श्रीकृष्ण रतन एकेडमी के 3 शिक्षकों ने इंदौर में आयोजित प्री-प्राइमरी वर्कशॉप में लिया भाग

 


मैकमिलन एजुकेशन की ओर से इंदौर में आयोजित प्री-प्राइमरी वर्कशॉप में आगर के श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल के परिधि दुबे, कल्पना गवली एवं कुंदन पटेल ने भाग लिया।


उक्त वर्कशॉप में ट्रेनर एवं मुख्य वक्ता के रूप में इंटीग्रेटेड प्री-स्कूल टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी की डायरेक्टर सोनल रवि एंड्रयू थीं। वर्कशॉप बच्चों की नींव कौशल और प्रारंभिक शिक्षा कौशल पर आधारित थी। जिसमें बचपन से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के गुर सिखाए गए।


वर्कशॉप में भाग लेने वाले इन सभी शिक्षकों ने बताया कि इस वर्कशॉप में हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सी नई-नई तकनीकें सीखने को मिली। जो कि निश्चित रूप से हमें बच्चों को और अधिक बेहतर तरीके से पढ़ाने एवं उनके  विकास के लिए कारगर सिद्ध होंगी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया