धनु राशि 2022 :कार्य क्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी


लेखक
डा. अनीष व्यास
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुण्डली विश्ल़ेषक
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान
जयपुर जोधपुर
Ph.- 9460872809

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल की शुरुआत बेहतरीन रहेगी। आपको अपने काम का बेहतरीन परिणाम मिलेगा। मान.सम्मान भी मिलेगा। इतना ही नहीं आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे खुश रहेंगे जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी और आपको सही समय पर अपने काम का उत्कृष्ट परिणाम मिलेगा। मई से जून के बीच और उसके बाद अगस्त के महीने में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस समय आपकी नौकरी से जुड़ी कुछ समस्याएं आपके सामने आ सकती हैं। अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो साल की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन रहेगी। आपके साथ आपकी साझेदारी आपको पूरा महत्व देगी। आपको अपने व्यापार के विस्तार में अपने साथी का सहयोग मिलेगा। साल की शुरुआत में आपको अपना पैसा निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। साल के मध्य और अंतिम महीने आपके व्यवसाय को गति देने में अहम भूमिका निभाएंगे। धनु राशि के जातकों के लिए कुछ समस्याएं होंगी। इस साल धनु राशि के जातकों के लिए काफी सकारात्मक रहने की उम्मीद है क्योंकि पूरे वर्ष उनके ऊपर बृहस्पति की कृपा बनी रहने वाली है। हालांकि इसके बावजूद भी आपको इस वर्ष अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कुंभ राशि में शनि के गोचर से आपके जीवन में स्थिरता आने की संभावना है और इसकी मदद से आप असुरक्षित परिस्थितियों पर काबू पाने में सफल रह सकते हैं। शनि के प्रभाव की वजह से आप अपने वैवाहिक और प्रेम जीवन में प्यार और स्नेह का प्रदर्शन कर पाने में असमर्थ रह सकते हैं। यह अवधि ज़्यादातर धनु राशि के जातकों के लिए व्यावहारिक रह सकती है और इस दौरान आप अपने लंबे अवधि के लक्ष्य और महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।



कैरियर
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष आपको कार्य क्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी। आपके सहकर्मी और आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको भरपूर सहयोग करते दिखाई देंगे। इस समय आपको अपने करीबियों से करियर में प्रगति करने तथा लगातार आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। इससे आपकी तरक्की होगी तथा धन लाभ होगा। अप्रैल महीने के बाद स्थिति में परिवर्तन आना शुरू हो सकता है। ऐसे में इस दौरान आप नया काम शुरू कर सकते हैं, खास करके यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आपके लिए सितंबर के बाद का महीना सकारात्मक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा नवंबर माह में आपको कार्य क्षेत्र से संबंधित किसी विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो साल की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन रहेगी। आपके साथ आपकी साझेदारी आपको पूरा महत्व देगी। आपको अपने व्यापार के विस्तार में अपने साथी का सहयोग मिलेगा। साल की शुरुआत में आपको अपना पैसा निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। साल के मध्य और अंतिम महीने आपके व्यवसाय को गति देने में अहम भूमिका निभाएंगे।

आर्थिक स्थिति

धनु जातकों के आर्थिक जीवन में यह वर्ष कई परिवर्तन लेकर आने वाला है। वर्ष का प्रारंभ कुछ परेशानी से भरा रहेगा। लेकिन अप्रैल से अक्टूबर तक का समय बेहद शुभ साबित होगा। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही आपकी आमदनी में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जाएगी। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। किसी भी जगह निवेश करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें।  विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साथ ही किसी जोखिम भरे व्यवसाय में पैसा लगाने से भी बचें। साझेदारी में व्यवसाय करने वाले जातकों को इस अवधि में अपने साझेदार से पूरा सहयोग प्राप्त होने की उम्मीद है। साथ ही आपका साझेदार व्यवसाय के विस्तार में भी आपका मदद कर सकता है। साल का मध्य धनु राशि के जातकों के लिए व्यवसाय के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस दौरान आपके व्यवसाय को गति मिलने की संभावना है। कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन आप उसका समाधान करने में सफल रह सकते हैं। अप्रैल महीने के बाद मशीन, कर्मचारियों आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान होने की संभावना है और साथ ही आपके व्यावसायिक यात्राओं में वृद्धि भी हो सकती है।

परिवार

विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि धनु राशि वालों को परिवारिक जीवन इस वर्ष अच्छा रहेगा। परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा। परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करेंगे परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही परिवार के जिम्मेदार व्यक्ति होने के कारण आपको सभी लोगों की मदद करनी चाहिए और उनके साथ हर मोड़ पर खड़े रहना चाहिए। घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी इस वर्ष संभव होगा। पारिवारिक जीवन के लिए एक अच्छा वर्ष साबित होने की संभावना है और आप इस वर्ष प्रेरक अनुभवों से गुजर सकते हैं जो आपको चीजों को एक बहुत ही नए दृष्टिकोण से देखने में मदद कर सकता है।साल के शुरुआत में आप अपनी संतान के परिश्रम व उसकी तरक्की को देखकर प्रसन्न रह सकते हैं। यह वर्ष आपकी दूसरी संतान के लिए अनुकूल रह सकता है। संभावना है कि आपकी दूसरी संतान जिस भी कॉलेज या संस्थान में दाखिला लेने की कोशिश में थी, उसमें उसे इस वर्ष सफलतापूर्वक दाखिला मिल जाएगा। अप्रैल महीने के बाद राहु का आपके पांचवें भाव में गोचर होगा जिसकी वजह से इस अवधि में आपको अपनी संतान के शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है।

प्रेम - रोमांस

यह वर्ष अच्छा रहने वाला है। आपके रिश्ते में प्यार और आत्मीयता बढ़ेगी। समय.समय पर कुछ तुच्छ मुद्दे सामने आ सकते हैंए लेकिन इन बातों के बावजूद आपका प्रेम जीवन आगे बढ़ेगा। इस साल आप अपने प्यार के रंग में सराबोर रहेंगे। समाज की अनदेखी करके आप अपने रिश्ते को मजबूती से लम्बा खींचेंगे। साल के पहले दो महीने और साल का दूसरा भाग आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा।  विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यदि आप विवाहित हैं तो आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा। आपके और आपके लव पार्टनर के बीच आपसी समझ विकसित होगी। और आप अपने रिश्ते को बेहतरीन तरीके से जारी रखने की कोशिश करेंगे। लेकिन इन बातों के बीच आपके जीवन साथी की बिगड़ती सेहत आपको परेशान कर सकती है। इसलिए सावधान रहें। इस वर्ष जीवनसाथी के सहयोग से आगे बढ़ते नजर आ सकते हैं और उनका विस्तार हो सकता है। इस वर्ष में आप नए और असामान्य अनुभव से बहुत सी चीजें सीखने में सफल रह सकते हैं जो आप पहले नहीं जानते थे। इस वर्ष आपको हर समय किसी अप्रत्याशित बदलाव के लिए स्वयं को तैयार रखना होगा। एक अच्छा वर्ष साबित होने की संभावना है और आप इस वर्ष प्रेरक अनुभवों से गुजर सकते हैं जो आपको चीजों को एक बहुत ही नए दृष्टिकोण से देखने में मदद कर सकता है।

शिक्षा

विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष उन छात्रों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या इस साल में उसका हिस्सा बनने वाले हैं। यह वर्ष उन छात्रों के लिए भी भाग्यशाली साबित हो सकता है जो उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश जाने के इच्छुक हैं। शिक्षा के क्षेत्र में धनु राशि के जातकों को भरपूर सफलता मिलेगी। इस वर्ष आपको अपने मेहनत का विशेष फल मिलेगा क्योंकि वर्ष के प्रारंभ में राहु आपकी राशि से छठे भाव में विराजमान होने पर आपको आपकी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता देगा यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए अप्रैल से जून के मध्य और फिर सितंबर का महीना बेहद शुभ रहने वाला है।धनु राशि के जातकों के लिए अन्य कई सालों से बेहतर साबित होने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष आप अपने करियर में अन्य वर्षों की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रह सकते हैं। धनु राशि के छात्र अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। इस साल धनु राशि के वह जातक जो विदेश यात्रा के इच्छुक हैं, उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। शनि इस वर्ष मकर राशि के द्वितीय भाव में गोचर करेगा जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है।

स्वास्थ्य

विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया रहने का अनुमान है। आपका स्वास्थ पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष काफी बेहतर रहेगा हालांकि शनिदेव बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेते हुए आपको कुछ कष्ट देते रहेंगे लेकिन आपको कोई बड़ा रोग इस वर्ष नहीं होगा। आपको बुखार फोड़े फुंसियां जुखाम खांसी जैसी छोटी समस्याएं हो सकती हैं किंतु स्वास्थ्य के मामले में कोई भी लापरवाही न बरतें क्योंकि राहु आपके पांचवें भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से आपको पेट की समस्या परेशान कर सकती है। नियमित रूप से योग व्यायाम करते रहे या आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस साल आशंका है कि आप अपनी व्यस्तताओं और सामाजिक क्रियाकलापों की वजह से ढंग से खानपान पर ध्यान नहीं देंगे जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अपने खानपान का इस वर्ष आप विशेष ध्यान रखें।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया किपीपल के वृक्ष को हर शनिवार के दिन जल अर्पित करें। बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में जाकर केले के पेड़ की पूजा करें। हर शनिवार, सरसों के तेल और साबुत उड़द की दाल ग़रीबों और ज़रूरतमंदों को भेंट करें।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया