जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

 आगर मालवा- जंगल में खून से सना हुआ शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ईनाम के नाम की घोषणा की है। 



मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता मोहनलाल गिरी उम्र 45 वर्ष निवासी सोयत खुर्द सोमवार को बकरी चराने के लिए जंगल गया हुआ था। रात को वह घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर गोपाल की खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह उसका शव खून से लथपथ अवस्था में छोटी सोयत के जंगल में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल के नजदीक से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर भी घटना स्थल पहुंचे और मौकामुवायना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोयत प्रतिनिधि दीपक जाटव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार के ईनाम की घोषणा की है।



Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया