#शब्द_संचार_ब्रेकिंग_न्यूज कल जिले की 6 नगरीय निकायों में होगा मतदान

आगर-मालवा-नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में दूसरे और अंतिम चरण में आज 13 जुलाई को जिले की नगर पालिका परिषद् आगर, नगर परिषद सुसनेर, नलखेड़ा, बड़ागांव, कानड़ एवं सोयतकलां में ईव्हीएम से मतदान होगा। 

इन नगरीय निकायों के कुल 82 हजार 18 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग वार्ड पार्षद चुनने के लिए करेंगे। इसके लिए कुल 123 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। मतदान सम्पन्न करवाने हेतु नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों पर मतदान दल सामग्री के साथ पहुंच चुके है। 
द्वितीय चरण में आगर नगरीय निकाय के कुल 30 हजार 852 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 15493 पुरूष मतदाता एवं 15357 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता शामिल है। 
इसी तरह नगरीय निकाय कानड़ के कुल 8363 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 4314 पुरूष मतदाता एवं 4049 महिला मतदाता शामिल है। नगर परिषद् सुसनेर के कुल 12847 मतदाता मतदान करेंगें, जिसमें 6476 पुरूष मतदाता एवं 6370 महिला मतदाता एवं 01 अन्य मतदाता शामिल है। सोयतकलां में कुल 11304 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 5759 पुरूष मतदाता एवं 5541 महिला मतदाता एवं 4 अन्य मतदाता शामिल है। नगरीय निकाय नलखेड़ा में कुल 13288 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 6622 पुरूष मतदाता एवं 6666 महिला मतदाता शामिल है तथा नगरीय निकाय बड़ागांव में कुल 5364 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 2803 पुरूष मतदाता एवं 2561 महिला मतदाता शामिल है।
संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा अवकाश
   राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। मतदान के लिए मतदाता को आयोग द्वारा निहित 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया