फिल्मी स्टाईल में सनसनीखेज वारदात:सराफा बाजार में बंदुकधारी बदमाशों ने सब्बल से ताले तोड़े और बोरो में भरकर ले गए जेवरात


आगर मालवा(टीम शब्द संचार )

शुक्रवार -शनिवार की दरमयानी रात चोरों ने आगर नगर के सराफा बाजार में धावा बोलकर सनसनी मचा दी।हथियारधारी बदमाशो ने फ़िल्मी अंदाज में दुकानों के ताले तोड़े और कीमती आभूषण बोरो में भरकर रवाना हो गए। वारदात की जानकारी जंगल मे आग की तरह नगर में फैली ओर देखते ही देखते मौके पर तमाशबिनो की भीड़ जुट गई।लोग जब सर्द सुबह में बिस्तरों में दुबके हुवे थे।उसी वक्त नगर की और बढ़ती सायरन बजाती पुलिस गाड़ियों ने लोगो को ठंड में गर्मी का अहसास करा दिया। हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर हुवा क्या है।सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी वारदात कैद हो गई है।

 


मिली जानकारी के अनुसार  अज्ञात 8-10 बंदुकधारी बदमाशों ने  सराफा बाजार में सब्बल से ताले चटकाकर चोरी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने यहां दो ज्वेलर्स की दुकानों नाकोडा ज्वेलर्स और सिद्ध श्री ज्वेलर्स की दुकानों में रखा चांदी का पुरा सामान चोरी कर लिया। चोर बोरो में भरकर आभूषण ले गए। वहीं 4 दुकानों में चोरी की वारदात करने का प्रयास भी किया मगर वे सफल नही हो पाए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद भी हो  गई है।  इस व्यस्तम बाजार में बंदुक हाथों में लिए बदमाश वारदात को अंजाम देते है। उन्होंने सब्बल का प्रयोग कर पहले नाकोडा ज्वेलर्स पर वारदात की बाद में सिद्धश्री पर वारदात की गई। जानकारी मिलते ही सुबह एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार सहित एफएसएल दल व पुलिस मौके पर पहंची। पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ दुकानदारों से चर्चा कर मामले की तहकीकात कर रही है।फिलहाल यह स्प्ष्ट नही हो पाया है कि क्या क्या माल चोरी हुवा है और उसकी कीमत कितनी है।पुलिस जांच व दुकानदारों के बताने के बाद ही पता चलेगा कि चोरी का वास्तविक आंकड़ा क्या है।?



Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया