ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत, जय परशुराम के जयघोष से गूंजा नगर :परशुराम सेना ने निकालेगी भव्य शोभायात्रा,बडी संख्या में शामिलहु वे समाजजन
शब्द संचार साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 6 अक्टूबर 2011 को बाबा बैजनाथ की पावन नगरी से शुरू हुवा है। लाल माटी आगर की धरा से यह समाचार पत्र अखबारों के महासमुंद्र में भी संघर्ष करते हुवे सुरज को दीपक की रोशनी दिखाने का दुस्साहस अपने पाठकों के दम पर कर रहा है। पाठको का आशीर्वाद व स्नेह बना रहे। आपके सहयोग से ही आगर जिले का यह दीपक प्रज्वलित होता रहेगा।