आगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता:चार पहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ाया:यूपी में बेचते थे चोरी की गाड़िया

 


   आगर मालवा- आगर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य को वाहन सहित उत्तरप्रदेश से पकड़ा गया है। उम्मीद की जा रही है की तहकीकात के दौरान और भी कई बड़े मामले खुलेंगे। पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये की ईनाम की घोषणा भी की थी।

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाडी किराये से ले जाने के दौरान ड्रायवर को चकमा देकर गाडी को चुराने वाले कुख्यात बदमाश त्रिलोक पिता गंगाप्रसाद केवट निवासी महडोरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश व हेमराज पिता ओंकारलाल शर्मा निवासी कडोदिया थाना माकडोन जिला उज्जैन को मय गाडी के गिरफ्तार किया गया है। बोलेरो की चोरी करने वाले 02 अज्ञात बदमाशो की चिन्हित कर पकडे जाने पर दोनो ही बदमाश गंभीर वारदातो को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी है।जिनमें से पूर्व में भी एक के विरुद्ध जिला देवास मे हत्या का प्रकरण तथा दूसरे के विरुद्द जिला आगर में अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार वाहनो की चोरी, लूट करने के संबंध में प्रकरण पंजबद्ध होना पये गये। प्रकरण के खुलासे मे लगाई टीम एवं उसमें कार्यरत् कार्यवाहक प्रआर क्र. 301 देवेन्द्र सिंह मीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 



 पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जिले मे हुई वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये गये।श्री सगर कुशल मार्गदर्शन में  एवं अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ तथा थाना प्रभारी कोतवाली आगर  विवेक कनोडिया के नेतृत्व में  टीम का गठन किया गया।उनि आर. आर. कटारा, सउनि राजेन्द्र मीणा, प्रआर 308 विजय सैनी,प्रआऱ 301 देवेन्द्र सिंह मीना, प्रआर 222 नरेन्द्र जावरिया,प्रआऱ 96 नरेन्द्र माली, आर 21 कमल दलोदिया ,आर 22 ललित धाकड,सैनिक 1008 महेन्द्र यादव सम्मलित किए गए थे।


इस प्रकार हुई थी वारदात

    

दिनांक 11 जून 2021 को फरियादी अशोक पिता पुर्षोत्तम शर्मा निवासी आगर द्वारा रिपोर्ट की गई की वह अपने काका विष्णुप्रसाद शर्मा की बोलेरो नंबर एमपी70टी 0193 पर ड्रायवरी करता है ।दिनांक 29.05.2021 को उक्त बोलेरो के साथ खडे रहने के दौरान एक व्यक्ति ने आकर ब्यावरा चलने के लिए कहा। जिस पर में उसके साथ रहे 02 अन्य व्यक्तियो को 2700 रुपये भाडा तय हो जाने पर लेकर निकला था। तभी रास्ते में सारंगपुर रोड पर परसूखेडी तालाब के पास स्वंय पैशाब के लिए रोड किनारे गया तभी गाडी किराये से कर ले जाने वाले व्यक्ति बोलेरा गाडी लेकर भाग गये। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 433/2021 धारा 379 भादवि का अज्ञात 03 आरोपियो के विरुद्द पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आज अपराध क्रमांक 433/2021 धारा 379 भादवि में माल मुलजिम की पताराशी कर जोनपुर उत्तरप्रदेश से वापस आते समय उज्जैन से आगर आते वक्त तनोडिया में फरियादी अशोक शर्मा द्वारा बस स्टेण्ड पर खडे एक व्यक्ति को देखकर बताया कि इस व्यक्ति ने दिनांक 29.05.21 को आगर से ब्यावरा जाने के लिए किराये से मेरी बोलेरो गाडी की बात की थी। उक्त व्यक्ति को पकडकर उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम हेमराज पिता ऊंकारलाल शर्मा उम्र 33 साल निवासी कडोदिया थाना माकडोन जिला उज्जैन बताया को पकडकर थाना आगर पर लाये थाना आगर पर हेमराज से पुछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया दिनांक 25.06.2021 को आरोपी हेमराज को 17 बजे थाना आगर पर गिरफ्तार किया गया तथा उसके मेमोरेण्डम धारा 27 साक्ष्य अधिनियम में अपने साथी अशोक पिता रतनलाल जाति कीर निवासी दुपाडा हाल मुकाम जवास्या थाना विजयगंज मंडी देवास व सोनू उर्फ राजवीर पिता बाबूलाल गुर्जर निवासी बीजल थाना कायथा जिला उज्जैन के साथ योजना बनाकर फरियादी अशोक शर्मा की बोलेरो जीप क्रमांक एमपी70 टी 0193 को आगर बस स्टेण्ड के पीछे से ब्यावरा जाने के लिए किराये से कर ले गये थे। रास्ते में सारंगपुर रोड पर परसुखेडी तालाब के पास ड्रायवर अशोक शर्मा गाडी रोककर पैशाब करने उतरा था। उसी समय आरोपीगण बोलेरो जीप को चोरी कर भगाकर ले गये थे  और आरोपीयो मे त्रिलोक पिता गंगाप्रसाद जाति केवट निवासी महाडोरा थाना आसापुर देवसरा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश को बेची थी ।दिनांक 25.06.21 को आरोपी हेमराज को थाना आगर पर गिरफ्तार किया गया था जिसने अपने मेमो पर बताया कि त्रिलोक जिला देवास उसके केस के प्रकरण में आया  है और आज वह शाम को मेरे घर आकर रात रूकेंगा बाद आरोपी हेमराज को मय फोर्स मय प्रायवेट वाहन के ग्राम कडोदिया पहुंचे आरोपी हेमराज के घर के सामने एक बोलेरो जीप खडी थी जिसमे एक व्यक्ति बैठा था। उसको देखकर आरोपी हेमराज ने बताया यह वही त्रिलोक है जिसको हमने गाडी बैची है। जिसको हमने घेराबंदी कर पकडने मे सफलता प्राप्त की ।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया