अजय झंजी जिला प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष बने

 



 आगर मालवा  स्थानीय पत्रकारों की बैठक शनिवार शाम सर्किट हाउस आगर में संपन्न हुई बैठक में  जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष बालकिशन जैन के निधन के पश्चात रिक्त हुए पद पर नया अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ जिसके बाद चुनाव अधिकारी गिरीश सक्सेना ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई।  वरिष्ठ पत्रकार नजीर अहमद ने पत्रकार अजय झंजी को जिला प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन पत्रकार हिन्दू सिंह यादव ने किया  अन्य सभी पत्रकारों ने ताली बजाकर प्रस्ताव का समर्थन किया जिसके बाद चुनाव अधिकारी गिरीश सक्सेना ने अजय झंजी को निर्विरोध जिला प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर  के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में  वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश शर्मा,  प्रमोद कारपेंटर जफर मुल्तानी अशोक नाहर, दिलीप जैन ,सत्यनारायण शर्मा, विजय जैन सुपर,धर्मेंद्र गहलोत, समरथ सिंह राजपूत, राजेश राव, धीरज हाड़ा ,भागीरथ देवड़ा , राजेश शर्मा, राजकुमार जैन,सैयद जाफर हुसैन कानड,राजेश माली जहीरूद्दीन, राहुल किथोदिया, विजय बागड़ी राहुल नवगोत्रीय,आकाश जैन आदि मौजूद रहे बैठक के अंत में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए पत्रकार अनिल मंडावरा, व जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया का भी स्वागत किया गया।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया