Posts

Showing posts from October, 2022

कंपटीशन ऑन एंटरप्रेन्योरशिप:हाथ से निर्मित सामग्री को निहारने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग

Image
  आगर मालवा-कंपटीशन ऑन एंटरप्रेन्योरशिप नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप डे एवं वुमंस एंटरप्रेन्योरशिप डे के अवसर पर महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के द्वारा महात्मा गांधी नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप मंथ मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आगर युवाम शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था के संस्थान तोमर कंप्यूटर्स पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे हैंड पेपर क्राफ्ट/ काऊ डंग/ बेंगल/ मड दिए/ कैंडल मेकिंग/ स्वीट रेसिपी /होम क्लीनिंग एंड दिवाली डेकोर सर्विस आदि आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार 19 अक्टूबर 2022 को निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के प्रत्येक सामग्री के लिए प्रदर्शकों ने अंक दिये। इन अंको की गणना के बाद सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले को प्रथम, व अन्य केटेगिरी के उपहार दिए जाएंगे।यह जानकारी संस्थान डायरेक्टर  महेंद्र सिंह तोमर ने बताया गया कि विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर विभिन्न प्रकार की उपयोगी सामान बनाया गया है। स्टॉल लगाकर उनका विक्रय किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा सके। संस्था के  शंभू सिंह राजपूत एवं  श्वेता सक्से...

29 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गरोठ में फिर छिड़ी बेशकीमती कविताओं की तान

Image
  गरोठ, 14 अक्टूबर, 2022: 'कविता..', नाम मात्र ही कर्ण पटल पर पड़ जाने से कला प्रेमियों का रोम-रोम खिल उठता है। ऐसे में यदि प्रत्यक्ष रूप से कतार में एक के बाद एक कई कविताएँ सुनने को मिल जाएँ, तो इसे सोने पर सुहागा कहना गलत नहीं होगा। कविताओं की अनूठी तानों की सौगात मध्यप्रदेश के गरोठ में पोरवाल नवयुवक मण्डल एवं गरोठ युवा मंच द्वारा देखने को मिली, जिसके तत्वाधान में 14 अक्टूबर को 30वाँ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पंकज सेठिया, अध्यक्ष; संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष; लक्ष्मीनारायण मांदलिया, सचिव तथा जगदीश अग्रवाल, संयोजक के रूप में उपस्थित रहे।  हास्य कवि और मंच संचालक श्री संदीप शर्मा, धार के नेतृत्व में देश के विभिन्न कवियों ने खूब तान छेड़ी और कविता प्रेमियों का दिल जीत लिया। इन होनहार कवियों में श्री सुरेश अलबेला, लॉफ्टर शो विजेता, मुम्बई- हास्य सम्राट; श्री शंभू शिखर, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि, मधुबनी; गौरी मिश्रा, श्रृंगार, नैनीताल, उत्तराखण्ड; श्री राम भदावर, ओजस्वी कवि, इटावा (उ.प्र.); श्री अजय अंजाम, वीर रस, औरेया (उ.प्र.); श्री अमन अक्षर, कवि...

श्रीकृष्ण रतन एकेडमी का सांस्कृतिक कार्यक्रम उन्मुक्त गगन 21 अक्टूबर को आयोजित होगा

  आगर मालवा -श्रीकृष्ण रतन एकेडमी परिवार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "उन्मुक्त गगन" दिनांक 21 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7 बजे से छावनी झंडा चौक पर आयोजित किया जाएगा।गौरतलब है कि कोरोना के चलते गत 2 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था। कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था प्राचार्य विकास दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को एक सार्वजनिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाता है। जिसमें बच्चों के द्वारा एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।उक्त प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जाती है।

विशेष सफाई अभियान से स्वच्छ हो रहा है आगर:वर्ष 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण में आगर को नंबर वन बनाने का लक्ष्य-नपाध्यक्ष पटेल

Image
  आगर-मालवा, निप्र। आगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम को 50 दिन से ज्यादा का समय पूरा हो चुका है। खुद नगर पालिका अध्यक्ष साढे 6 बजे से नगर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर साफ-सफाई करवा रहे है। व्यापारियों व नगरवासियों द्वारा यहाँ-वहाँ कचरा फेंकने की आदत को बदलने की अपील भी अब रंग दिखाने लगी है। कचरा गाडियों में ही कचरा फेंकने की सार्थक पहल के मद्देनजर व्यस्तम चौराहों पर दिखने वाला कूडा गायब होने लगा है। सफाई महाभियान के दौरान अध्यक्ष सीधे वार्डवासियों से रूबरू भी होते है। वहां की समस्याओं के निराकरण भी तत्काल किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।  नगर पालिका अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होते ही निलेश जैन पटेल ने शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में मुहिम छेड रखी है। यह अभियान ५० दिन पूरे कर चुका है। नगर पालिका की पूरी स्वच्छता टीम अल सुबह से अलग-अलग स्थानों पर सफाई के लिए निकल पडती है। पहली शिफ्ट में सुबह ६.३० से लगभग ११ बजे तक और दूसरी शिफ्ट में १.३० बजे से शाम ५ बजे तक साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।...

अहमदाबाद में 15 अक्टूबर से ‘प्रवासी गुजराती पर्व 2022’ का होगा आगाज, शामिल होंगी बड़ी हस्तियां

Image
  गुजराती उद्यम और गौरव का जश्न मनाने के लिए TV9 नेटवर्क और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका (AIANA), गुजरात के अहमदाबाद में तीन दिवसीय ‘प्रवासी गुजराती पर्व- 2022’ का आगाज करने जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के साथ 20 से ज्यादा देशों की हस्तियां हिस्सा लेंगी. ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ 15 अक्टूबर यानि शनिवार को अहमदाबाद में शुरू होगा. यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक चलेगा.  ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ में 20 से ज्यादा देशों और भारत के 18 राज्यों के करीब 2,500 गुजराती शामिल होंगे. चार उद्देश्यों को लेकर ये ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ मनाया जा रहा है. पहला- कनेक्ट, दूसरा- कम्युनिकेशन, तीसरा- कंट्रीब्यूट, चौथा- सेलिब्रेट.      • कनेक्ट- ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ में कनेक्ट का उद्देश्य यह है कि व्यापार में सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों के जुड़ने के लिए यह एक बेहतरीन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है.     • कम्युनिकेशन- एक छत के नीचे विभिन्न समुदायों और संगठनों के प्रभावशाली लोग, जो इस ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ के माध्यम से आपस में संवाद करेंगे. साथ ...

भरोसेमंद वर्कशॉप्स, मैकेनिक्स और स्पेयर पार्ट रिटेलर्स को मोटरसाइकिल और गिफ्ट वितरित किए

Image
गुरुग्राम, 11 अक्टूबर 2022: भारत के नंबर 1 कार स्पेयर पार्ट्स ब्रांड, गोमैकेनिक स्पेयर्स (GoMechanic Spares) ने शनिवार शाम हरियाणा के गुरुग्राम में मैकेनिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।यह कार्यक्रम गुरुग्राम में गोमैकेनिक के ऑथोराइज़्ड स्पेयर पार्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर, सम्राट मोटर्स के सहयोग से आयोजित किया गया । जनरल कार ऑटोमोबाइल्स, गुरुग्राम, हरियाणा के ज्यूअल हक को गोमैकेनिक जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स के शीर्ष खरीदार होने के नाते बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से पुरस्कृत किया गया। सम्राट मोटर्स के मालिक श्री वरुण नागपाल और तरुण नागपाल द्वारा अन्य भरोसेमंद ग्राहकों को बैकपैक्स सहित कई उपहार भी वितरित किए गए।। इस कार्यक्रम में शहर भर के 150 से अधिक मैकेनिक, वर्कशॉप मालिक और खुदरा विक्रेता शामिल हुए, जो समारोह को देखने आए थे। नितिन राणा, को-फाउंडर, गोमैकेनिक ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहा, "हम अपने भरोसेमंद ग्राहकों के प्रयासों को सम्मानित और पुरस्कृत करने को लेकर बेहद गर्वित हैं। यह आयोजन मुख्य रूप से उन सर्वश्रेष्ठ वर्कशॉप्स, रिटेलर्स और मैकेनिक्स की सराहना करने पर केंद्रित है, ...

बैंकिंग और फाइनैंस में आईआईटी मद्रास प्रवर्तक फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट कोर्स में नामांकन शुरू

Image
चेन्नई 11 अक्टूबर 2022 आईआईटी मद्रास प्रवर्तक फाउंडेशन जो आईआईटी मद्रास का टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है अब बैंकिंग और फाइनैंस में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस इंडस्ट्री के लिए आवश्यक उच्च स्तरीय कौशल विकास कोर्स करने का अवसर दे रहा है। ये कोर्स आईआईटी मद्रास की खास पहल डिजिटल स्किल्स अकादमी के सहयोग से शुरू किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण में चेन्नई की एक प्रमुख फाइनैंस सेक्टर सर्टिफाइड ट्रेनर इनफैक्टप्रो की अहम् भागीदारी होगी। इनफैक्टप्रो कौशल विकास मंत्रालय के बैंकिंग और वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र कौशल परिषद का एक प्रशिक्षण भागीदार है। भारत में बड़ी संख्या में विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक हैं। हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार अलग-अलग बैंक में नियुक्ति की परीक्षाएं देते हैं, जिसमें केवल 5 प्रतिशत ही पूरी तरह सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के सामने आज फाइनैंस और बैंकिंग में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वे उच्च स्तरीय कौशल के साथ तैयार हों। आज टियर 2 और टियर 3 शहरों में बैंकिंग और फाइनैंस सेवाओं की मांग बढ़ रही है। इसलिए इ...

ग्लेनमार्क भारत की पहली कंपनी है, जिसने थायाझोलीडीनडायोन लोबेग्लिटाज़ोन (0.5 मिलीग्राम) लॉन्च किया :इस डायबिटीज़-रोधी दवा की मार्केटिंग एलओबीजी (LOBG) ब्रांड नाम से की जाएगी

Image
 अक्टूबर, 2022: प्रमुख इनोवेशन ड्रिवन ग्लोबल फार्मास्युटिकल कंपनी, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क), वयस्कों में टाइप 2 डायबिटीज़ के इलाज के लिए भारत में थायाझोलीडीनडायोन लोबेग्लिटाज़ोन (लोबेग्लिटाज़ोन) लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई है। इस दवा की मार्केटिंग एलओबीजी ब्रांड नाम के अंतर्गत की जाएगी। इस दवा में लोबेग्लिटाज़ोन (0.5 मिलीग्राम) होता है और वयस्क डायबिटीज़ रोगियों में ग्लाइसेमिक नियंत्रण में सुधार के लिए, प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर, दिन में एक बार लिया जाता है। भारतीयों में इंसुलिन-प्रतिरोध काफी अधिक है, इसलिए एलओबीजी अनियंत्रित टाइप 2 डायबिटीज़ के प्रबंधन के लिए इंसुलिन-प्रतिरोधी डायबिटीज़ रोगियों के लिए एक आकर्षक उपचार विकल्प है। ग्लेनमार्क को भारतीय ड्रग रेग्युलेटर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से लोबेग्लिटाज़ोन के निर्माण और मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिली थी, जो कि 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्क टाइप 2 डायबिटीज़ रोगियों पर किए गए रैंडम, डबल-ब्लाइंड चरण 3 क्लिनिकल ट्रायल पर आधारित है। इस ट्रायल में लोबेग्लिटाज़ोन को तेज़ी से और बेहतर ग्लाइसेमिक नियंत्रण क...

विशेष लेख:अदभुत, अविस्मरणीय, अद्वितीय और अलौकिक है करुणाधाम

Image
•  स्वाति रायकवार नंदिनी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल । भागती-दौड़ती जिंदगी में भागते-दौड़ते लोग। व्यस्तताओं और तनाव भरे जीवन में शांति की तलाश के लिये एक मात्र स्थान करुणाधाम आश्रम। नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम में स्थापित माता महालक्ष्मी के सौम्य स्वरूप के दर्शन से जो शांति मिलती है, उसका अनुभव माँ के दर्शन के बाद ही कर सकते हैं। आश्रम परिसर का मनोहारी दृश्य और वहाँ की सकारात्मक ऊर्जा से व्यथित मन शांत होता है, यही मन चाहता है। मन को यहाँ जो शांति मिलती है, वह जैसे उसी की तलाश कर रहा हो। आश्रम परिसर में मिलती है मन की शांति पीठाधीश्वर गुरूदेव श्री सुदेश जी शाण्डिल्य महाराज के मार्गदर्शन में बना अत्याधुनिक करुणाधाम आश्रम हर समुदाय के लोगों की श्रद्धा और भक्ति का केन्द्र बना हुआ है। आश्रम में 14 हजार वर्गफीट तक बने श्रीयंत्र की तर्ज पर आधारित मंदिर में माँ महालक्ष्मी साक्षात विद्यमान हैं। भोपाल शहर में माँ महालक्ष्मी का इसे केवल एक ही स्थान कहने पर भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। परिसर में गौरी पुत्र श्री गणेश और रामप्रिय हनुमान जी के साथ शीतला माता भी विराजमान हैं। आश्रम में 25 जुलाई, 20...

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

Image
  बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं को बांटे जाएंगे सैनिटरी पैड्स, उन्हें माहवारी के दौरान हाइजीन के बारे में बनाया जाएगा जागरुक बिहार, अक्टूबर, 2022: भारतीय महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान अच्छे स्वास्थ्य के वादे को जारी रखते हुए सूद हेल्थकेयर के स्वदेशी ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने राज्य के 100 स्कूलों को अडॉप्ट करने की घोषणा की है, कंपनी अगले छह महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराएगी। छात्राओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराने के अलावा ब्राण्ड स्कूलों में मैंस्ट्रुअल हाइजीन पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा, इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को माहवारी के दौरान हाइजीन एवं स्वच्छता की अच्छी आदतों को अपनाने के लिए जागरुक बनाया जाएगा।  ब्राण्ड परी पिछले 3 सालों से बिहार के विभिन्न शहरों जैसे पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, आरा एवं दूर-दराज के अन्य इलाकों में सैनिटरी पैड्स के वितरण में सक्रिय रहा है और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरुक बनाता रहा है।  इस मौके पर श्रुति कपू...

खरसिया की सरज़मीं पर उतरे कला के सितारे; कवि सम्मेलन में दिखे कविताओं के अनोखे रंग

Image
खरसिया,  अक्टूबर, 2022: श्रोताओं के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाली कविताओं का जब भी नाम आता है, इनकी मधुर तानों की एक तरंग-सी मन में दौड़ जाया करती है। वहीं जब कवियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से उनकी रचनाएँ सुनने का मौका मिले, तो यह सोने पर सुहागे से कुछ कम नहीं है। कुछ ऐसी ही खुशी खरसिया के कला प्रेमियों के चेहरों पर देखने को मिली, जब विजयादशमी महोत्सव समिति, खरसिया द्वारा रामराज्य गद्दी के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य कवि और मंच संचालक श्री संदीप शर्मा, धार के नेतृत्व में देश के विभिन्न कवियों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बेशुमार कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। आमंत्रित कविगणों में श्री जगदीश सोलंकी, कोटा; श्री हिमांशु बवंडर, मुंबई (फाइनलिस्ट, लाफ्टर चैंपियन); पद्मिनी शर्मा, दिल्ली (श्रृंगार की बेमिसाल कवित्री); श्री राहुल शर्मा, उज्जैन (ओज का अनूठा हस्ताक्षर); श्री पार्थ नवीन, प्रतापगढ़ (हास्य पैरोड़ीकार) और श्री कृष्णा भारती (छत्तीसगढ़ी हास्य धमाका) ने कवि सम्मेलन की खूब शोभा बढ़ाई।  खरसिया में कला प्रेमियों की बेशकीमती प्रतिक्रिय...

बड़वाह में वाह-वाह के शोर के साथ हुआ विराट कवि सम्मलेन का आयोजन

Image
बड़वाह, अक्टूबर, 2022: देश को अपनी बेशकीमती कला की सौगात देने वाले मशहूर हास्य कवि व अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के संचालक, संदीप शर्मा द्वारा 3 अक्टूबर, 2022 सोमवार को बड़वाह में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने कवियों ने हाजिरी लगाई और अपनी कला के माध्यम से बेशकीमती कविताओं की तान छेड़ी। इन कवियों में मुख्य रूप से श्री प्रताप फौजदार, आगरा; श्री सुदीप भोला, दिल्ली; श्वेता सिंह, वडोदरा, गुजरात और श्री नागेंद्र राजगढ, राजस्थान मौजूद रहे, और एक से बढ़कर एक कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। विराट कवि सम्मेलन का आयोजन श्री कंवर कॉलोनी उत्सव समिति, बड़वाह द्वारा किया गया।  धार से ताल्लुक रखने वाले कवि और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संचालक, संदीप शर्मा ने अपनी कविताओं में हास्य रस का बघार लगाकर सम्मेलन में जान डाल दी। बड़वाह में हुए इस विराट कवि सम्मलेन के बारे में कवि कहते हैं, "प्रभु श्री ओंकारेश्वर की धरती के इतने समीप कवि सम्मलेन का संचालन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह बाबा के दरबार में हाजिरी लगान...

अजय देवगन कहते हैं, “रनवे 34 मेरे लिए एक पैशन प्रोजेक्ट है

Image
*रनवे 34 के बारे में बताएं?* मैं फिल्मों के सेट पर बड़ा हुआ हूं, जहां मैंने असिस्ट करने से लेकर कैमरा संभालने तक, एडिटिंग से लेकर सेट पर छोटे-छोटे काम करने तक, सब किया है। इन अनुभवों ने ही मुझे आज इस तरह का कलाकार बनाया है। एक एक्टर के रूप में, मुझे हमेशा चुनौतियां पसंद हैं। कुछ नया आजमाने में मेरी बड़ी दिलचस्पी है। यह जॉनर, जो कि एक एविएशन ड्रामा है, देश में बिल्कुल नया है। यह एक ऐसा जॉनर है, जिसमें मुझे वाकई मजा आता है। इस स्क्रिप्ट में काफी ड्रामा, थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस है। दर्शकों को हमारे साथ होने वाली स्थितियों का अनुभव कराने के लिए एयरक्राफ्ट, से लेकर कलाकार और माहौल ‌तक, सभी चीजें वास्तविक रखना जरूरी था। मुझे लगता है कि इसकी वास्तविकता दर्शकों को उसी पल आकर्षित कर लेगी, जब वे अपनी स्क्रीन पर नजरें जमाएंगे। मुझे लगता है कि रनवे 34 एक ऐसी फिल्म है, जिसे ज़ी सिनेमा के दर्शक पसंद करेंगे। • *क्या स्क्रिप्ट चुनने के मामले में आप कोई खास प्रक्रिया अपनाते हैं?* आमतौर पर यह ज़ेहनी ख्याल होता है, लेकिन वक्त और अनुभव के साथ यह ख्याल बड़ा स्वाभाविक हो जाता है, जहां आप अपने दिमाग में संभा...