खेत पर गए थे फसल काटने:पत्नी की मौत:पति घायल:हत्या के मामले में तहकीकात जारी

 

 आगर मालवा- खेत पर फसल काटते समय पति पत्नी आपस मे भीड़ लिए। विवाद इतना गहराया की गुस्साए पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दिया पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
 
बड़ागांव पुलिस के अनुसार शनिवार को कुशलपुरा इलाके में एक दंपती अपने खेत पर मसूर की फसल कटाई के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो कुछ ही देर में विवाद में बदल गई। उनके बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई।महिला की मौत होने की सूचना मिलने पर बड़ागांव चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार ने बताया कि मृतका का नाम बबीता बाई (32) है।उस पर उसके पति त्रिलोक पिता छगनलाल पाटीदार (35) निवासी ग्राम कुशलपुरा ने दराते से हमला किया था। खेत पर फसल काटने के दौरान उनके बीच विवाद हुवा था  मारपीट में बबीता को गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। उसके पति को भी घायल है,जिसे जिला अस्पताल आगर  भेजा गया है। मामले की जाँच जारी है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया