जीडी जरवाल,भुरू टांक, मान सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

【शब्द संचार खास खबर】किसानों के लिए उन्नति का नया सवेरा लेकर आ रहा है इथेनाल प्लांट:पचेटी डेम के पास 45 बीघा जमीन पर आकार लेगा जिले का पहला इथेनॉल प्लांट: परसुखेडी के पास राकहार्ड वाली भूमि भी हुई आरक्षित: संतरे के बाद मक्का उत्पादन में भी इतिहास रच सकता है आगर

Image
  आगर-मालवा। प्रदेश का ५१वां जिला आहिस्ता-आहिस्ता विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। २०२४ का सवेरा जिले के किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आने वाला है। २०० करोड रूपये की लागत से जिले में इथेनॉल प्लांट शुरू हो जायेगा। इस प्लांट के साथ ही एक और इथेनॉल प्लांट  शुरू होने की सुगबुगाहट जोरों पर है। अगर सब कुछ सही रहा तो संतरा उत्पादक जिला मक्का उत्पादन में भी अव्वल बन जायेगा। इन प्लांट के शुरू होने से न सिर्फ किसानों को फायदा पहुंचेगा बल्कि हजारों युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा। वहीं लघु उद्योग भारती नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन तलाश रही है। यह कार्य अंतिम दौर में है और जल्द ही नये औद्योगिक क्षेत्र लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए उन्नति की राहें खोल देगें।  इथेनॉल प्लांट आगर जिले को एक नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। सूत्र बताते है कि करीब २०० करोड की लागत से पचेटी डेम के नजदीक इथेनॉल प्लांट आकार लेगा। यहां उद्योगपति द्वारा ४५ बीघा जमीन खरीदी गई है। प्लांट शुरू होने की बहुत सारी महत्वपूर्ण कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस प्लांट के यहां शुरू होने से जिले...