बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 2021:भक्त सोते रहे और भगवान दर्शन देने आ गए


 आगर मा


लवा-नगराधिपति बाबा बैजनाथ महादेव सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले। प्रसाशन ने कानो कान किसी को भी खबर नही होने दी की सवारी पूरे नगर भ्रमण करेगी। जिस वक्त सवारी निकली नगर बंद था।कुछ ही दुकाने खुली थी। भक्त सो रहे थे या अपने नित्य कार्यो में व्यस्त इस बीच भगवान उनके बीच पहुँच गए।छावनी नाके तक बेहद कम श्रद्धालु थे।बाद में रास्ते भर गिने चुने भक्त एकत्रित होकर बाबा का दीदार करते रहे।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया