Posts

Showing posts from November, 2021

प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध की आवश्यकता

 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण में सुधार के लिए प्रदूषण कारकों के उपयोग पर एक सप्ताह का प्रतिबंध का क्या असर पड़ सकता है? यह प्रश्न बहुत ही है, क्योंकि यह क्षेत्र लगभग पूरे वर्ष 'वायु प्रदूषण के उच्च स्तर' के प्रभाव में रहता है। और इस प्रश्न का जवाब है कि यह प्रमुख वायु प्रदूषकों में से एक प्रदूषक, पीएम2.5 के स्तर को लगभग आधा कर सकता है और हम सभी के लिए हवा को अधिक सांस लेने योग्य बना सकता है। वायु गुणवत्ता निगरानी निकायों द्वारा एकत्र किए गए नवीनतम आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि एनसीआर के प्रमुख स्थानों में पीएम2.5 के स्तर में केवल एक सप्ताह में ही उल्लेखनीय कमी आ गई। एक्यूआईसीएन डॉट ऑर्ग (aqicn.org) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 12 से 19 नवम्बर के सप्ताह के दौरान फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में पीएम2.5 स्तर क्रमशः 45.8, 46.4 और 38.9 प्रतिशत कम था। एक्यूआईसीएन डॉट ऑर्ग एक नॉन-प्रॉफिट प्रोजेक्ट है, जो 130 से अधिक देशों और 2000 प्रमुख शहरों से वायु गुणवत्ता संबंधी डेटा एकत्र करने का कार्य करता है। इसके अलावा, इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि ...

आगर में फिर से बर्ड फ्लू:लगातार मर रहे थे कौए

  आगर मालवा- करीब एक साल बाद आगर जिले में फिर से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। रविवार 28 नवंबर की  सुबह से शाम तक मटन मार्केट, पुराने डिपों तथा बड़ा तालाब के पास स्थित गणेश मंदिर के नजदीक 30 कौए मृत पाए गए थे।  पशु पालन विभाग ने कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हो रही हैं या अन्य किसी वजह से इसकी पुष्टी के लिए एक मृत कौए का बिसरा जांच के लिए भोपाल भेजा था। मंलवार को इस बात की पुष्टि हो गई कि बर्ड फ्लू के कारण ही कौओं की मौत हो रही थी।जिलाधीश ने बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुवे 8 दिन के लिए मटन मार्केट को बंद करने के निर्देश दिए है।सनद रहे कि 28 नवंबर को दूसरी बार एक वर्ष बाद एक साथ 30 से ज्यादा कौए मृत अवस्था मे मिले थे।अब तक 48 कौए व 1 बगुले का शव मिल चुका है।   जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित  राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान आनन्द नगर, भोपाल के पत्रानुसार जिले से भेजे गए मृत कौए के सैम्पल में बर्डफ्लू  की पुष्टि हुई है। जिले में मृत पक्षियों की जानकारी देने हेतु उप सचांलक पशुपालन डॉ. एसव्ही कोसरवाल ने जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की ...

चोट से उबर रहे हैं केएल राहुल, जल्द हो सकती है वापसी, सोशल मीडिया कू पर शेयर की एक्सरसाइज की तस्वीर

Image
 नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट मैदान में वापसी को बेकरार है। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग एप कू पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं।  इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'बेबी स्टेप्स'। अनुमान लगाया जा रहा है  <blockquote class="koo-media" data-koo-permalink="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=56addade-0ff3-4395-92e0-963a13b0c21d" style="background:transparent;border: medium none;padding: 0;margin: 25px auto; max-width: 550px;"> <div style="display: flex; flex-direction: column; flex-grow:2; padding: 5px;"><div style="display:flex;flex-direction:column; background: #ffffff; box-shadow: 0 0 0 1.5pt #e8e8e3; border-radius: 12px; font-family: 'Roboto', arial, sans-serif; color: #424242 !important; overflow: hidden; position: relative; " > <a class="embedKoo-koocardheader" href="https://www...

शंकराचार्य जी करेंगे माँ पीताम्बरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ

Image
  आगर मालवा - आगर को एक और सौगात मिलने वाली है। 2 दिसंबर को नगर में माँ पितांबरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जी द्वारा किया जाएगा।  डायरेक्टर भूपेंद्र गुर्जर व महेश पाटीदार ने शब्द संचार से चर्चा करते हुए बताया कि आगर नगर के बड़ा गवलीपुरा मार्ग पर 2 दिसंबर को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ के मुख्य अतिथि में सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल का शुभारंभ होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में निपानिया करजू गोविंद धाम के गोविंद जी महाराज,टिकोंन के शिवनारायण जी आचार्य,आगर विधायक विपिन वानखेड़े, सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह, बार काउंसलिंग सारंगपुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता पीएस मंडलोई, पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे, पूर्व विधायक फूलचंद वैदिया, वल्लभ भाई अम्बावतिया, मुरलीधर पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव मौजूद रहेंगे। अस्पताल के डायरेक्टर श्री गुर्जर ने बताया कि अस्पताल में वह सभी सुविधाएं ...

National Shooting Championship: मध्य प्रदेश की मानसी 10 मीटर क्वालीफायर राउंड में टॉप पर; 654 में से 627 अंक बनाए

  भोपाल -64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (रायफल) के पहले दिन 10 मीटर एयर रायफल के क्वालीफाइ राउंड में ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। मध्यप्रदेश की मानसी सुधीर सिंह टॉप पर रहीं। उन्होंने 654 में से 627 अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर रहने वाली पंजाब की जैसमीन कौर सिर्फ 0.10 अंक कम रहे। उन्होंने 626.90 अंक हासिल किए। हिमाचल प्रदेश की नीना चंदल ने 625.70 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। मध्यप्रदेश के कुल 256 खिलाड़ी मेडल के लिए उतरे हैं। टूर्नामेंट मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, बिसनखेड़ी (गोरागांव) खेल एवं युवा कल्याण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 70 गोल्ड मेडल के लिए देश भर के साढ़े तीन हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मुकाबले सुबह 8.15 से शाम 5.0 बजे तक खेले जा रहे हैं। चैम्पियनशिप में पहले दिन 10 मीटर और 50 मीटर में क्वलीफाइ राउंड हुए। इसमें 2202 पुरुष खिलाड़ी और 1301 महिला खिलाड़ी हैं। *इस तरह हासिल किए अंक* मुकाबले के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को 60 रांउड के निशाने साधने होते हैं। प्रत्येक राउंड पर खिलाड़...

मोदी जी के कारण लैंगिक समानता की दृष्टि से बेटियों की संख्या बढ़ी- स्मृति ईरानी

अमेठी से सांसद औऱ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल हीं में आई रिपोर्ट, जिसमें लैंगिक  आधार पर भारत में बेटियों की संख्या बढ़ी है पर खुशी व्यक्त की. स्मृति ईरानी ने इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिया औऱ कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के कारण सकारात्मक बदलाव आया है. केंद्रीय मंत्री ईरानी का कहना है कि मोदी सरकार में बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घट रही है. उनका मानना है कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महिला उद्यमियों को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू भी की हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “PM Narendra Modi जी के नेतृत्व में ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के कारण सकारात्मक बदलाव आया है। आज लैंगिक समानता के दृष्टि से बेटियों की संख्या बढ़ी है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल जाना भी सुगम हुआ है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घट रही है।“ https://www.k...

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे श्रद्धांजलि

Image
  नई दिल्ली, एजेंसी। 26/11  Mumbai Attack: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी है। इस हमले को भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जाता है। वर्ष 2008 में 26 नवंबर के दिन 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी समेत 166 लोग मारे गए थे। साथ ही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माइक्रो-ब्लागिंग ऐप Koo पर पोस्ट कर कहा कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व मां भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि। हम सभी उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। आइए, एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित हों।

ज़नवोल्ट ने अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पोर्टेबल रूम हीटर्स किए लॉन्च

Image
 अपनी नवीनतम भव्य यात्रा में, गुड़गांव स्थित ऊर्जा-आधारित कंपनी, इस बार ज़नवोल्ट पोर्टेबल रूम हीटर के साथ आई है। जैसे-जैसे सर्दियां नजदीक आ रही हैं, ग्राहकों का रुझान रूम हीटर्स की तरफ बढ़ रहा है, जिसे वे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए इसे और अधिक व्यवहार्य बनाने का उद्देश्य लिए, ज़नवोल्ट ने सौ से अधिक डीलर्स तथा डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ कोलेबरेट किया है। इतना ही नहीं, देश भर में ज़नवोल्ट की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी का लक्ष्य 5 वर्षों में 5 मिलियन घरों में अपनी पकड़ बनाना है। रूम हीटर लॉन्च करते हुए, ज़नपल्स के फाउंडर तथा सीईओ, प्राणेश चौधरी कहते हैं, "हम इन रूम हीटर्स को बड़े उत्साह के साथ बाजार में उतार रहे हैं। हमारी टीम ने इस हेतु विशाल बाजार गुंजाइश का निरीक्षण करने के लिए पर्याप्त शोध किया है। सर्दियां आने के बाद ये पोर्टेबल रूम हीटर्स उपभोक्ताओं के लिए काफी मददगार साबित होंगे।" ज़नवोल्ट रूम हीटर्स उत्तरी भारत की ठंडी सर्दियों के दौरान कुशलता से उपयोग किए जाने वाले साधन हैं। इस ज़नवोल्ट प्रोडक्ट क...

सुशील मोदी का सोनिया गांधी पर हमला- 26/11 पर मनीष तिवारी के बयान पर चुप्पी तोड़ें कांग्रेस सुप्रीमो

Image
  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री औऱ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की किताब में लिखे मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मामले पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा है कि जब मनीष तिवारी ने अपनी किताब में स्वीकार किया है कि मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना देश की सुरक्षा से खिलवाड़ था, तो इस पर कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि सभी नेता भी बताएं कि देश के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी के साथ वे चुनावी तालमेल क्यों करते हैं? क्या विपक्ष के लिए चुनावी जीत देश से बड़ी है? सुशील मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर की गई एक पोस्ट में लिखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जब अपनी किताब में स्वीकार किया है कि मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना देश की सुरक्षा से खिलवाड़ था, तब इस मुद्दे पर सोनिया गांधी को चुप्पी तोड़नी चाहिए। साथ ही उन...

मध्यप्रदेश में देश का पहला बनेगा साइबर तहसील, घर बैठे चंद मिनटों में होंगे अब सरे काम कैबिनेट की बैठक में मिली है आज मंजूरी

  साइबर तहसील बनने से नामांतरण के लिए आवेदन कहीं से भी हो सकेगा। अगर जमीन अविवादित है यानी उसे लेकर कोई विवाद नहीं है तो यह प्रक्रिया आप अपने घर बैठे भी कर सकेंगे। ऑनलाइन ही वह अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा सकेगा। इससे नामांतरण की राह आसान होगी मध्य प्रदेश कैबिनेट ने साइबर तहसील बनाने को मंजूरी दे दी है। इससे नामांतरण की राह आसान होगी मध्य प्रदेश में अब नामांतरण के लिए आवेदन कहीं से भी हो सकेगा। अगर जमीन अविवादित है यानी उसे लेकर कोई विवाद नहीं है तो यह प्रक्रिया आप अपने घर बैठे भी कर सकेंगे। ऑनलाइन ही वह अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा सकेगा। मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने इस संबंध में साइबर तहसील बनाने को मंजूरी दे दी है। इससे नामांतरण की राह आसान होगी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें सरकार ने तय किया कि 25 नवंबर को आगर में 550 मेगावाट, शाजापुर में 450 मेगावाट, नीमच में 500 मेगावाट के सोलर प्लांट का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही 25 नवंबर से राज्य में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चों और आम लोगों को जोड़कर बिजल...

पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करने के लिए अदाणी सोलर ने केएसएल क्लीनटेक के साथ साझेदारी की

Image
  • अदाणी सोलर की नजर भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री के बड़े पैमाने पर हो रहे विकास पर • भारत के 1,000 से अधिक शहरों में विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध • पूरे भारत में रिटेल क्षेत्र में बढ़ी हुई मौजूदगी इसके संस्थागत सेल्स बिजनेस के लिए पूरक के तौर पर काम करेगी   अहमदाबाद, 23 नवम्बर 2021: अदाणी ग्रुप की सोलर मैन्यूफैक्चरिंग और ईपीसी शाखा, अदाणी सोलर ने आज भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अपने रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस को शुरू करने की घोषणा की, जिसमें केएसएल क्लीनटेक लिमिटेड दोनों क्षेत्रों के लिए आधिकारिक चैनल पार्टनर है। अदाणी सोलर ने अब भारत में सोलर पैनलों के वितरण के लिए 1,000 से अधिक शहरों में अपनी पहुंच बढ़ायी है। केएसएल क्लीनटेक के साथ इस साझेदारी के जरिये, अदाणी सोलर का लक्ष्य भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर भाग में मौजूद रिन्यूएबल एनर्जी बाजारों में तेजी से प्रवेश करना और उनका पूंजीकरण करना है। यह किफायती दर पर सस्टेनेबल सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस अपनाने की दिशा में उठा कदम होगा। इस परिवर्तन से दोनों क्षेत्रों में आवासीय उपभोक्ताओं और कमर्शियल प्रतिष्ठानो...

डी बीयर्स ने प्रतिबद्धता और उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए अपने नए ग्लोबल कैंपेन की घोषणा की

Image
मुंबई, 2021 – डी बीयर्स ने खुद के लिए, एक-दूसरे के लिए और पूरी दुनिया के लिए प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए एक नए ग्लोबल कैंपेन की घोषणा की है। यह कैंपेन, सही मायने में कंपनी के 133 साल के लंबे इतिहास में एकदम नई और उद्देश्य पर आधारित ब्रांड रणनीति तथा नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।  'आई डू', यानी 'मैं वादा करता हूँ' किसी व्यक्ति के इरादे को दर्शाने वाली सबसे अहम अभिव्यक्तियों में से एक है, जो समय की हर कसौटी पर खरी उतरती है। दिल की भावनाओं से जुड़ा और जीवन को तुरंत एक नई दिशा देने वाला यह कथन दो व्यक्तियों के बीच साथ मिलकर अपने भविष्य को संवारने के लिए किया गया वादा है, जो हमेशा कायम रहता है। डी बीयर्स के इस नए कैंपेन में इसी तरह के प्रभावशाली वादों की अहमियत पर बल दिया गया है, और इन दो खास शब्दों को नए विचार-क्षेत्र की ओर ले जाता है, तथा इन शब्दों को व्यक्तिगत स्तर पर किए गए सभी प्रकार के वादों से जोड़कर उनके अर्थ का विस्तार करता है: जिसमें प्यार, दोस्ती, परिवार, समाज, प्रकृति और बहुत कुछ शामिल है। डी बीयर्स ग्रुप के सीईओ, श्री ब्रूस क्लीवर, कहते हैं: 'एक सद...

Gallantry Awards 2021: पाक को खदेड़ने वाले वीर का हुआ 'अभिनंदन', मेजर विभूति और सूबेदार सोमबीर को मिला शौर्य चक्र

Image
  नेशनल- भारतीय सेना के नायकों को आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कुछ वीरों को मरणोपरांत भी सम्मान मिला। राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया। वहीं भारतीय वायुसेना के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा। दरअसल, 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया। बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे लेकिन अब उन्हें प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन बना दिया गया है। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद  ने पुलवामा पर फिदायीन हमला किया था। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का एलान किया था। वायुसेना ने 26-27 फरवरी की रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। भारतीय सेना के हमले में 300 से...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की दिग्गज नेत्री सुषमा स्वराज की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की

Image
विदिशाः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं की, विदिशा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र रहा है. सुषमा स्वराज ने सांसद रहते हुए विदिशा को ऑडिटोरियम की सौगात दी थी, जिसका काम तेजी से चल रहा है, इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मूर्ति इसी ऑडिटोरियम में स्थापित करवाई जाएगी.  दीदी की भव्य मूर्ति स्थापित कराएंगे सीएम शिवराज दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की दिग्गज नेत्री सुषमा स्वराज को अपनी बहन मानते थे. शिवराज के कहने पर ही उन्होंने दो बार विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. विदिशा पहुंचते ही सीएम शिवराज सबसे पहले ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य देखने पहुंचे, जहां उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों पर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं इसी निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ की राशि और स्वीकृत करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा यह ऑडिटोरियम हमारी नेता दिवंगत सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वर...

मुख्यमंत्री चौहान आज करेंगे हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ

Image
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3:20 बजे खण्डवा जिले के हनुवंतिया टापू में जल महोत्सव के छठवें संस्करण का शुभारंभ करेंगे।यह महोत्सव 20 जनवरी 2022 तक चलेगा। ‘’जल महोत्‍सव’’ में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से हनुवंतिया आने-जाने हेतु दो माह तक प्रतिदिन बस का संचालन भी किया जायेगा। ‘’जल महोत्‍सव’’ के दौरान लग्‍जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप सायकल आकर्षण का मुख्‍य केन्‍द्र रहेंगे। पर्यटक एडवेन्‍चर से सम्‍बन्धित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्‍पीड बोट, जेट स्‍काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज़ बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेज़िंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे।   महोत्‍सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जन-जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा। ‘जल महोत्सव’ में साहसिक खेलों को ध्‍यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है। इंदिरा सागर बांध में स्थित हनुवंतिया टापू में पर्यटकों...

वायरल हरियाणवी ने पेश किया मल्टी-टैलेंटेड सुपरस्टार गुलजार छानीवाला का 'डोले लाडले'

Image
    मुम्बई, नवम्बर 2021: वायरल  हरियाणवी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गुलजार छानीवाला का नया गीत 'डोले लाडले' रिलीज किया। इस मनमोहक गीत को मल्टी-टैंलेंटेड, सुपरस्टार गुलज़ार छानीवाला ने खुद अपनी अनूठी शैली में गाया, संगीतबद्ध और लिखा है! हिप-हॉप फ्लैवर के साथ 'डोले लाडले' की लिरिक्स आकर्षक है, जिसे एक्शन से भरपूर वीडियो में प्रस्तुत किया गया है। यह गीत दर्शाता है कि कैसे लड़ने-भिड़ने के लिए न केवल शारीरिक शक्ति, बल्कि साहस की जरूरत होती है! गुलज़ार छानीवाला द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो में एक दब्बू व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जिसका सामना कुछ दबंग बदमाशों से होता है जो उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। हालांकि, कहानी का अंत में देखने में छोटे, लेकिन साहसी व्यक्ति की जीत होती है। सुपरस्टार गुलज़ार छानीवाला ने बताया कि “शारीरिक ताकत की परवाह किए बिना, लोगों को साहसी बनने के लिए प्रेरित करने वाला गीत है ‘डोले लाडले’। गाने में मनोरंजक म्यूजिक वीडियो के साथ कुछ मजेदार बोल हैं। ‘डोले लाडले’ में काम करना मेरे लिए अद्भुत रहा और मुझे आशा है कि यह सभी के दिलों में एक विशेष स्थान ब...

कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया ऐप कू पर ट्रेंड हुआ #Jaijawanjaikisan

Image
 प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानून के वापस लिए जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया ऐप कू पर आम लोगों के रिएक्शन आने का सिलसिला शुरू हो गया और प्लेटफार्म पर #Jaijawanjaikisan ट्रेंड करने लग गया .  आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम सम्बोधन देते हुए कृषि कानून वापस लिए जाने की घोसणा की. जहा विपक्ष इसे चुनाव के भय से लिया गया निर्णय बता रहा है तो भाजपा इस लोकतंत्र का सम्मान किये जाने वाला निर्णय बता रही है. हलाकि इसके तुरंत बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा के लोकतंत्र का सम्मान किये जाने में सरकार ने इतना समय क्यों लगा दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी और लोग प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे..एक यूजर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हुए कहते है-  आज दूसरी बार भारत में लोकतंत्र की विजय हुई। इंदिरा सरकार के बाद मोदी सरकार ने भी जाना की किसान है तो हम है। तो वही खुशलीन कौर नाम से एक यूजर कू पर लिखती है- किसानों की मेहनत रंग लाई। आज उनकी बात सुनी गई और मोदी सरकार ने फार्म बिल वापस ले...

पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कू ऐप पर बोले किसानों ने एक अहंकारी व जिद्दी सरकार को झुका दिया

Image
  कल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम सम्बोधन देते हुए कृषि कानून वापस लिए जाने की घोसणा की. जहा विपक्ष इसे चुनाव के भय से लिया गया निर्णय बता रहा है तो भाजपा इस लोकतंत्र का सम्मान किये जाने वाला निर्णय बता रही है. इसी कड़ी में मप्र कोन्ग्रेस्स कमिटी के अध्क्षय और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कू ऐप के माध्यम से लिखते है- छले वर्ष सितंबर में संसद में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से देश भर के लाखों किसान भाई सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे, सरकार से इन क़ानूनों को वापस लेने की गुहार लगा रहे थे, बारिश, ठंड, भरी गर्मी में भी वह इस कानूनों के विरोध में सड़कों पर डटे रहे। इस आंदोलन के दौरान 600 से अधिक किसानों की मौत हो गई, किसानों को इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी, कई-कई राते सड़कों पर गुजारना गुजारना पड़ी, उन्हें तरह-तरह की उलाहना भी सहना पड़ी, कभी उन्हें आतंकवादी, कभी देशद्रोही, कभी दलाल, कभी अन्य नामों से संबोधन किया गया लेकिन किसान टस से मस नहीं हुए। कांग्रेस ने भी किसानों के इस आंदोलन का खुलकर समर्थन किया, खुलकर उनके ...

November 2021: VYRL Haryanvi is all set to release their third song, ‘Dole Laadle’ by

 GLIMPSE OF GULZAAR’S UPCOMING SONG ‘DOLE LAADLE’ IS OUT NOW ON VYRL HARYANVI                                                                      POSTER Dole Laadle YT premiere link - https://youtu.be/drKsyL6jeKk November 2021:  VYRL Haryanvi is all set to release their third song, ‘Dole Laadle’ by the superstar Gulzaar Channawala on the 18th of November. The power-packed teaser of this song dropped today on VYRL Haryanvi’s YouTube channel which is sung, composed, and written by Gulzaar himself in his inimitable style.   Gulzaar Channiwala is a young multi-talented Haryanvi superstar with fan following in millions. He is best known for his popular songs Filter Shot, Desi Bill Gates, Kasoote, Middle Class, Dada Pota and the latest one Chain sone Ki to name a few. His upcoming song ‘Dole Laadle’ would...

दो साल में दोगुना हो गया शादियों का बजट:किराना, बर्तन, टेंट व कैटरिंग सभी पर महंगाई का असर, बजट बनाने के लिए मेहमानों की लिस्ट होने लगी है छोटी

Image
  आगर-मालवा, शिवेन्द्रसिंह सिसौदिया । देवउठनी एकादशी से शुरू हुए वैवाहिक सीजन की ग्राहकी पूरे उफान पर है। शहरी और ग्रामीण ग्राहकों से बाजार भरे हुए है। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों में भी शादियों की धूम है। कोरोना संक्रमण के कारण शादी-ब्याह के दो सीजन फ्लॉप शो साबित हुए थे। कई लोगों ने शादियां रद्द कर दी थी। जरूरी शादियां ही इस दौरान संपन्न हो पाई। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार लग्नसरा का सीजन बढिया चलेगा। हालांकि शादियों पर महंगाई की मार भी नजर आ रही है। मध्यमवर्गीय लोगों की मुसीबतें खासी बढ गई है । जो कार्य ५0-६0 हजार में हो जाते थे अब उनका बजट बढकर ७५-८0 हजार तक पहुंच गया है। बिगडते बजट को देखकर मेहमानों की लिस्ट को भी छोटा किया जा रहा है ताकि खर्च बजट से बाहर न हो। दीपावली के पहले तक सोने के भाव कम थे लेकिन एक बार फिर सोने की चमक बढने लगी है। सराफा व्यवसायी पवन मालानी ने बताया कि चांदी व सोने में दो-दो हजार रूपये की बढोत्तरी हुई है कैटरिंग, होटल, गार्डन, सभी के दाम बढ गये है। किराना में भी खासी महंगाई देखी जा रही है। किराना व्यापारी विजय शर्मा ने बताया कि २0१९ की ...

परंपराएं हुई पोर्टेबल:रस्मों को निभाने के लिए खिलौनों के स्वरूप मेें बदल गई है सामग्री:१0-१२ दिन का विवाह अब २-३ दिन में हो जाता है संपन्न

Image
आगर-मालवा, सत्यनारायण शर्मा । हरे बांस, ज्वार की पिडियां, आम के पत्ते अब मंडप गाडने के लिए आवश्यक नहीं होते। टैंट हाऊस से लाई गई चार सीलिंग एक कनात लगी और झटपट मंडप तैयार हो जाता है। शादी की परंपराओं के निर्वहन के लिए दर्जनों वस्तुएं एकत्रित कर लाना पडती थी। लेकिन आधुनिकरण की आंधी में परंपराएं सिर्फ पूरी करने के लिए रह गई है। रस्मों को निभाने के लिए सारी वस्तुएं खिलौनों में तब्दील हो चुकी है। हालात यह है कि १0-१२ दिन की शादी अब २-३ दिन में सिमट गई है। कोविड काल के बाद बाजार एक बार फिर लग्नसरा के इस सीजन हेतु सज-धज कर तैयार है। बाजार की रंगत को जांचने के लिए शब्द संचार ने जब नगर की वैवाहिक सामग्रियों वाली दुकानों का जायजा लिया तो समझ में आया कि परंपराएं अब पोर्टेबल हो गई है।  कोरोना ने आदमी का जीवन बदलकर रख दिया है। विवाह जीवन का सबसे बडा संस्कार माना जाता है। बदलाव की बयार ने इस संस्कार को भी परिवर्तित कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह १0-१२ दिन के होते थे। घर परिवार और दोस्तों में यहां दाने झेले जाते थे। दूल्हे के लिए रोज फूलों से बनी हुई माला, पान लाये जाते थे। हाथ से कुटी ...

संजय गांधी और कमलनाथ की मित्रता को लेकर कई किस्से भी मशहूर है

देश और मध्यप्रदेश की सियासत में जब भी अहम किरदारों की बात होती है, तो कमलनाथ का नाम शीर्ष नेताओं की लिस्ट में गिना जाता है. उन्होंने मध्यप्रदेश में 15 वर्षों के वनवास को खत्म कर एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता दी थी, हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों की बगावत के बाद उनकी सरकार गिर गई थी. 18 नवंबर 1946 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में जन्मे कमलनाथ आज मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस का एक जाना माना चेहरा हैं.  कमलनाथ की शुरूआती शिक्षा कानपुर में हुई. पिता महेंद्र नाथ की इच्छा थी कि बेटा वकील बने, किन्तु कमलनाथ की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. कमलनाथ देहरादून स्थित दून स्कूल के छात्र रहे हैं. कहा जाता है कि दून स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के संपर्क में आए थे और वहीं से उनकी सियासत में एंट्री की नींव तैयार हुई थी. सियासी जानकार बताते हैं कि वक़्त के साथ ही कमलनाथ और संजय गांधी की मित्रता दिन व दिन गहरी होती चली गई, मगर एक वक्त ऐसा आया जब दोनों की दोस्ती में दूरियां आ गईं, वो समय था जब कमलनाथ कोलकाता के सेंट जेवि...

किसान आंदोलन- राकेश टिकैत बोले 29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे

Image
 दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का एक साल पूरा होने जा रहा है। 26 नवम्बर को इस किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर दिल्ली की सभी सीमाओं पर किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही 29 नवम्बर से हर दिन संसद के सत्र चलने तक 500 किसान 30 ट्रैक्टर ट्रालियों में 'संसद मार्च' करेंगे।  तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले साल से ही संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसान दिल्ली के तीन बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं। इस दौरान किसान नेताओं की केंद्र सरकार से कई दौर की बातचीत हुई तो जो बेनतीजा रही। अब इस किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने जा रहा है जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बैठक की और फैसला लिया है कि दिल्ली से सटे राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों की राजधानियों में किसान, मजूदर, महिलाओं का व्यापक प्रदर्शन होगा। दूसरी तरफ दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा के किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  29 नवम्बर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में पहले दिन से आखिरी दिन तक हर रोज 30 ट्रैक्टर ट्रॉली में 500 किसान हर रोज संसद की तरफ कूच करेंगे...

शहडोल के बेटे संदीप कंडी ने किया देश का नाम रोशन; NEET की परीक्षा में 43वां स्थान किया अपने नाम

Image
मध्यप्रदेश:  मेहनत करने वालों के पीछे काफिला चला करता है। यह कथन बिल्कुल सही है, क्योंकि होनहार लोगों के भाग्य का निर्माण उनका परिश्रम और इसके प्रति समर्पण करता है। इसका सटीक उदाहरण बन गए हैं शहडोल जिले के महर्षि विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र संदीप कंडी पुत्र पंचानन कंडी।  संदीप ने अपनी मेहनत तथा लगन से नीट (NEET) की परीक्षा में 710/720 अंक तथा 43वां स्थान प्राप्त किया है। इसकी जानकारी सीएम (CM) मध्य प्रदेश के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू (Koo) पर दी गई है।  *इस पोस्ट में कहा गया है* "#NEET परीक्षा में देश में 43वां और मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर शहडोल के बेटे संदीप कंडी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। आपकी कड़ी मेहनत और लगन को नमन। हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं: CM" वास्तव यह बात जिला तथा संभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। संदीप कंडी ने अपनी मेहनत के दम पर संभाग तथा जिले का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है, जिसका श्रेय वे अपने माता-पिता तथा महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्या डॉ. भावना को देते हैं। संदीप कंडी का कहना है ...

उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं

लेखक डायने मैरीचाइल्ड ने एक महिला को 'फुल सर्कल' सही ही कहा है क्योंकि 'उसके भीतर सृजन, पोषण और रूपांतरण करने की शक्ति है'। महिलाओं को केवल प्रोत्साहन, अवसर, संसाधन और कौशल की जरूरत है ताकि वे खुद को संवार सकें और सशक्त बना सकें। सशक्तिकरण महिलाओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में उनकी पूरी पहचान हासिल करने, क्षमता और शक्ति का अनुभव करने में सक्षम बनाता है। और शक्ति कोई वस्तु नहीं है जिसका लेन-देन किया जाना है; न ही इसे भिक्षा के रूप में दिया जा सकता है। शक्ति को अर्जित करना, प्रयोग करना, कायम रखना और संरक्षित करना होता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अदाणी फाउंडेशन पूरे भारत में अपने सीएसआर स्थलों पर स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है, जो महिलाओं को केवल कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदानकर्ता बनाने के लिए भी है। 1,87,331 की आबादी वाले महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोदा ब्लॉक की महिलाएं आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में एक मिसाल कायम कर रही हैं। ऐसे कई कार्यक्रम हैं...

और फिर मासूमों की मौत का कारण हमारी चंद घंटों की खुशी.... - अतुल मलिकराम

Image
  पटाखों की गगनभेदी आवाज़, और हजारों की तादाद में जान बचाकर एक साथ उड़ते पक्षी.... चकाचौंध भरी रोशनी, कानों को परेशान कर देने वाली आवाज़ें और आतिशबाजी.... ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हम बहुत ही ज्यादा मजेदार मानते हैं, लेकिन मूक जानवरों, पक्षियों और बुजुर्गों के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। पटाखे जलाने को ही खुशी मनाने का जरिया मान बैठे हम, हमारे अवाक पालतू जानवर और अन्य पशु-पक्षियों की पीड़ा की अनदेखी कुछ यूँ करते हैं, जैसे कि हमें इसका अंदाज़ा तक न हो। क्या पटाखे जलाना ही खुशी मनाने का माध्यम मात्र है?? दूसरे पहलु को देखें, तो महीनों की खून-पसीना एक कर कमाई गई मोटी रकम जलाकर कोई कैसे खुश हो सकता है?? सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्वों में से एक, दिवाली प्रभु श्री राम के चौदह वर्ष का वनवास काटने के बाद अयोध्या वापसी की खुशी में सदियों से मनाई जा रही है और अनंत काल तक मनाई जाती रहेगी। प्रभु के घर लौटने की खुशी में शहर वासियों द्वारा लाखों दीप प्रज्वलित कर रोशन किया गया आयोध्या नगरी का यह उजियारा कब तलक पटाखों की चकाचौंध और शोरगुल रुपी अंधियारे में तब्दील हो गया, इसका जवाब इंसान तो...