बाबा बैजनाथ के आंगन में आयोजित होगा 108 कुंडीय महायज्ञ :9 दिवस तक दी जाएगी यज्ञ में आहुतियां, प्रतिदिन होंगे प्रवचन
आगर मालवा-बाबा बैजनाथ के आंगन में भव्य 108 कुंडी यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। यज्ञशाला के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि बाबा बैजनाथ के प्रांगण में इस तरह के विशाल यज्ञ का आयोजन लंबे अरसे के बाद हो रहा है। 1 जून से 9 दिवसीय 108 कुंडीय यज्ञ की शुरुआत होगी। 2 जून से प्रवचन होंगे।वही 9 जून को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति भंडारे के साथ संपन्न होगी।
बाबा बैजनाथ महादेव के पुजारी मुकेश पुरी गोस्वामी ने शब्द संचार को चर्चा करते हुए बताया कि शिवशक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन बाबा बैजनाथ के आंगन में संपन्न होने जा रहा है। इस 9 दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। महामंडलेश्वर देवी मां शिवांगीनंद गिरी के सानिध्य में उक्त आयोजन संपन्न होंगे। यज्ञ आचार्य पंडित नरेंद्र जोशी रहेंगे। 1 जून 2022 बुधवार से 108 कुंडीय यज्ञ की शुरुआत होगी। प्रतिदिन शायद 6 से रात 8 बजे तक प्रवचन होंगे वही 9 जून को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।