Posts

Showing posts from August, 2021

तालिबान ने कब्ज़ा तो कर लिया है, मगर मुश्किल है हूकूमत करना अफ़ग़ान सांसद अब्दुल ज़ज़ई

Image
15 अगस्त की रात जब अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने चढ़ाई कर दी थी, उसी रात दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान से गनी सरकार के कुछ सांसद, सलाहकार और प्रांतों के गवर्नर सुरक्षित दिल्ली पहुंचे. उन्हीं में से एक थे सांसद अब्दुल ज़ज़ई. न्यूज़18 इंडिया से ख़ास बातचीत में उन्होने कहा की तालिबान बार-बार लोगों से आग्रह कर रहा है की वो देश छोड़ के ना जायें.“वो बार-बार वहाँ बोल रहे हैं के देश मत छोड़ो, यहाँ आपकी ज़रूरत है. तालिबान को डॉक्टर्स, इंजिनीयर्स,टीचर्स, पढ़े-लिखे लोगों की ज़रूरत है. उन्होने क़ब्ज़ा तो कर लिया है लेकिन हुकूमत करना इतना आसान नही है. उन्हे पढ़े-लिखे लोगों की ज़रूरत है.” ज़ज़ई ने आगे बताया की अमेरिकी और ब्रिटिश फौज 31 अगस्त तक अफ़ग़ानिस्तान से निकल जाने के बाद भी अफ़गानी लोगों का जाना जारी रहेगा. उनके अनुसार “विदेशी फौज के जाने के बाद, अफ़गानी लोगों को निकालने की ज़िम्मेदारी तुर्की संभालेगा “ अफ़ग़ानिस्तान के अंतिम प्रांत पंजशीर में भी तालिबान दाखिल हो चुका है. ज़ज़ई की मुताबिक तालिबान ने पंजशीर में तालिबान के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले अहमद मसूद को एक कमीशन मे...

अदाणी एग्री फ्रेश ने किसानों से 2,500 टन सेब खरीदा

Image
  नई दिल्ली [भारत], 30 अगस्त (एएनआई): अदाणी एग्री फ्रेश ने इस साल खरीद (प्रोक्योरमेंट) सीजन के पहले तीन दिनों के भीतर ही किसानों से लगभग 2,500 टन सेब खरीदा है। किसानों की ओर से कंपनी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, क्योंकि अदाणी एग्री फ्रेश ने मंडियों की तुलना में अधिक कीमतों का ऑफर दिया था।   अदाणी एग्री फ्रेश शिमला जिले में 'कंट्रोल्ड एटमॉस्फीयर फैसिलिटीज' के जरिये सेब खरीदती है और 'फार्म-पिक' ब्रांड नाम से इसका प्रसार करती है। सेब खरीद सीजन पिछले सप्ताह शुरू हुआ था और यह अक्टूबर के अंत तक जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में अदाणी एग्री फ्रेश के अधिकारी ने बताया कि खरीद सीजन के पहले ही दिन उन्हें लगभग 1,000 टन सेब प्राप्त हुए, जबकि पिछले वर्षों के दौरान लगभग 300 टन सेब ही मिले थे। अधिकारी ने अपना नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि "अदाणी एग्री फ्रेश सेब की खरीद प्रति किलोग्राम के आधार पर करता है, जबकि उसे मंडियों में प्रति बॉक्स बेचना पड़ता है। बॉक्स के आकार के बजाय सेब के हर ग्राम के लिए रिटर्न पाकर किसान खुश हैं।"  लेकिन जब कुछ मीडिया हाउस ने रिपोर्ट दी कि अदाणी...

जन्माष्टमी कल:देश ही नही विदेशों में भी रहेंगी कान्हा के जन्म दिवस की धूम

Image
  भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद की अष्टमी को आता है इस दिन को जन्माष्टमी कहते हैं। संपूर्ण भारत में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर है लेकिन कई मंदिर ऐसे हैं जो कि बहुत ही महत्व रखते हैं। इन मंदिरों में वर्षभर भगवान श्रीकृष्ण के पूजन-अर्चन हेतु आस्थावानों का मेला लगा रहता है।  1.जन्मभूमि मथुरा  श्रीकृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश की प्राचीन नगरी मथुरा के कारागार में हुआ था।  सबसे पहले ईस्वी सन् 1017-18 में महमूद गजनवी ने मथुरा के समस्त मंदिर तुड़वा दिए थे। तभी से यह भूमि भी विवादित हो चली है। जिस स्थान पर जन्म हुआ था उसका एक हिस्सा अब भी जन्मभूमि में बताया जाता है। यहां भगवान कृष्ण-राधे की मनमोहक प्रतिमाएं लगी हुई है। चलित झांकियों के माध्यम से भगवान कृष्ण का संपूर्ण जीवन भी दर्शनार्थियों को बताया जाता है।  2.गोकुल जहां बीता बचपन   भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था। उनका बचपन गोकुल, वृंदावन, नंदगाव, बरसाना आदि जगहों पर बीता। गोकुल मथुरा से 15 किलोमीटर दूर है। यमुना के इस पार मथुरा और उस पार गोकुल है। कहते हैं कि दुनिया के सबसे नटखट बालक ने वहां 11 साल 1 मा...

मास महाराजा रवि तेजा की ब्लॉकबस्टर फिल्म क्रैक, एंड पिक्चर्स पर

Image
  सुपरस्टार रवि तेजा के लिए जगह बनाइए, जिन्हें मास महाराजा के नाम से भी जाना जाता है। एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है उनकी 2021 की हिट एक्शन फिल्म क्रैक। इस फिल्म में उन्हें फुल-ऑन एक्शन के साथ अपने अनोखे स्टाइल और स्वैग में अपराधियों को क्रैक करते देखिए। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी यह जबर्दस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म, हिट फिल्म के फार्मूले से लबरेज है, जो अपने हैरतअंगेज स्टंट्स, बेमिसाल एक्शन सीक्वेंस और तेजतर्रार ड्रामा के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई। इस फिल्म में एक गर्ममिजाज पुलिसवाले के रोल में रवि तेजा के साथ मनमोहक श्रुति हसन ने भी खास भूमिका निभाई है। फिल्म क्रैक ने अपनी रोचक कहानी और रोंगटे खड़े कर देने वाले कॉप एक्शन ड्रामा के साथ दर्शकों के दिलों पर राज किया। अब एंड पिक्चर्स पर 29 अगस्त को रात 8 बजे एक बार फिर यह आपके टीवी स्क्रीन्स पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। जहां बीते कुछ समय से सिनेमा जगत में नई फिल्मों की थिएटर रिलीज का अकाल पड़ा हुआ है, वहीं साउथ के सिनेमा ने रफ्तार पकड़ी और कुछ सुपरहिट फिल्में दीं। अनोखी स्टोरीटेलिंग, भव्य ...

हमारी ज़िम्मेदारी है कि अफ़ग़ानिस्तान से हर भारतीय को वापस लाएं-

Image
  ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में अफगानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद भारतीय नागरिकों को वापिस लाने की कवायद तेज़ हो गयी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न्यूज़18 इंडिया से ख़ास बातचीत में कहा कि की अफगानिस्तान में फंसे हरेक भारतीय को सुरक्षित लाना भारत सरकार की ज़िम्मेदारी है. उनके अनुसार, “हमने पिछले शुक्रवार से ही विमानों को भेजा था वहाँ से हमारे नागरिकों और बाकी लोगों को भी सुरक्षित घर लाने के लिए. रविवार तक हमारे विमान वहाँ से चल रहे थे. सोमवार को नोटीस टू एरमेन के आधार पर विमानों का जाना बंद किया गया.” नोटिस टू एरमेन वाले वातावरण में कोई भी विदेशी हवाई जहाज़ उस समय में अफ़ग़ानिस्तान में आ नहीं पाया. “इसके बाद सरकार ने ये निर्णय भी लिया की वायु सेना की द्वारा भी हम लोग प्रयत्न करेंगे. हमारा दायित्व है के नागरिकों को वापिस सुरक्षित हम घर लायें और उस ज़िम्मेदारी को हम अच्छी तरह से निभाएँगे इसका मुझे पूरा विश्वास है,” उन्होने कहा. उन्होने भरोसा जताया की जब विमान सेवा फिर से चालू होगी तो एर इंडिया  भी वापिस काम करेगी वाहा से नागरिकों से लाने के...

यस बैंक और व्‍हील्सईएमआई के बीच टू-व्‍हीलर लोन्‍स के लिए को-लेंडिंग करार हुआ

Image
  मुंबई, 24 अगस्त, 2021: येस बैंक और व्‍हील्‍स ईएमआई प्राइवेट लिमिटेड ने प्रतिस्‍पर्द्धी ब्‍याज दरों पर दोपहिया वाहनों के लिए ऋण उपलब्‍ध कराने हेतु आपस में महत्‍वपूर्ण को-लेंडिंग करार किया है। इस साझेदारी का उद्देश्‍य अपनी-अपनी क्षमताओं को उपयोग में लाते हुए पूरे भारत में दोपहिया वाहन खरीदारों को निर्बाध ऋण अनुभव प्रदान करना है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित सह-उधार ढांचा एक सहयोग उपकरण प्रदान करता है जो बैंक की कम लागत वाली निधियों और एनबीएफसी की सोर्सिंग एवं सर्विसिंग विशेषज्ञता से लाभान्वित होता है। यह गठबंधन दोनों उधारदाताओं की ताकत का लाभ उठायेगा और इससे सभी शेयरधारकों का हित होगा और इस प्रकार, कम सेवा वाले बाजारों तक इसकी पहुंच का विस्तार होगा।  व्हील्सईएमआई, टू-व्हीलर ओनरशिप-राइडरशिप लाइफसाइकिल के साथ किफायती समाधानों की एक श्रृंखला प्रदान करता है, जो कामकाजी परिवारों के लिए किफायती है। इनमें नए और पुराने दोपहिया वाहनों का वित्तपोषण, इलेक्ट्रिक बाइक तक पहुंच, बीमा, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स प्रबंधन और पुराने दोपहिया वाहनों के लिए एक पारदर्शी बाजार शामिल हैं। व्हील...

एक तरफा प्यार का अधिकार, जो मैंने खो दिया : अतुल मलिकराम

Image
  जवां नज़रों पर कब ऊँगली उठाना भूल जाते हैं पुराने लोग हैं साहब, अपना ज़माना भूल जाते हैं....  ग्यारहवीं कक्षा की आखिरी बेंच पर बैठा एक लड़का जब पहली बेंच पर बैठी लड़की के आने के इंतजार में सबसे पहले कक्षा में दाखिल हो जाता है, मानों अब वह मस्तीखोर बच्चा भी पढ़ने की ललक रखने को बैचेन है। इस बार उस अव्वल आने वाली लड़की के साथ से कक्षा में वह चौथा या पांचवा नंबर पास तो हो ही जाएगा। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लगने वाले स्कूल में उसी पर नज़रे बिछाए, उसके लाख जतन झेलकर साल के अंत में ही सही, लेकिन आखिरकार एक अनोखी-सी प्रेम कहानी दोनों के जीवन में एक मिठास भरी दस्तक दे जाती है। यह सब होता था एक ज़माने पहले, क्योंकि अब तो स्कूल के दरवाजे पर लगे ताले की धूल भी यह सब देखने को तरस गई है।  अक्सर देखने में आता है कि दो लोगों के मिलने, बात करने या प्रेम का बंधन साझा करने पर धर्म, समाज तथा परिवार द्वारा कई अवरोध लगाए जाते हैं और तमाम आपत्तियां जताई जाती हैं, जबकि वे स्वयं अपने जीवन में एक न एक बार इस दौर से जरूर गुजर चुके होते हैं। वे भूल जाते हैं कि आकर्षण की इस दुनिया में हाजिरी लगाने से तो...

आगर में हंगामा,लाठीचार्ज ,पथराव: सवारी निकालने की मांग को लेकर हो रहा था चक्काजाम:दर्जनों लोगों पर मुकदमा

Image
  आगर-मालवा- सोमवार को आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने की बात पर जमकर हंगामा हुवा।छावनी नाका व बैजनाथ महादेव में सवारी निकाले जाने को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच आस्थावानों ने छावनी नाके पर जाम लगा दिया। नतीजतन स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को हटाने के प्रयास की मगर लोगो ने पथराव शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। गौरतलब रहे कि मप्र शासन के मंत्री हरदीपसिंह डंग ने सोमवार को विधि विधान पूर्वक सवारी निकालने का आश्वासन दिया था।जबकि रविवार को बैठक के भक्त मंडल ने सवारी निकाले हेतु मना कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत पिछले सोमवार 16 अगस्त 2021(सावन माह का अंतिम सोमवार) को ही हो गई थी। प्रशासन ने बगैर किसी सूचना के आनन-फानन में सुबह शाही सवारी निकाल दी। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया। आगर से निकल रहे मंत्री हरदीप सिंह डंग को भी इस से अवगत करवाया गया।विधायक वीपीन वानखेड़े ने भी सवारी निकालने के तरीके पर एतराज जताया था। मंत्री डंग ने प्रशासन के साथ बैठक के बाद तय किया  कि अगले सोमवार 23 अगस्त 2021 को फिर...

उड़ान उपलब्धि की: पीआर 24x7 के अवॉर्ड्स की लम्बी सूची में एक बार फिर शामिल क्वालिटी मार्क अवॉर्ड

Image
  इंदौर, अगस्त 2021: हाल ही में भारत की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7 ने सबसे प्रत्याशित और प्रतिष्ठित 'क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2021' अपने नाम किया है। यह तीसरी बार है जब पीआर 24x7 ने क्वालिटी मार्क अवॉर्ड जीता है और पीआर इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक हैट्रिक बनाई है। मौजूदा स्थान पर कंपनी की ओर से अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए फूल हसन और उज्जैन सिंह मौजूद थे। इस अवॉर्ड सेरेमनी को अहमदाबाद स्थित डबलट्री बाय हिल्टन, में आयोजित किया गया था। क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2021 में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कैबिनेट मंत्री, श्री कौशिकभाई पटेल और श्री कुंवरजीभाई बावलिया, सांसद- श्री किरीटभाई सोलंकी, विधायक- इदर श्री हितू कनोदिया और विधायक- मेहमदाबाद श्री अर्जुनसिंह चौहान उपस्थित थे।  इस वर्ष क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स का दसवां संस्करण है। इसके अंतर्गत देशभर में योग्य उम्मीदवारों और संगठनों को विभिन्न मानकों पर मान्यता प्रदान की जाती है और उन्हें समाज और व्यापारिक दुनिया के विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के एवज में मनोनीत किया जाता है। यह अवॉर्ड मौजूदा और उभ...

ज़नवोल्ट ने कई शहरों में की अपने विस्तार की घोषणा, पहला पड़ाव: कानपुर

Image
  गुरुग्राम, 20 अगस्त 2021: चूँकि आँधी-तूफान और मानसून की तेज हवाओं के कारण देश में बिजली की कटौती फिर से शुरू हो गई है, गुरुग्राम स्थित एनर्जी बैकअप सॉल्यूशन कंपनी, ज़नवोल्ट ने देश के कई शहरों में अपने विस्तार की घोषणा की है, जिसकी सार्थक शुरुआत कानपुर से हुई है। ज़नवोल्ट को गतवर्ष मार्च में ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया था, और तब से इसने खुद को एनर्जी सेक्टर में लीडिंग ब्रांड्स में से एक के रूप में स्थापित किया है। यह दिल्ली एनसीआर में भी अपना स्थान बना चुका है और अब कंपनी द्वारा देश के अन्य शहरों में निवेश करने की योजना बना रही है। ज़नवोल्ट देशवासियों की ऊर्जा संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए दो प्रकार की बैटरी- टॉल ट्यूबलर और शॉर्ट ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी की पेशकश कर रहा है। ज़नवोल्ट का मुख्य कार्य लंबे समय तक और बार-बार बिजली कटौती की समस्या का समाधान करना है, जिसका लोगों को सामना करना पड़ता है। कानपुर में ज़नवोल्ट के मार्केटिंग अभियान पहले से ही पूरे जोरों पर हैं। कंपनी बिलो द लाइन मार्केटिंग पहल का लाभ उठाकर अपनी उन्नत पॉवर बैकअप इन्वर्टर बैटरी के हित में आम ...

टी-सीरीज़ के मिक्सटेप रिवाइंड के पहले एपिसोड को अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक पर सुनिए!

Image
 बैनी दयाल और पायल देव 90 के दशक के प्यार भरे जादू को फिर से जीवित करने के लिए अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक ने भूषण कुमार की टी-सीरीज़ के मिक्सटेप रिवाइंड सीजन 3 के 8वें एपिसोड को प्रस्तुत किया। 'मैं तेरी मोहब्बत में और जान-ए-जिगर' के साथ अभिजीत वघानी की खूबसूरत वापसी आपको फिर से दीवाना बना देगी। बैनी दयाल और पायल देव द्वारा 'मैं तेरी मोहब्बत में और जाने-ए-जिगर' की हालिया प्रस्तुति ‘मिक्सटेप रिवाइंड सीजन 3’ खूबसूरत और सॉफ्ट जादू बिखेरता है, जो कानों के लिए शानदार दावत है। संगीतकार अभिजीत वघानी ने त्रिदेव और आशिकी के 90 के दशक के बेहतरीन ट्रैक को कम से कम ऑर्केस्ट्रेशन के साथ पिरोया है। पुरानी यादों के साथ, अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक द्वारा प्रस्तुत भूषण कुमार की टी-सीरीज़ 'मिक्सटेप रिवाइंड, सीज़न 3, 90 और 2000 के दशक के रोमांटिक गीतों के अद्भुत मिक्स के साथ दर्शकों को खुश कर रहा है। स्कूली ज़माने के रोमांस की यादों को ताजा करने के लिए 'मैं तेरी मोहब्बत में और जान-ए-जिगर' बेहतरीन मिक्स है। बैनी दयाल की अनूठी आवाज और पायल देव के खुबसूरत स्वर के साथ उम्दा म्यूजिक अरेंजम...

हिमेश रेशमकभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी 'तेरे प्यार में'

Image
  सुरूर 2021 का टाइटल ट्रैक रिलीज़ होते ही रातोंरात सनसनी बन गया था। सॉन्ग को मिले 68 मिलियन व्यूज़ और 40 मिलियन ऑडियो स्ट्रीम्स ने इसे संगीत प्रतिभा हिमेश रेशमिया के लिए एक ब्लॉकबस्टर हिट घोषित कर दिया है। वीडियो को कॉन्सेप्ट, एक्टिंग और नई प्रतिभाओं को पेश करने के लिए खूब प्रशंसा मिली है। प्यार में खोए रॉकस्टार की लव स्टोरी, इस एल्बम के दूसरे ट्रैक के साथ आगे बढ़ेगी, जिसका टाइटल है 'तेरे प्यार में'। यह ऑडियंस के दिमाग में एक उदासी भरी पहेली छोड़ने का वादा करता है। हिमेश द्वारा निभाए गए इस किरदार के मन को यह प्रश्न कुरेद कर रख देता है कि उसके प्यार ने उसे क्यों छोड़ दिया, और वह उसके वापस आने के लिए तरस रहा है। राजस्थान के किलों के बाहर एक विशाल कॉन्सर्ट सेट पर बेहद लुभावने और सुंदर तरीके से शूट किए गए वीडियो के माध्यम से सुरूर गर्ल 20 अगस्त को सॉन्ग के रिलीज़ के साथ सामने आएगी। हिमेश ने पुष्टि की है कि सुरूर 2021 टाइटल ट्रैक के ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स के बाद, एक रोमांटिक ट्रैक 'तेरे प्यार में' रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। हिमेश कहते हैं, "ऐसी कई लव स्टोरीज़ हैं, ज...

सचेत और परम्परा टंडन फिल्मों के लिए संगीत रचना करते हुए पहुचे शिखर पर

Image
 सचेत टंडन ने स्पैन्स के अपने सभी प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दूरदराज के लोकेशन का चयन उनकी पत्नी परम्परा टंडन ने किया था। सचेत और परम्परा टंडन फिल्मों के लिए संगीत रचना करते हुए अपने कॅरियर के उच्च शिखर पर हैं और स्पैन्स नाम से चर्चित अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए अपने सोशल मीडिया के लिए एक के बाद एक वीडियो बनाये चले जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपने लिए वक्त ही नहीं मिल पा रहा और इसलिए जब सचेत का जन्मदिन नजदीक था, जोकि उनकी पहली शादी के बाद का पहला जन्मदिन रहा, तो उनकी पत्नी परम्परा ने उन्हें एक अलग जगह ले जाने का फैसला किया, जहां शांति हो और जो जगह प्रकृति से घिरी हो और जहां उनके करीबी परिवार के लोग और दोस्त मौजूद रहें। यह साधारण उत्सव वास्तव में ‘परफेक्ट’ उत्सव बन गया, जिसमें अच्छा-सा केक, अच्छा-सा संगीत और प्रियजनों की मौजूदगी थी। इन सबका आयोजन परम्परा ने किया था। हालांकि, अपने सपैन्स प्रशंसकों को भी शामिल करने के लिए, सचेत ने एक इंटरैक्टिव इंस्टाग्राम लाइव आयोजित किया, जिसने उनके सभी फॉलोवर्स को वर्चुअल तरीके से उन्हें शुभका...

जन्मदिन पर बधाई

Image
  मेगा पॉवर स्टार राम चरण ने ट्विटर के माध्यम से विज़नरी डायरेक्टर शंकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "जन्मदिन मुबारक @shankarshanmugh सर! आपको वर्तमान और आगामी वर्ष की शुभकामनाएं।  #RC15 के सेट पर जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ।" राम चरण ने हाल ही में डायरेक्टर शंकर के साथ आगामी एसोसिएशन की घोषणा की थी, जिन्होंने आज 58 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनकी आने वाली फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसमें एसवीसी क्रिएशन्स के दिल राजू फिल्म को नियंत्रित करेंगे। राम चरण निश्चित रूप से अपने शेड्यूल में बैक टू बैक फिल्म्स की शूटिंग में व्यस्त हैं।

मुस्कुरायेगा इंडिया के बाद, कौशल किशोर ने लिखा एक और देशभक्ति गीत

Image
  देशभक्ति गीत मुस्कुरायेगा इंडिया की शानदार सफलता के बाद, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की और कोरोना महामारी के दौरान लोगों में आशा पैदा करने का कार्य किया, गीतकार कौशल किशोर एक और देशभक्ति गीत लेकर आए हैं। कौशल ने वंदे मातरम लिखा है, जिसे विशाल मिश्रा ने कंपोज़ किया है। इस ट्रैक को अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने गाया है और वीडियो का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। गीत के बारे में बात करते हुए, कौशल कहते हैं, "मुस्कुराएगा इंडिया और जीता रहे मेरा इंडिया लिखने के बाद, लोगों का मानना था कि मैं देश को समर्पित गीत लिख सकता हूं। तो यह उसी दिशा में एक और प्रयास है। विशाल भाई और मैंने गाने पर बहुत मेहनत की है। टाइगर श्रॉफ ने इसे खूबसूरती से गाया है और मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे। अब जबकि हम धीरे-धीरे महामारी की स्थिति से बाहर आ रहे हैं, लोगों को बहुत ऊर्जा देने का कार्य करेगा ये गीत|”

गोबेन द्वारा दिये गए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट को राज्य को समर्पित किया

Image
जयपुर, भारत: राजस्थान के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर में महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट (200 बिस्तरों के लिए कारगर) का उद्घाटन किया। यह प्लांट सेंट-गोबेन द्वारा राजस्थान राज्य को कोविड राहत सहायता के हिस्से के रूप में दान दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अभूतपूर्व चुनौती के दौर में आगे आने और सरकारी प्रयासों के साथ पूरक की भूमिका निभाने के लिए सेंट-गोबेन इंडिया की काफी प्रशंसा की। राहत प्रयासों के बारे में बताते हुए, सेंट-गोबेन इंडिया-ग्लास सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री आइजनहावर स्वामीनाथन ने कहा कि "एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में, सेंट-गोबेन जरूरत की इस घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़ाहै। हमारे लिए, स्वास्थ्य, खुशहालीऔर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। हम आभारी हैं कि हमने महामारी से लड़ने में समुदाय को अपना समर्थन देने के लिए राजस्थान सरकार के साथ हाथ मिलाया है। हम कोविड राहत कार्य का विस्तार करने के लिए सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करना जारी रखेंगे। राजस्थान राज्य में राहत सहायता प्रदान करने के लिए सेंट-गोबेन इंडिया की प्रतिबद्धता: स...

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 2021:भक्त सोते रहे और भगवान दर्शन देने आ गए

 आगर मा लवा-नगराधिपति बाबा बैजनाथ महादेव सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले। प्रसाशन ने कानो कान किसी को भी खबर नही होने दी की सवारी पूरे नगर भ्रमण करेगी। जिस वक्त सवारी निकली नगर बंद था।कुछ ही दुकाने खुली थी। भक्त सो रहे थे या अपने नित्य कार्यो में व्यस्त इस बीच भगवान उनके बीच पहुँच गए।छावनी नाके तक बेहद कम श्रद्धालु थे।बाद में रास्ते भर गिने चुने भक्त एकत्रित होकर बाबा का दीदार करते रहे।

इस स्वतंत्रता दिवस, चलिए प्लास्टिक से होते हैं स्वतंत्र

Image
देश-दुनिया में हर दिन बढ़ता प्रदुषण बेहद दयनीय है। हर थोड़ी दूर पर पड़े प्लास्टिक के अवशेष मिट्टी की उर्वरता को समाप्त करने का वृहद् कारण हैं। इससे पहले कि जमीन की उपजाऊ क्षमता पूरी तरह खत्म हो जाए, हमें चाहिए कि इसकी रोकथाम के लिए हम आगे बढ़कर सभी को जागरूक करें और नई पीढ़ी को भी इसकी वास्तविकता और दुष्परिणामों से अवगत कराएं। इसे सर्वोपरि रखते हुए, इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7, #NoPlasticFlag कैम्पेन का संचालन कर रही है, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को प्लास्टिक के झंडों के बजाए, कपड़े तथा कागज़ के झंडे का उपयोग करने के लिए जागरूक करना है।  संस्था के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं, "देखने में आता है कि चौक-चौराहों पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से बने झंडों की बिक्री की जाती है। दुःख तब होता है, जब कुछ घंटों की देश-भक्ति व्यक्त करने के बाद ये झंडे धूल के समान सड़कों पर पड़े मिलते हैं। क्या यही देश-भक्ति है? भारत माता के त्यौहार पर ही, भारत को दूषित किया जाना क्या भारत के नागरिकों को शोभा देता है? ऐसे तमाम प्रश्नों के सटीक उत्तर हेतु संस्था के सभी 68 शहर...