इंटरनेशनल एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस थाईलैंड में गोल्ड मेडल से चमका मध्यप्रदेश का सितारा

 

आगर मालवा- मध्यप्रदेश के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है। यहां के ज्योतिषाचार्य ने थाईलैंड में सफलता का परचम लहरा दिया है।पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ तहसील के     ग्राम भैसाना निवासी प.दिनेश शर्मा ने गोल्ड मेडल सहित आधा दर्जन से ज्यादा मेडल अपने नाम कर लिए। प.शर्मा इस वक्त प्रदेश की व्यवसायीक राजधानी इंदौर में निवासरत होकर पूरे प्रदेश ही नही अपितु विदेशो में भी सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा लहरा रहे है।





अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ तथा राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा थाईलैंड में 28अक्टूबर से 1 नवंबर तक अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भैसाना वाले पं. मनोहर लाल शास्त्री के पुत्र पं. दिनेश शास्त्री को महर्षि पाराशर विश्व विद्यापीठ द्वारा "गोल्ड मेडल",अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ द्वारा इंटरनेशनल एस्ट्रो आइकॉन अवार्ड- 2022 एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरोहित गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में अन्तर्राष्ट्रीय सनातन धर्म परिषद न्यास के द्वारा शास्त्री  को आजीवन सदस्यता प्रदान की गयी। इस अवसर पर जीवन वैभव समूह एवं जीवन विकास सेवा समिति के द्वारा बैंकॉक में पं. दिनेश शास्त्री को "ज्योतिष महर्षि सम्मान" से सम्मानित किया गया। ये हमारे लिये गौरव की बात है कि शास्त्री ने देश - विदेश में सनातन धर्म, संस्कृति और ज्योतिष का प्रचार प्रसार किया और उसका महत्व बताया। पं. दिनेश शास्त्री ने बताया की ये सब माता-पिता के आशीर्वाद और गायत्री माता की कृपा से सम्भव हुआ है। शास्त्री  ने आर.जे.आर.ए.एस. के अध्यक्ष  पंकज त्रिवेदी जी का हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट किया। प.शास्त्री को इष्ट मित्रों, परिवार जनों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की है।



Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया