आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM की डेंगू से मौत की आशंका
आगर मालवा- कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM की बीमारी की वजह से आज तड़के उज्जैन में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM के पद पर पदस्थ अखिलेश गणगौर उम्र लगभग 33 वर्ष की तबियत कुछ दिनों से ख़राब थी। डेंगू की जांच रिपार्ट पूर्व में नेगेटिव आने की बात बताई जा रही है। कल अस्पताल में पुनः जांच करवाई गई थी। वही उज्जैन में भी सेंपल देने की बात परिजन बता रहे है।गुरुवार रात को जिला अस्पतल से उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।जहाँ उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह 5 बजे के लगभग गणगौर की मौत हो गई।