शास. माध्यमिक विद्यालय पिपलिया हमीर में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
आगर मालवा-शास. माध्यमिक विद्यालय पिपलिया हमीर में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव नवनिर्वाचित सरपंच धीरप सिंह चौहान की उपस्थिति में मनाया गया। श्री चौहान ने विद्यालय पहुंचकर गुरुजनों का सम्मान कर उन्हे कलम भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने भी सरपंच श्री चौहान का स्वागत किया। गोपालसिह सिसोदिया,अम्बाराम आंजना, शिक्षक बृजमोहन चोहान,नीतू जाट,श्याम लाल वर्मा,दिनेश जैन सहित स्कूल के छात्र छात्राए उपस्थित थे।