डिटर्जेन्ट पाइडर की थेलियों में भरा हुवा था 375 किलो डोडा चूरा

 

आगर मालवा-पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज अनिल कुमार कुशवाह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह आगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों के विरुध्द  कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली हरिश जेजुरकर को निर्देशित किया गया था।
3 फरवरी 2022 को विश्वसनीय  मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक PB 02DF2930 जिसके अंदर डिटर्जेन्ट पावडर भरा हुआ है। डिटर्जेन्ट पावडर के बीच में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा भरकर आगर से पंजाब विक्रय करने के लिये जाने वाले है। यदि ट्रक को नाका बंदी कर  पकड़ा जाये तो उसके अन्दर से मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद हो सकता है।

 उक्त सूचना पर थाने से नाका बंदी हेतु आगर सुसनेर रोड के ग्राम महुडिया जोड पहुचे। तभी आगर तरफ से ट्रक क्रमांक PB 02DF2930 आता दिखा। ट्रक के अन्दर डिटर्जेन्ट पाइडर की थेलियों में डोडा चूरा भरा हुवा था।पुलिस ने केवल जीत सिंह पिता कुलविंदर सिंह प्रजापत निवासी छज्जल वाडी खिलचियन जिला अमृतसर पंजाब व वीरेन्दरसिंह शेरगिल पिता लखविंदरसिंह शेरगिल निवासी ग्राम सुल्तान सिंह जिला अमृतसर को गिरफ्तार कर   375 किलोग्राम डोडा चुरा कीमती 7,50,000 जप्त किया है। हैवी ट्रक क्रमांक PB 02DF2930 कीमती 30,00,000 भी जप्त किया गया है।उक्त घटना का खुलासा करने में निरीक्षक हरीश जेजुरकर, उनि चंदरसिंह खजूरिया, प्रआर महेश पाटीदार,  प्रकाश मालवीय,संदीप ठाकुर,मनीष सखवार, आर वीरेन्द्र पाचाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।टीम को पुरुष्कृत किया जावेगा।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया