सनसनीखेज वारदात:पति ने पहले पत्नी को पिट-पिट कर मार डाला फिर अंतिम संस्कार कर दिया

 आगर मालवा- जिले में एक  सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस पति को गिरफ्तार कर तहकीकात शुरू कर दी है।मौत के कितने समय बाद अंतिम संस्कार किया गया। वह मेरी भी थी या नहीं?जैसे यक्ष प्रश्न पुलिस के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है। मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित कर जांच हेतु भेजे जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की बिंदुवार जानकारी सामने आ सके।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगर जिले की नलखेड़ा तहसील के ग्राम धरोला में सीमा 36 वर्ष के साथ विवाद के बाद उसके पति ने मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला की मौत होना बताया जा रहा है। मौत के बाद पति ने  सबुत मिटाने के लिए  खेत में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।  ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुची। घटना स्थल पर महिला का शव जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य इक्कठे किए गए है पति मोहन भिलाला को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की जा रही है।एसपी राकेश कुमार सगर के अनुसार  डीएनए समेत साइंटिफिक जांच कराई जाएगी। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी खेत में दोनों में विवाद हुआ, इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट की।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया