राष्ट्रीय मतदाता दिवस: सोशल मीडिया पर लोगों ने की अपील, जानिए मतदान का अधिकार
नई दिल्ली। देशभर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जाता है। यह देश के वोटरों का त्योहार है क्योंकि वे अपने वोट द्वारा देश की सरकार चुनते हैं। इस त्योहार को 25 जनवरी को मनाने के पीछे एक खास वजह भी है। दरअसल 25 जनवरी 1950 को देश में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी दिन को याद रखने और चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए नेशनल वोटर डे मनाया जाने लगा। इस दिन चुनाव आयोग जनता को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करता है और 18 साल के युवाओं को वोटर आईडी सौंपता है। यहां ये बात भी खास है कि हर साल वोटर डे पर एक थीम रखी जाती है, इस बार की थीम है 'चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना।'
इस मौके पर लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने के साथ बधाई दे रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऍप पर पोस्ट कर कहा कि समस्त सम्मानित मतदाताओं को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की हार्दिक बधाई। जीवंत व सहभागी लोकतंत्र का आधार है- मतदान। यह कर्तव्य है, अधिकार है और 'राष्ट्रधर्म' का पालन भी है। आइए, लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने हेतु हम सभी आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित हों।
समस्त सम्मानित मतदाताओं को ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की हार्दिक बधाई। जीवंत व सहभागी लोकतंत्र का आधार है- मतदान। यह कर्तव्य है, अधिकार है और ’राष्ट्रधर्म’ का पालन भी है। आइए, लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने हेतु हम सभी आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित हों।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस ने सोशल मीडिया मंच एप कू ऍप पर पोस्ट कर कहा कि हमारा देश 5 राज्यों में लोकतंत्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि ऐसे महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग करें और हमारे राज्यों और राष्ट्र को सुरक्षित हाथों में देने में योगदान दें। कृपया वोट करें!