मुस्कुरायेगा इंडिया के बाद, कौशल किशोर ने लिखा एक और देशभक्ति गीत

 


देशभक्ति गीत मुस्कुरायेगा इंडिया की शानदार सफलता के बाद, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की और कोरोना महामारी के दौरान लोगों में आशा पैदा करने का कार्य किया, गीतकार कौशल किशोर एक और देशभक्ति गीत लेकर आए हैं। कौशल ने वंदे मातरम लिखा है, जिसे विशाल मिश्रा ने कंपोज़ किया है।

इस ट्रैक को अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने गाया है और वीडियो का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। गीत के बारे में बात करते हुए, कौशल कहते हैं, "मुस्कुराएगा इंडिया और जीता रहे मेरा इंडिया लिखने के बाद, लोगों का मानना था कि मैं देश को समर्पित गीत लिख सकता हूं। तो यह उसी दिशा में एक और प्रयास है। विशाल भाई और मैंने गाने पर बहुत मेहनत की है। टाइगर श्रॉफ ने इसे खूबसूरती से गाया है और मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे। अब जबकि हम धीरे-धीरे महामारी की स्थिति से बाहर आ रहे हैं, लोगों को बहुत ऊर्जा देने का कार्य करेगा ये गीत|”

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया