दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा
धार-जिले में सोमवार सुबह इंदौर-खरगोन के मध्य दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस सुबह दस बजे के लगभग धामनोद में खलघाट के नजदीक नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सामचार लिखे जाने तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 7 पुरुष और 4 महिलाओं के शव हैं।बताया जा रहा है कि बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।