कृष्णा श्रॉफ ने जीता ‘फिटनेस एंथूज़ियास्टिक ऑफ द ईयर 2020-2021’ का अवार्ड
कृष्णा श्रॉफ असाधारण प्रतिभा की धनी हैं। 21वीं सदी की एक स्वतंत्र और मजबूत महिला, जिन्होंने आर्क लाइट्स से दूर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिटनेस की दुनिया में खुद को एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है, और देश भर की लड़कियां उन्हें प्रेरणा के रूप में देखती हैं। ट्रेंडिंग सोशल मीडिया वीडियो से लेकर जिम में भारी वजन उठाने तक तथा मिक्स्ड मार्शल आर्ट के क्षेत्र में कुछ आश्चर्यजनक मूव्स करने तक, कुछ भी ऐसा नहीं है जहाँ कृष्णा ने कुछ अलग ना किया हो। इसलिए, यह सुनकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि उन्हें प्रतिष्ठित 27वें सोल लायंस गोल्ड अवार्ड 2021 में ‘फिटनेस एंथूज़ियास्टिक ऑफ द ईयर 2020-2021’ के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल-श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा, मंगलवार को मुंबई के राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में, प्रदान किया गया।
उद्यमशीलता से ओतप्रोत, एमएमए, एक मिश्रित मार्शल आर्ट वेन्चर, जिसके पीछे कृष्णा की कड़ी मेहनत और सोच है, और जिसे उन्होंने अपने भाई टाइगर श्रॉफ के साथ शुरू किया था, आज पूरे भारत में उसकी 8 शाखाएं हैं।
लोगों के इतने प्यार और आशीर्वाद से कृतज्ञ हो कर कृष्णा श्रॉफ ने कहा, "इस विशिष्ट आदर के लिए लायंस अवार्ड का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं हमेशा कहती हूं कि फिटनेस आज बेहद जरूरी है और इसका 100% भविष्य है। मैं अपने देश में फिटनेस को आगे बढ़ाने और हमारे देश के युवाओं को उनके फिटनेस के लिए प्रेरित और मदद करने तथा उन्हें समग्र रूप से एक बेहतर जीवन शैली से परिचित कराने के लिए तत्पर और संकल्पित हूँ। मैंने हमेशा कहा है कि फिटनेस ने मुझे उस मुकाम पर ला दिया है जिसकी सभी ने मुझसे अपेक्षा की थी और इस कारण से मैं फिटनेस का हमेशा आभारी रहूँगी। मैं अपने सबसे बड़े प्रेरक और मुझे प्रोत्साहित करने के लिए अपने भाई टाइगर को भी धन्यवाद देना चाहती हूं। अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर जो मैं कर रही हूँ उस काम के प्रति पूर्णतः समर्पित और विश्वास करती हूँ और यह मेरे लिए एक आशीर्वाद है।"
इस समारोह में सेना के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।