लंबे समय के बाद वन विभाग ने मारा तीर:लक्झरी कार से 2 तीतर जप्त:वाहन चालक फरार
आगर-मालवा- वन विभाग ने लंबे समय के बाद पुराफार्म से 2 तीतर का परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएम 8304 को जप्त किया है।
जप्ती के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया।आगर की तीतर खासी प्रसिद्ध है और लंबे अरसे से तीतर का यहाँ से परिवहन होता रहा। मगर घोर आश्चर्य का विषय है कि वन महकमे को कानो कान खबर तक नही होती। पूरा साहब नगर में की गई 2 तीतर पकड़ने की कार्यवाही में वन क्षेत्रपाल हेमराज वट, वन रक्षक राकेश कुंभकार, बिपिन शर्मा, वनपाल अशोक देवड़ा, अर्जुन चौहान, छगन परमार एवं सुंदर यादव की भूमिका रही।