नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया
आगर मालवा-नवागत कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा आज बुधवार को आगर मालवा कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर श्री वानखेड़े को पूर्व से पदस्थ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करवाया गया।
शब्द संचार साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 6 अक्टूबर 2011 को बाबा बैजनाथ की पावन नगरी से शुरू हुवा है। लाल माटी आगर की धरा से यह समाचार पत्र अखबारों के महासमुंद्र में भी संघर्ष करते हुवे सुरज को दीपक की रोशनी दिखाने का दुस्साहस अपने पाठकों के दम पर कर रहा है। पाठको का आशीर्वाद व स्नेह बना रहे। आपके सहयोग से ही आगर जिले का यह दीपक प्रज्वलित होता रहेगा।
आगर मालवा-नवागत कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा आज बुधवार को आगर मालवा कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर श्री वानखेड़े को पूर्व से पदस्थ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करवाया गया।