बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 2021:भक्त सोते रहे और भगवान दर्शन देने आ गए
आगर मा
लवा-नगराधिपति बाबा बैजनाथ महादेव सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले। प्रसाशन ने कानो कान किसी को भी खबर नही होने दी की सवारी पूरे नगर भ्रमण करेगी। जिस वक्त सवारी निकली नगर बंद था।कुछ ही दुकाने खुली थी। भक्त सो रहे थे या अपने नित्य कार्यो में व्यस्त इस बीच भगवान उनके बीच पहुँच गए।छावनी नाके तक बेहद कम श्रद्धालु थे।बाद में रास्ते भर गिने चुने भक्त एकत्रित होकर बाबा का दीदार करते रहे।