रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

 



आगर मालवा- रविवार से लापता युवक का शव मंगलवार को भ्याना मार्ग से बरामद किया गया है।मामले में सोमवार को गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटपूरा निवासी निवासी जितेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह ठाकुर 42 वर्ष का शव मंगलवार सुबह भ्याना मार्ग पर नाले के समीप से बरामद किया गया है। कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी लावारिस अवस्था मे मिली है।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

ज्ञात रहे कि युवक की गुमशुदगी सोमवार को कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी।युवक रविवार से लापता था।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया