ब्राह्मण समाज के अन्नकूट में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन
आगर मालवा - 30-11-2022 ब्राह्मण समाज सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर व छावनी के मध्य स्थित नृसिंह मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आज बुधवार को किया गया। न्यास के महेश शर्मा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत दोपहर बारह बजे मंदिर के पुजारी लेखांत तिवारी ने नृसिंह भगवान की महाआरती और प्रार्थना कर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। अन्नकूट उत्सव में लगभग 1500 से अधिक समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट के इस आयोजन में न्यास के अध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा गुरू , संरक्षक राधारमण पण्ड्या , उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा , महेश शर्मा , सचिव रमेशचन्द्र शर्मा , सहसचिव गिरिराज पण्ड्या , कोषाध्यक्ष पंकज पाण्डेय , उपकोषाध्यक्ष गिरिराज पण्ड्या , पंकज शर्मा , गोविन्द गुरू , रामकिशन शर्मा , आशीष शर्मा , विष्णुप्रसाद शर्मा , डॉ.नलिनीकांत शर्मा , पंकज शर्मा , मुरारीलाल शर्मा , लोकेश शर्मा , मनीष शर्मा , मात...