बाबा बैजनाथ के आंगन में आयोजित होगा 108 कुंडीय महायज्ञ :9 दिवस तक दी जाएगी यज्ञ में आहुतियां, प्रतिदिन होंगे प्रवचन

 आगर मालवा-बाबा बैजनाथ के आंगन में भव्य 108 कुंडी यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। यज्ञशाला के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि बाबा बैजनाथ के प्रांगण में इस तरह के विशाल यज्ञ का आयोजन लंबे अरसे के बाद हो रहा है। 1 जून से 9 दिवसीय 108 कुंडीय यज्ञ की शुरुआत होगी। 2 जून से प्रवचन होंगे।वही 9 जून को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति भंडारे के साथ संपन्न होगी।



बाबा बैजनाथ महादेव के पुजारी मुकेश पुरी गोस्वामी ने शब्द संचार को चर्चा करते हुए बताया कि शिवशक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन बाबा बैजनाथ के आंगन में संपन्न होने जा रहा है। इस 9 दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। महामंडलेश्वर देवी मां शिवांगीनंद गिरी के सानिध्य में उक्त आयोजन संपन्न होंगे। यज्ञ आचार्य पंडित नरेंद्र जोशी रहेंगे। 1 जून 2022 बुधवार से 108 कुंडीय यज्ञ की शुरुआत होगी। प्रतिदिन शायद 6 से रात 8 बजे तक प्रवचन होंगे वही 9 जून को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 

सात मंजिला बनेगी यज्ञशाला 

9 दिवसीय 108 कुंडी यज्ञ के आयोजन हेतु सात मंजिला यज्ञशाला का निर्माण शुरू हो गया है।120× 120 की साइज में आकार लेने वाली यज्ञशाला राजस्थान के कलाकारों द्वारा निर्मित की जा रही है।यज्ञशाला के निर्माण में चार से पांच ट्रक बांस,बल्ली व तालाब में उगने वाली खस का उपयोग किया जाएगा।


50 साल बाद होगा भव्य आयोजन 

श्री पुरी ने बताया कि इस तरह का भव्य आयोजन करीब 50 वर्षों बाद बाबा बैजनाथ के आंगन में होने जा रहा है। जब तक मुझे जानकारी है करीब 70 साल पहले इस तरह का आयोजन हुआ था लेकिन 108 कुंडी महायज्ञ का आयोजन वर्षों के बाद बाबा बैजनाथ के प्रांगण में आयोजित होगा।


भोपाल की संस्था कर रही है प्रचार प्रसार

 विश्व कल्याण की कामना से आयोजित किए जा रहे शिवशक्ति महायज्ञ के आयोजन में बाबा बैजनाथ भक्त मंडल के अलावा भोपाल की शिबा रिफ्लेक्शन संस्था द्वारा गांव-गांव जाकर प्रचार रथ के माध्यम से जन-जन तक जानकारी पहुंचाई जा रही है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया