आगर की शान मोती सागर तालाब पर होगी रंगारंग आतिशबाजी: नगर के गौरव दिवस के तहत आज आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम, रोशनी से जगमगायेगा शहर, कल आयोजित होगा कवि सम्मेलन

 

आगर-मालवा, निप्र। बाबा बैजनाथ की पावन नगरी आगर-मालवा का गौरव दिवस आज फाल्गुन माह की चतुर्थी तिथि को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा। तीन दिवसीय आयोजन के तहत ८ फरवरी को विभिन्न आयोजन संपन्न हुए जबकि आज आगर नगर की शान बडे तालाब पर दीपोत्सव एवं रंगारंग आतिशबाजी की जायेगी। कल १० फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवनकुमार फूलफकीर, पार्षद शमीउल्ला कुरैशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा बैजनाथ की नगरी लाल माटी आगर के लिए यह गौरव का पल है। पहली बार नगर का गौरव दिवस (सिटी डे) मनाया जा रहा है। फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्थी इस हेतु निर्धारित की गई थी। यह पहला अवसर है जब भव्य पैमाने पर नगर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। श्री फूलफकीर ने बताया कि गत वर्ष यह आयोजन नहीं हो सका था। इस बार इस आयोजन को प्रत्येक नगरवासी तक पहुंचाने का हम प्रयास कर रहे है। शहर का हर बाशिंदा अपने नगर के गौरव दिवस से जुडे और सहभागिता करें। तीन दिवसीय नगर गौरव दिवस के तारतम्य में बुधवार ८ फरवरी को आगर का गौरव विषय पर निबंध प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई। नवीन नगर पालिका प्रांगण बस स्टेंड पर रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आज प्रेसीडेंट कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आगर नगर की शान कहे जाने वाले बडा तालाब पर दीपोत्सव किया जायेगा। आकर्षक रंगारंग आतिशबाजी होगी। नगर परिषद आगर ने प्रत्येक शहरवासी से अपील की है कि गुरूवार को सायं ६.३० बजे सभी नागरिक अपने-अपने भवन, प्रतिष्ठान, कार्यालय व निवासों पर रोशनी अवश्य करें। अस्थाई ठेले व गुमटी व्यवसायी भी कम से कम ५ दीपक अवश्य लगाये। नगर परिषद दीपक का वितरण भी इस हेतु करेगी। कल १० फरवरी को नगर के सम्मानित साहित्यकारों का सम्मान किया जायेगा। वहीं रात्रि ८ बजे माधवगंज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कवि सम्मेलन में हास्य रस के कवि अरूण जेमीनी दिल्ली, गीतकार श्रीमती सरिता शर्मा दिल्ली, वीर रस के विनीत चौहान अलवर, गीत गजलकार मुमताज नसीम अलीगढ, सबरस के कवि सुदीप भोला दिल्ली, गीतकार अमन अक्षर इंदौर, हास्य कवि दिनेश देशी घी बेरछा, सूत्रधार गोविंद राठी अकोदिया, गीतकार एवं संयोजक पंकज पलाश शाजापुर, गजलकार प्रिया खुशबू आगर मंच से काव्य पाठ करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवनकुमार फूलफकीर सहित परिषद के समस्त पार्षदगणों ने नगरवासियों से गौरव दिवस के सभी कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया