नाम वापसी के दिन भी नहीं माने नाराज नेता: नगर सरकार के सभी वार्डो में बागी बिगाड़ेंगे खेल :कई नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, १०१ प्रत्याशियों के बीच होगा हार-जीत का संघर्ष
आगर मालवा । नगर सरकार के चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर बुधवार शाम को नाम वापसी के बाद पूरी तरह साफ हो गई है। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में वर्चस्व को लेकर रस्साकशी दिखाई देगी। लगभग सभी वार्डों में निर्दलीय भी मैदान में डंटे हुए है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के बागियों ने अधिकृत प्रत्याशियों की नींद उडा रखी है। ऊँट किस करवट बैठेगा यह कहना फिलहाल आसान नहीं है। जैसे- जैसे वक्त बीतेगा और मतदान की तारीखें नजदीक आयेगी। घमासान उतना ही चरम पर पहुंच जायेगा। बुधवार को नाम वापसी के बाद जो तस्वीर सामने आयी है वह यह बताती है कि भाजपा में भी अब कांग्रेस की तरह अंर्तकलह होने लगी है वहीं कांग्रेस अब भी खेमों में बंटी नजर आती है। आगर नगर पालिका के २३ वार्डो में कुल १६३ लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे। समीक्षा उपरांत यह संख्या १६१ रह गई। २२ जून नाम वापसी की अंतिम दिनांक को नाम वापसी के बाद १०१ प्रत्याशी मैदान में बचे है। अब चुनावी रंग पूरे उफान पर है। सभी वार्डों में शतरंज की तरह शह और मात का खेल शुरू हो चुका है। कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। गौरतलब रहे कि अब की बार अ...