सुने मकान पर चोरों का धावा: नगदी सहित जेवरात ले उड़े

 

आगर मालवा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरों ने विवेकानंद नगर के सूने मकान पर धावा बोल दिया। चोर यहां से नगदी सहित जेवर चोरी करके ले गए। परिवार कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था।

 

मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद नगर निवासी पंडित विष्णु प्रसाद पिता भवरलाल शर्मा बड़ा दहरिया वाले किसी कार्य से परिवार सहित बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने शनिवार- रविवार की दरमियानी रात मेन गेट सहित प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और गोदरेज अलमारी सहित दीवान का सारा सामान बिखेर दिया। चोर यहाँ  से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ले गए है।पुलिस के अनुसार 200 ग्राम चांदी की पायजेब,200 ग्राम चांदी का करौंदा,6 चांदी के सिक्के, सोने का मंगलसूत्र व सोने के 6 दाने सहित 45 हजार नगद चोरी होने की बात फरियादी ने कही है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया