समाजसेवी पंडित काका श्री का आकस्मिक निधन

 



इंदौर - गुरुवार को शहर में काका श्री के नाम से विख्यात समाजसेवी पंडित बालकृष्ण जी शर्मा का निधन हो गया विगत कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे ज्ञात हो कि आप प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भारत भूषण शर्मा जी के काका होने के चलते शहर भर में काका श्री के नाम से पहचाने जा सके अपनी ज्योतिष विद्या एवं उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के कारण शहर का एक बड़ा तबका काका श्री के प्रति आदर व सम्मान का भाव रखता है गुरुवार को मुक्तिधाम पर पुत्र पवन शर्मा ने काका श्री को मुखाग्नि दी इस अवसर पर अंतिम विदाई देने के लिए शहर भर से भारी जन सैलाब उमड़ा जिसमें अनेकों समाजसेवियों विप्र बंधुओं एवं राजनेताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला व श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया