Posts

Showing posts from August, 2022

अवादा ग्रुप ने 40,000 करोड़ रुपए के ग्रीन अमोनिया संयंत्र के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Image
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2022- भारत के ‘2070 नेट-जीरो’ लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के अग्रणी इंटीग्रेटेड एनर्जी एंटरप्राइज अवादा ग्रुप ने हाल ही में  राजस्थान सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन राजस्थान में कोटा में ग्रीन अमोनिया फेसिलिटी और अक्षय ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित करने के संबंध में है। नई दिल्ली में आयोजित इनवेस्टमेंट राजस्थान शिखर सम्मेलन के लिए निवेश प्रोत्साहन रणनीति के हिस्से के रूप में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में 40,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव किया गया है। इस कदम से लगभग 3,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर और 10,500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार हासिल होगा। इस समझौते को देश के ग्रीन फ्यूचर के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए अवादा ग्रुप के चेयरमैन श्री विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाना देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और इस तरह नेट-जीरो से संबंधित लक्ष्यों की ओर मार्ग प्रशस्त करेगा। अवादा में हम देश को आत्मनिर्भर बनान...

भारती एक्सा ने लाइफ इंश्योरेंस बिक्री में पीजी पोग्राम की पेशकश के लिए ग्रेट लर्निंग के साथ की साझेदारी

Image
      मुंबई: 24 अगस्त, 2022: भारती एक्‍सा लाइफ, भारत के अग्रणी कारोबारी समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्‍सा के बीच संयुक्‍त उपक्रम, ने आज ग्रेट लर्निंग के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। ग्रेट लर्निंग प्रोफेशनल लर्निंग और उच्च शिक्षा के लिए काम करने वाली एक अग्रणी वैश्विक एडटेक कंपनी है। इस साझेदारी का मकसद पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन लाइफ इंश्योरेंस सेल्स पाठयक्रम को तैयार करना और उसे वितरित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते डोमेन में से एक यानी जीवन बीमा में कॅरियर शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है और पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किए जाने पर भारती एक्सा लाइफ के साथ फुल टाइम नौकरी की पेशकश करना है।   8 महीने लंबे कार्यक्रम में उद्योग के विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ 2 महीने की मिश्रित, वर्चुअल और सेल्फ-पेस्‍ड लर्निंग शामिल है। इसके बाद प्रोबेशन के साथ छह महीने के लिए रोजगार दिया जाएगा। भारती एक्सा लाइफ कार्यक्रम की शुरुआत में चयनित उम्मीदवा...

ऑनक्वेस्ट ने इंदौर में अपनी अत्याधुनिक लैब का शुभारंभ कर मध्य प्रदेश में अपने संचालन को दी गति

Image
  इंदौर, 2022: भारत के प्रमुख सुपर स्पेशलाइज़्ड लैबोरेटरी नेटवर्क में से एक ऑनक्वेस्ट लैबोरेटरीज़ लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में अपने संचालन को बढ़ाने के लिए मोरस्टेप पैथलैब्स के साथ साझेदारी की है। इसी दिशा में इंदौर, भोपाल और छिंदवाड़ा में तीन अत्याधुनिक लैब खोली गई हैं।  दक्षिण-पूर्व एशिया में कैंसर के निदान और अन्य विशेष परीक्षण के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित करने के बाद, ऑनक्वेस्ट लैबोरेटरीज़ अब मध्य प्रदेश में चिकित्सकों और अस्पतालों की उन्नत परीक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगी।  1000 वर्ग फुट में फैला उत्कृष्ट रूप से निर्मित डायग्नोस्टिक लैब सभी आधुनिक और प्रमाणित उपकरणों के साथ अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए प्रतिबद्ध है ताकि टेस्टिंग के सटीक, सूक्ष्म और त्वरित परिणामों के माध्यम से बड़ी संख्या में रोगियों को लाभान्वित किया जा सके। इसकी सेवाओं में न केवल साधारण नियमित परीक्षण शामिल होंगे, बल्कि परीक्षणों की विशिष्ट एवं अति-विशिष्ट श्रेणियों की एक श्रृंखला और अत्यधिक उन्नत जीनोम परीक्षण भी शामिल होंगे। लैब के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय श्...

सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में अपना एक्सक्लूसिव “माय होम” स्टोर लॉन्च किया

Image
सेंट-गोबेन लाइट और निर्माण के स्‍थायी समाधान बनाने में दुनिया की प्रमुख कंपनी है जिसका फोकस अपने उद्देश्य “दुनिया को रहने के लिए बेहतर घर” बनाने पर केंद्रित है। भारत में 1.35 अरब लोग रहते हैं और यहां शहरीकरण की मौजूदा दर 32 फीसदी है। आने वाले सालों में हमें लाखों घरों की जरूरत होगी। महामारी ने घरों को हमारे अस्तित्व का केंद्र बना दिया है, क्योंकि हम घरों से काम कर रहे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। घरों के लिए तरह-तरह के समाधानों की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, सेंट-गोबेन ने कई नए-नए सॉल्यूशंस विकसित किए हैं। इसमें शावर क्यूबिकल्स, खिड़कियां, किचन के शटर्स, वार्डरोब शटर्स, एलईडी शीशे, ग्लास राइटिंग बोर्ड, जिप्रोक सीलिंग्स, ड्राईवॉल, टाइलिंग और ग्राउटिंग सॉल्यूशंस, जिप्सम प्लास्टर, सर्टेन टीड रूफिंग शिंगल्स और नोवेलियो वॉल कवरिंग समेत अन्य कई सॉल्यूशंस शामिल हैं। सेंट-गोबेन इन सभी सॉल्यूशंस को माय होम के तहत लेकर आया है, जो कि एक संपूर्ण फिजिटल बिजनेस मॉडल है। माय होम अपने उपभोक्ताओं को डिजाइनिंग से लेकर इंस्‍टॉलेशन तक के समाधानों की पेशकश करता है। बेहतर आर्थिक वृद्धि, बुनियादी ढांचे...

अर्थ ग्रुप के डा अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल

Image
इंदौर, 22 अगस्त 2022: उदयपुर राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डा अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल हो गया है । डॉ अरिंदर सिंह को आज इंदौर में आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया गया जिसके बाद देश विदेश से उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है ।  डा अरविन्दर सिंह प्रथम  ऐसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर है, जिनको मेडिकल साइंस के अलावा  विभिन्न क्षेत्रो में भी  महारत हासिल है जैसे कि मैनेजमेंट, क़ानून, विशेषज्ञ , कोस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि। उनके पास कुल 123 डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट है , जिसमे से  77 ऐकडेमिक व 46 नॉन-एकेडेमिक प्रमुख है।  डा सिंह ने 2009 में आईआईएम टॉप करने वाले भारत के प्रथम डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त किया था। आईआईएम करते हुए ही उनको 2008 में उस वर्ष का सबसे बड़ा 90 लाख का पैकेज स्कॉटलैंड से मिला था पर डा सिंह ने उस पैकेज को ठुकरा कर भारत देश में रहकर कार्य करने का फैसला लिया।  डा सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा निशानेबाज़ी में गोल्ड मैडल, स्कूबा डाइविंग का रिकॉर्ड, बिज़नेस लीडर अवार्ड जैसी ...

पेरिस मोटोकॉर्प ने ला मैसन सिट्रोन दिल्ली शोरूम में 75 नई सी3 कारों की डिलीवरी कर मनाया भारत का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस

Image
  नई दिल्ली, अगस्त, 2022: सिट्रोन इंडिया ने दिल्ली में अपने डीलर पार्टनर, पेरिस मोटोकॉर्प द्वारा बेहद अनूठे तरीके से भारत का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके माध्यम से कंपनी ने ग्राहकों को 75 नई सिट्रोन सी3 कारों की डिलीवरी की। मेगा कस्टमर डिलीवरी इवेंट का आयोजन द अशोक होटल, नई दिल्ली में किया गया। इस दौरान नई सिट्रोन सी3 बुक करने वाले सभी ग्राहकों को सौरभ वत्स, ब्रांड हेड, सिट्रोन इंडिया; हिमांशु अग्रवाल, डीलर प्रिंसिपल और अनिल छतवाल, सीईओ, ला मैसन सिट्रोन, दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से चाबियाँ सौंपी गईं। 20 जुलाई को लॉन्च किए जाने के बाद से ही न्यू सिट्रोन सी3 को इसके 20 डीलरशिप्स पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। नई सिट्रोन सी3 वर्तमान में एक्स-शोरूम, दिल्ली में 5,70,500 रूपए की विशेष प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है। नई सिट्रोन सी3 के वॉरंटी प्रोग्राम के रूप में, सिट्रोन में दो वर्ष या 40,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए स्टैण्डर्ड व्हीकल वॉरंटी, 12 महीने या 10,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर वॉरंटी तथा अधिकतम कम्फर्ट और मोबिलिटी के लिए 24/7 रोडसाइड ...

शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए कल 23 अगस्त का अवकाश घोषित ‌

Image
      आगर मालवा 22 अगस्त 2022 । जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि से विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाहा द्वारा जिले में संचालित समस्त समस्त शासकीय अशासकीय, नवोदय, केंद्रीय, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 23 अगस्त 2022, मंगलवार का अवकाश घोषित किया गया है।

लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक हैस्टैच्यू ऑफ यूनिटी

Image
  गुजरात में वैसे तो पर्यटन के बहुत से केंद्र हैं लेकिन भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक हो गया है। यह स्टैच्यू केवड़िया क्षेत्र में स्थित है। यहां इस मूर्ति की स्थापना से पूरे केवड़िया का भाग्योदय हो गया है क्योंकि यहां इतनी बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं कि आसपास के लोगों को जीवनयापन के लिए बहुत बड़ा सहारा मिल गया है उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल का यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है। यह विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति भी है जिसकी लम्बाई 182 मीटर है। इसके बाद विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति चीन में स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध है, जिसकी आधार के साथ कुल ऊंचाई 153 मीटर बताई जाती है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक की परिकल्पना की थी और 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने ...

सावधान रहें...सतर्क रहें...पुलिस कप्तान ने की नागरिको से अपील

  आगर मालवा 22 अगस्त 2022 जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि निचले इलाको में जलभराव की सूचना होने पर उससे जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। साथ ही पुल पुलिया ऊपर पानी होने पर उसे पार ना करें और साथ ही अपने बच्चों को हिदायत देवे कि जल सरंचना जैसे स्थानों पर अभी पिकनिक मनाने या देखने ना जाए। अतिवृष्टि के दौरान आप सभी सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जिला प्रशासन को अवगत करवाएं।

निचली बस्तियों में जहां जलभराव हो रहा है, वहां के रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें :कलेक्टर श्री शर्मा

    आगर मालवा 22 अगस्त 2022। जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने  जिला सेनानी होमगार्ड, एसडीएम, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं अन्य संबंधित जिला अधिकारियों को वर्चुअल मीटिंग लेकर अलर्ट  रहने के निर्देश दिए।          कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव की संभावना को देखते हुए वहां के रहवासियों एवं पशुओं को  सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए, अधिकारी तत्काल ऐसे क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के नागरिकों को सूचित करते हुए उन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिले के सभी बांध, तालाब पर सतत निगरानी बनाए रखें, इसके लिए मैदानी अमले को जिम्मेदारी दी जाकर, उन्हें बांध, डेम, तालाब में जलभराव की स्थिति की पल-पल की सूचना देने हेतु पाबंद करें। नदी- नालों के पुल- पुलिया एवं रपटो पर बारिश का पानी होने पर कोई भी व्यक्ति उन्हें पार न करें, ऐसी जगह पर कोटवार एवं अन्य ग्रामीण स्तर के अमले की ड्यूटी लगाई जाए। किसी भी स्थिति में कोई जनहानि ए...

जरूरी समाचार: बारिश के कारण आज स्कुलो का रहेगा अवकाश

Image
                                                                 आगर मालवा-जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के कारण एवं जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाहा द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय/नवोदय /केंद्रीय /सीबीएसई बोर्ड/से संबंधित समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों का 22 अगस्त सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

टोरेंट गैस ने पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की

Image
  19 अगस्त 2022 : टोरेंट गैस ने आज सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमत में क्रमशः 5 रुपये प्रति किलोग्राम और 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती करने की घोषणा की। यह मूल्य 17 अगस्त 2022 से सभी भौगोलिक क्षेत्रों में, जहाँ यह मौजूद है, लागू होगा। कीमतों में यह कमी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस के आवंटन में वृद्धि के कारण संभव हुई है। जनवरी से मार्च 22 की तिमाही में सीजीडी सेक्टर की ज़रूरतों में घरेलू गैस का आवंटन औसत खपत का 85% था। लेकिन अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देशों के अंतर्गत सीजीडी सेक्टर के घरेलू पीएनजी और सीएनजी के लिए गैस के आवंटन के लिए इसे बढ़ाकर अप्रैल से जून 22 की तिमाही के औसत खपत का 94% कर दिया गया है। कीमतों में कमी से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी और घरों में घरेलू पीएनजी और वाहन मालिकों द्वारा सीएनजी के प्रयोग को प्रोत्साहन मिलेगा । इस कमी के साथ, घरेलू पीएनजी की संशोधित कीमत निम्लिखित प्रकार से होगी : जयपुर जयपुर रु.47.5 प्रति एससीएम (सभी कर सहित) होगा, जो एलपीजी पर 24% छूट दर्शाता है, और सीएनजी की संशोधित कीमत रु...

नए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के साथ अपने दिमाग को डेली ग्राइंड से मुक्त करें

Image
      रॉयल एनफील्ड ने नया और स्टाइलिश हंटर 350 लॉन्च किया - ये एक पुराने स्कूल और नए जमाने का एक अनूठा मिश्रण है, जो आपको मोटरसाइकिलिंग का एक दैनिक शॉट देने के लिए बनाया गया है। ·         नया हंटर 350 सुपर रिफाइंड जे-सीरीज़ इंजन से टॉर्क के डॉलप्स के साथ, एक सख्त नई ज्यामिति में शुद्ध मोटरसाइकिल के सभी तीव्र स्वादों को एक साथ लाता है । ·         हंटर 350 अपने छोटे व्हीलबेस, 17” मिश्र धातु, हल्के वजन और कॉम्पैक्ट फ्रेम के साथ अच्छी गतिशीलता और बढ़िया हैंडलिंग देने के लिए तैयार है, जो इसे शहर की सड़कों और कुछ सबसे अच्छे पड़ोस में नेविगेट करने के उद्देश्य से बनाया गया है। ·         दो अलग-अलग डिज़ाइन और आठ आकर्षक रंगों में पेश किया गया | INR 1,49,900 (एक्स-शोरूम चेन्नई) और THB MSRP 129900 (वैट - बैंकॉक सहित) से शुरू होने वाली अविश्वसनीय रूप से सुलभ कीमत पर प्रीमियम, स्टाइलिश लुक और फील | भारत भर में बुकिंग आज से शुरू   मिड-साइज़ (250cc-750cc) मोटरसाइकिल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, Royal Enfield ने आज ...

प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री पटेल आगर पहुँचे:बाबा बैजनाथ के दर्शन कर पूजन किया

Image
  आगर मालवा- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज आगर पहुँचे।सर्किट हाउस कलेक्टर अवधेश शर्मा ,पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सीईओ जिला पंचायत CEO डी एस रणदा सहित अधिकारियो एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।   राज्यपाल श्री पटेल ने बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया मुख्य पुरोहित सुरेंद्र शास्त्री ने पूजन संपन्न करवाया। वे पूजन के पश्चात  ग्राम लसूल्डिया गोपाल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासो का अवलोकन करेंगे।

बारिश के चलते कल 17 अगस्त को जिले के स्कूलों का रहेगा अवकाश

Image
  आगर मालवा 16 अगस्त/ जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का पूर्वानुमान होने के कारण एवं जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाह द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय/ नवोदय/ केंद्रीय/ सीबीएससी बोर्ड/ से संबंधित समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों का 17 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।

राठौर समाज ने मनाई वीर दुर्गादास जी महाराज की जयंती

Image
 आगर मालवा-क्षत्रिय राठौर समाज  द्वारा आज  समाज रत्न वीर दुर्गादास जी महाराज की 384 वीं जयंति उत्साह पुर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम समाज अध्यक्ष गुलाब चन्द्र सोलंकी एवं नव निर्वाचित पार्षद श्रीमति गौरी बसंत भाटिया द्वारा वीर दुर्गादास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया। प्रदेश स्तर पर 12 वीं बोर्ड में राठौर समाज के बच्चों में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र  करने वाले हरिओम राठौर एवं होनहार प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। देश की सीमा पर सेवा करने वाले समाज बन्धु  मदनलाल सोलंकी फौजी  का सम्मान  दिनेशसोलंकी टेक्सी वाले द्वारा किया गया।नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत समाज की मातृशक्ति द्वारा एवं  बसंत भाटिया का सम्मान  समाज अध्यक्ष श्री  सोलंकी,  घनश्याम सोलंकी, कैलाश सोलंकी अध्यापक, रमेश खमोरा, पिंकेश बोडाना, शंकर लाल देवडा, कन्हैयालाल सोलंकी , हरीश राठौर, मांगी लाल सोलंकी,  बद्रीलाल भाटी, त्रिलोकचंद...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, स्पाइस मनी अपने 10,00,000 ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के जरिये 'हर दुकान तिरंगा' का जश्न मनाएगा

Image
  मुम्बई, : आजादी के 75 साल पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर, जब पूरा देश सरकार के नेतृत्व वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ जश्न मना रहा है, स्पाइस मनी ने इस आंदोलन से जुड़ने के लिए अपने एक मिलियन बैंकिंग आउटलेट्स के नेटवर्क का आह्वान किया है। 'हर दुकान तिरंगा' अभियान के जरिये स्पाइस मनी अपने 10,00,000 बैंकिंग आउटलेट्स पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को तिरंगे में रंग देगा। इस महीने की शुरुआत में, स्पाइस मनी ने भारत के सभी बैंकिंग आउटलेट्स से पहली बार ब्रांड एग्नॉस्टिक पहल 'रेडब्लू रेवोल्यूशन' शुरू करने का आह्वान किया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के लिए एक अलग पहचान बनाना है। इसमें आउटलेट्स लाल और नीले रंग में रंगे जा रहे हैं जो परंपरागत रूप से बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग की पसंद रहे हैं क्योंकि लाल रंग विकास एवं ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है जबकि नीला विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। इसने हर टच पॉइंट के माध्यम से इन महत्वपूर्ण भावनाओं के साथ सामंजस्य बनाकर मजबूत ग्राहक संबंधों को बढ़ावा देने में बैंकि...

आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा आगर:हर घर तिरंगा अभियान में गांव से लेकर शहर तक लहराया राष्ट्रीय ध्वज:जिला मुख्यालय पर प्रथम दिन निकाली भव्य तिरंगा रैली

Image
आगर मालवा 13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत पूरा आगर-मालवा जिला आजादी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है, गांव से लेकर शहर तक हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा लहराकर बच्चे, युवा, नौजवान बुजुर्ग एवं महिलाएं  सभी जश्न मना रहे हैं, हर कोई देश भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है, राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व समर्पण भावना से आमजन घर-घर तिरंगा फहराकर, जगह-जगह तिरंगा रैली निकाल रहे हैं, जिससे आज पूरा जिला तिरंगामय हो गया है, समाज का हर वर्ग अभियान में भाग ले रहा है, जिले में आजादी के जश्न में आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक है।             शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम दिवस 13 अगस्त को जिला मुख्यालय पर बैंड-बाजे के साथ भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधि, व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकगण, पुलिस विभाग के जवान, बड़ी संख्या में नगरवासी हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर व देशभक्ति से ओतप्रोत होकर रैली में सहभागी बनें। पुरानी कृषि उपज मंडी आगर से कलेक्टर  अवधेश शर्मा एवं पुलि...

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने किया तिरंगा यात्रा का स्वागत

Image
आगर मलवा-आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक ,व्यापारीगण, प्रशासनिक अधिकारी,स्कूली छात्र सम्मिलित हुवे ।        अस्पताल चौराहे पर ड्रग इंस्पेक्टर  राजेश जिनवाल के नेतृत्व में जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया तिरगा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जल की व्यवस्थाके साथ मोती की माला पहनाकर पुष्प वर्षा की गई।इसअवसर पर राजेश मेठी,योगेश पांडे,अनिल शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,आशुतोष देसाई,नीरज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, संजय जैन अंकुश मेठी ,राजेश बागड़ी आदि उपस्थित थे।

नगर पालिका परिषद आगर:निलेश पटेल अध्यक्ष तो शबनम बी उपाध्यक्ष निर्वाचित

Image
    आगर-मालवा-नगर पालिका परिषद आगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु आज शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में सम्मिलन आयोजित किया गया। अध्यक्ष पद हेतु भाजपा के उम्मीदवार अजय जैन एवं कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश जैन पटेल को निर्वाचित पार्षदों द्वारा मतदान किया गया।  अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश पटेल 15 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए, जबकि भाजपा के उम्मीदवार अजय जैन को 8 मत प्राप्त हुए।      इसी तरह नगर पालिका परिषद आगर के उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें भाजपा के उम्मीदवार विक्रम बोड़ाना एवं कांग्रेस की उम्मीदवार शबनम बी को 11-11 मत प्राप्त हुए। इसके उपरान्त लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें कांगेस की शबनम बी विजयी हुई। निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को कलेक्टर  अवधेश शर्मा द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने लॉन्च किया गुणवत्ता-केन्द्रित डीएसपी निफ्टी मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स फण्ड

Image
 मुंबई, 2022 : डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने डीएसपी निफ्टी मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स फण्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया गुणवत्ता-केंद्रित मिड कैप फण्ड निवेशकों को उन मिड-कैप कंपनियों में निवेश करने का विकल्प मुहैया करता है जिनकी वृद्धि और लाभकारिता की संभावना अधिक है, लेवरेज न्यूवनतम है और कमाई अपेक्षाकृत स्थिर है। डीएसपी निफ्टी मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स की नक़ल करते हुए डीएसपी निफ्टी मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स फण्ड पक्षपातरहित, नियम-आधारित रणनीति का अनुसरण करता है। यह इंडेक्स “क्वालिटी स्कोर्स” (गुणवत्ता अंक) पर आधारित पेरेंट निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स से 50 कंपनियों का चुनाव करता है। कंपनियों का चुनाव करने के लिए यह इंडेक्स इक्विटी पर प्रतिलाभ, फाइनेंशियल लेवरेज (वित्तीय सेवा कंपनियों को छोड़कर) और प्रत्येक स्टॉक की प्रति शेयर उपार्जन (ईपीएस) वृद्धि परिवर्तनशीलता जैसे मैट्रिक्स का प्रयोग करता है। इस प्रकार, यह फण्ड निवेशकों को भविष्य के संभावित लीडर्स का अधिकारी बनने की सरल विधि प्रस्तावित करता है। इसके साथ ही यह फण्ड निवेशकों को इस उच्च-जोखिम, उच्च-प्रतिलाभ रणनी...

शाही ठाठ-बाट से नगर भ्रमण पर निकले बाबा बैजनाथ:दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब:शिवभक्तिमय हुआ पूरा नगर

Image
  आगर मालवा- जिले में प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी श्रावण मास के आखिरी सोमवार को परम्परानुसार धूमधाम से निकाली गई। नगराधिपति बाबा बैजनाथ ने शाही ठाठ-बाट से नगर भ्रमण कर प्रजा के हाल जाने, दर्शन के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ा, जिले के दूरदराज गांवों एवं आसपास के जिलों से आए हजारों की संख्या में भक्तजनों ने बाबा बैजनाथ के दर्शन किए। जगह-जगह भक्तों ने बाबा बैजनाथ की शाही सवारी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा रथ में सवार बाबा बैजनाथ की पूजा-अर्चना की गई। पूरा नगर शिवभक्तिमय नजर आया।           दोपहर में मंदिर परिसर में बाबा बैजनाथ का सांसद  महेंद्र सिंह सोलंकी, सुसनेर विधायक विक्रम सिंह राणा, विधायक आगर  विपिन वानखेड़े, कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला अध्यक्ष  गोविंद सिंह बरखेड़ी व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पूजन किया गया। मंदिर परिसर में पूजन उपरांत बाबा बैजनाथ रथ में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण के लिए निकले, मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई शाही सवारी शनै-शनै जिला जेल के सामने पहुंची, जहां पुलिस जवानों न...

महादेव के आंगन में 4८ वर्षो से गूंज रही है रामायण की चौपाईयां:,ग्रामो की अलग-अलग मंडलियां अपने क्रम पर पहुंचकर करती है रामायण पाठ

Image
  आगर मालवा (सत्यनारायण शर्मा) । आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ महादेव की महिमा अपरंपार है । जिले का यह मुख्य शिवालय वर्षो से जनआस्था का केंद्र है । सावन माह में बाबा के दरबार में शीश नवाने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है , यहाँ सभा मंडप में पिछले 4८ वर्षों से अखंड रामायण पाठ हो रहा है । खास बात यह है की रामायण पाठ करने की व्यवस्था का संचालन भी अदभुत है । अलग-अलग ग्रामो की भजन मंडलिया अपने अपने तयशुदा समय पर यहाँ पहुचकर पाठ करती है यह परंपरा वर्षो से इसी तरह अनवरत जारी है।  नगर से 4 किमी दूर स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर वर्षों से जिले सहित अन्य प्रदेशवासियों के लिए भी आस्था का केन्द्र है। वर्ष भर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात व दिल्ली तक के श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचते है। सावन माह में यहां अलौकिक दृश्य देखते ही बनता है। मंदिर परिसर के चारों तरफ फैली हरियाली मन मोह लेती है। जय नारायण बापजी श्री के लिए भगवान भोलेनाथ स्वयं पैरवी करने पहुंचे थे। कर्नल मार्टिन की रक्षा हेतु भोलेनाथ का अफगानिस्तान में प्रकट होना जैसे कई चमत्कार बाबा बैजनाथ की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैलाते रहे...

जनआस्था का केन्द्र है चमत्कारिक बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर

Image
 आगर मालवा (डॉ. भूपेन्द्र शर्मा)। आगर नगर से 3 किमी दूर भगवान शिव (श्री बैजनाथ महादेव) का एक ऐसा ऐतिहासिक मंदिर है, जिसका जीर्णोद्धार तत्कालीन अंग्रेज सेना के एक अधिकारी ने करवाया था। उक्त सैन्य अधिकारी की पत्नी द्वारा की गई पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ लेडी मार्टिन की सुहाग की रक्षा हेतु अफगानिस्तान में प्रगटे और अंग्रेज अधिकारी के प्राण बचा लिए।   प्रदेश के नवगठित 51 वे जिले आगर मालवा के इतिहास में उल्लेख है कि बैजनाथ महादेव के मंदिर का जीर्णोद्धार कर्नल मार्टिन ने वर्ष 1883 में 15 हजार रुपए का चंदा कर करवाया था। इस बात का शिलालेख भी मंदिर के अग्रभाग में लगा है। उत्तर एवं दक्षिण भारतीय कलात्मक शिल्प में निर्मित श्री बैजनाथ महादेव को चमत्कारी देव माना जाता है। इसका ज्वलंत उदाहरण उस समय दिखाई दिया जब अफगानिस्तान में 130 वर्ष पहले पठानी सेना से घिरे कर्नल मार्टिन की प्राणरक्षा भगवान शिव ने की और वे सही सलामत घर लौटे। इतिहास में वर्णित है कि वर्ष 1879 में अंग्रेजों ने अफगानिस्तान पर आक्रमण कर दिया था। इस युद्ध का संचालन आगर मालवा की ब्रिटिश छावनी के लेफ्टिनेंट ...

न्यायालय पहुंचकर भक्त के लिए भगवान ने की थी पैरवी:अद्भुत है बाबा बैजनाथ की महिमा

Image
 आगर मालवा (विकास दुबे)। आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ की महिमा अद्भत है वे अपने भक्त के लिए न्यायालय पैरवी करने पहुंच गये थे।   मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई 1931 को आगर में यह  चमत्कारी घटना घटित हुई थी। नित्य की भांति  बैजनाथ मंदिर में साधना करते हुए जयनारायण बाप जी समाधिस्थ हो गए। दोपहर 3 बजे  ध्यान टूटा तो आप घबराते हुए अपने साथी गोपाल मंदिर के पुजारी पंडित नाथूराम दुबे एवं अध्यापक रेवा शंकर  के साथ बैजनाथ से सीधे आगर की वर्तमान अदालत में पहुंचे। जैसे ही आप अदालत पहुंचे  वकील साथियों ने आपको बधाई दी और कहा की आपको मुवक्किल बाइज्जत बरी हो गया है।वकील साहब ने कहा आप लोग क्यों मजाक कर रहे हैं मैं तो अभी- अभी सीधा बैजनाथ से चला आ रहा हूं।इस पर तत्कालीन न्यायधीश मौलवी मुबारक हसन  ने उन्हें हस्ताक्षर मिसल पर दिखाया और कहां मजाक तो आप कर रहे हैं।आप  समय पर कोर्ट में आ गए थे और पैरवी करते हुए अपनी जोरदार दलीलों से अपने पक्षकार को बरी करवाया। एक अन्य केस की तारीख भी आपने कोर्ट की डायरी में नोट की है।वकील साहब अचंभित होकर  बैजनाथ महादेव भग...

हो जाओ तैयार... आ रहे है खैवनहार:राजाधिराज बाबा बैजनाथ महादेव पूरे राजसी वैभव के साथ आज करेंगे नगर भ्रमण

Image
 आगर मालवा (शिवेन्द्रसिंह सिसौदिया)।  दो वर्ष बाद श्रावण माह के अंतिम सोमवार ८ अगस्त के दिन आज आगर के अधिपति राजाधिराज बाबा बैजनाथ महादेव पूरे राजसी ठाठ-बांट के साथ अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। अगस्त २०२० और अगस्त २०२१ में कोरोना पाबंदियों के चलते बाबा बैजनाथ महादेव की इस ऐतिहासिक शाही सवारी की परंपरा का निर्वहन किया गया था, पर बाबा की झलक पाने के लिए लाखों भक्त नहीं जुट पाये थे। इस बार ४४वें वर्ष में पूरे वैभव के साथ भगवान अपने भक्तों के हाल चाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगेे। इस दौरान पूरा नगर शिवमय नजर आयेगा। श्री शिवाय नतस्तुभ्यम् की सुनामी को देखते हुए प्रशासन ने बडे पैमाने पर तैयारी की है ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो। भक्त मंडल के तत्वावधान में एक लाख श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्थाएं की जा रही है।   भक्त मंडल के  हनुमानदास गुप्ता, डॉ नरेंद्र सिंह ठाकुर, गिरिराज बंसिया, रूपेश भावसार व अन्य भक्तों ने शब्द संचार को बताया कि पूरे दो वर्ष बाद राजाधिराज बम बैजनाथ महादेव सरकार की शाही सवारी पूरे राजसी वैभव के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगी। प्रज्ञाजन अपन...

जन आकषर्ण का केंद्र बनी भगवान की राखियां

Image
  आगर मालवा - रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार खासे गुलजार है। राखी वह कपड़ा बाजार में चहल- पहल दिखने लगी है।राखी की कई दुकाने जगह-जगह सजी हुई है। मगर एक राखी की दुकान इन दिनों जन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।यहां सामान्य रखी के साथ भगवान के लिए भी राखी उपलब्ध है। गोपाल मंदिर पर राखी की दुकान का संचालन करने वाले राजेश परमार ने इस बार भगवान के लिए भी आकर्षक राखियां बनायी है।जनरल राखी तो हर जगह मिल जाती है पर भगवान को अर्पण करने वाली राखियां कम ही स्थानों पर मिलती है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री परमार ने स्वयं ही रखियो का निर्माण किया है। अलग-अलग राखियो पर अलग-अलग आकृतियां उकेरी गई है। जय बाबा भैरवनाथ, जय श्री राम,जय बाबा बैजनाथ महादेव,जय श्री महाकाल,राधे श्याम व देश भक्ति से ओत-प्रो आकर्षक राखियां भगवान को अर्पण करने के लिए बनाई है। यह राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है  खास बात यह है कि उन्होंने विशेष प्रकार कि राखी बहनों के लिए निर्मित है।राखी के पैकेट में पूजन की सारी सामग्री के साथ मिठाई के रूप में चॉकलेट भी रखी गई है। नई तरह की राखी  लोगों को खूब पसंद आ रही है।

विधि-विधान से हुआ श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान का पूजन:वर्ष में एक बार नागपंचमी पर्व की मध्यरात्रि 12 बजे पट खुले

Image
  श्री महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष शिखर पर स्थित श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट साल में एक बार 1 अगस्त की रात्रि को खुले। श्री महाकालेश्वर भगवान के मंदिर के शीर्ष पर स्थित श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान  के पट खुलने के पश्चात श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत विनीत गिरी  एवं मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कृषि मंत्री  कमल पटेल, मध्यप्रदेश धार्मिक मेला एवं मठ-मंदिर समिति के अध्यक्ष  माखन सिंह चौहान, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष  विभाष उपाध्याय , महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक  गणेश कुमार धाकड़ द्वारा प्रथम पूजन व अभिषेक किया गया। श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान की प्रतिमा के पूजन के पश्चा‍त वहीं गर्भगृह स्थित शिवलिंग का भी पूजन किया गया।