Posts

Showing posts from June, 2021

आगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता:चार पहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ाया:यूपी में बेचते थे चोरी की गाड़िया

Image
     आगर मालवा- आगर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य को वाहन सहित उत्तरप्रदेश से पकड़ा गया है। उम्मीद की जा रही है की तहकीकात के दौरान और भी कई बड़े मामले खुलेंगे। पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये की ईनाम की घोषणा भी की थी। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाडी किराये से ले जाने के दौरान ड्रायवर को चकमा देकर गाडी को चुराने वाले कुख्यात बदमाश त्रिलोक पिता गंगाप्रसाद केवट निवासी महडोरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश व हेमराज पिता ओंकारलाल शर्मा निवासी कडोदिया थाना माकडोन जिला उज्जैन को मय गाडी के गिरफ्तार किया गया है। बोलेरो की चोरी करने वाले 02 अज्ञात बदमाशो की चिन्हित कर पकडे जाने पर दोनो ही बदमाश गंभीर वारदातो को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी है।जिनमें से पूर्व में भी एक के विरुद्ध जिला देवास मे हत्या का प्रकरण तथा दूसरे के विरुद्द जिला आगर में अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार वाहनो की चोरी, लूट करने के संबंध में प्रकरण पंजबद्ध होना पये गये। प्रकरण के खुलासे मे लगाई टीम एवं उसमें कार्यरत् कार्यवाहक प्रआर क्र. 301 देवेन्द्र ...

खरगोन के इस किसान के लिए ग्रामोफ़ोन का समृद्धि किट बन गया वरदान

Image
 भारतीय किसान खेतों में खूब मेहनत करते हैं, पर ज्यादातर किसान इसलिए अपनी मेहनत का अच्छा फल नहीं प्राप्त कर पाते क्योंकि वे अपनी जानकारी के अनुसार पारंपरिक कृषि पर जोर देते हैं। जबकि आज के जमाने में कृषि क्षेत्र में कई बड़े अनुसंधान हुए हैं जिसके परिणाम स्वरूप कई नए कृषि उत्पादों की मदद से कृषि आधुनिक होने के साथ साथ लाभकारी भी हो गई है। इंदौर की एग्रीटेक कंपनी ग्रामोफ़ोन भी किसानों को आधुनिक और स्मार्ट खेती की तरफ आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के खेड़ीखानपुरा गांव के निवासी विकास पाटीदार ने ग्रामोफ़ोन की सानिध्य में अपनी पारंपरिक कृषि को आधुनिक बनाया जिसका लाभ अब उन्हें देखने को मिल रहा है।  ग्रामोफ़ोन की सलाह पर ही विकास ने अपनी मिर्च की फसल में मिर्च समृद्धि किट का उपयोग किया था। समृद्धि किट की वजह से मिर्च की फसल में अच्छी बढ़वार हुई और उपज भी अच्छा मिल गया। विकास जी बताते हैं की पहले मिर्च की फसल में पौधों के सूख जाने की समस्या आती थी पर इस बार सभी पौधे हरे रहे और सूखने की समस्या बिलकुल नहीं आई। डेढ़ एकड़ के खेत में विकास जी को मिर्च की उपज से 7-8 लाख की...

गरीबों की मदद करने के बजाए उन्हें सक्षम बनाएं, तब जाकर जड़ से मिट पाएगी देश से गरीबी

Image
  जैसा कि हम सभी जानते हैं, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से सतत् विकास के 17 लक्ष्यों की ऐतिहासिक योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक अधिक संपन्न, समर्थ, सक्षम, समतावादी और संरक्षित विश्व की रचना करना है, जिस ओर हमारा भारत भी कदम बढ़ा चुका है। 2030 के भारत के सतत विकास (#SDG2030, #SustainableDevelopmentGoals2030) के इन लक्ष्यों के अंतर्गत ऐसे विषय शामिल किए गए हैं, जिनसे हम लम्बे समय से जूझ रहे हैं, जैसे गरीबी, भुखमरी, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, जलवायु, अन्य प्राणियों, जल और पेड़-पौधों की सुरक्षा, आर्थिक वृद्धि, औद्योगिक विकास तथा अन्य। यदि हम बात करें पहले लक्ष्य यानि शून्य गरीबी की, तो अतीत के साथ ही आज भी हमारे देश में लाखों लोग ऐसे हैं, जिनके पास तन पर पहनने के लिए कपड़ा और खाने के लिए रोटी नहीं है। यदि वास्तव में इस लक्ष्य की प्राप्ति करना हमारा उद्देश्य है, तो गरीबों की मदद करने के बजाए उन्हें सक्षम बनाएं, जिससे कि आने वाले समय में वे अपने से ऊँचे ओहदे वाले लोगों के सामने झुककर नहीं, बल्कि गर्व से सीना तानकर खड़े हों। सही मायने में यही उनके लिए स...

ग्रामोफ़ोन से फसल बेचना हुआ आसान, लॉकडाउन में हजारों किसानों ने उठाया लाभ

Image
  देश की अग्रणी एग्रीटेक स्टार्टप कंपनी ग्रामोफ़ोन पिछले पांच साल से किसानों को स्मार्ट खेती करने के लिए आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सशक्त करने के उद्देश्य से कार्यरत है और उनके जीवन में समृद्धि ला रही है। कोरोना महामारी के चलते पिछले २ साल सभी के लिए काफी मुश्किल रहे और किसान भाई भी इससे अछूते नहीं रहे हैं | लॉकडाउन की वजह से सभी सब्जी व् अनाज मंडियां बंद रहीं और किसान भाईयो को अपनी फसल बेंचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था | उतना ही मुश्किल ये दौर हमारे अनाज व्यापारियों के लिए रहा, वो किसानो से किसी भी तरह जुड़ ना सके | कोरोना की दूसरी लहर के समय किसान अपनी रबी फसलों की कटाई में व्यस्त थे। फसलों की कटाई के बाद किसान लॉकडाउन में फसलों को कैसे बेच पाएंगे इसे लेकर फिक्रमंद थे। हर बार की तरह इस अभूतपूर्व समस्या को सुलझाने का बीड़ा ग्रामोफ़ोन ने उठाया और किसानों की उपज बेचने की प्रक्रिया को भी स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से ‘ग्राम व्यापार’ की शुरुआत की। ग्राम व्यापार के माध्यम से किसान घर बैठे ही अपने ग्रामोफ़ोन मोबाइल ऍप के द्वारा अपनी फसलों को बेंच सकते है बस एक बिक्री सूचि बना कर और भरोसेम...

ज़नसोलर ने किया पूरे वर्ष शानदार प्रदर्शन, 30 जून तक मना रहा है मैसिव वन ईयर एनिवर्सरी सेल

Image
गुरुग्राम: सोलर एनर्जी की पेशकश की एक इनोवेटिव लेकिन कॉस्ट-इफेक्टिव रेंज के माध्यम से सोलर एनर्जी इंडस्ट्री को बदलने के आवेग के साथ, ज़नसोलर अपना पहला शानदार वर्ष पूरा करने जा रहा है और अद्भुत सोलर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए तत्पर है। आज तक, क्लाइंट्स को हाई-क्वालिटी सोलर सॉल्यूशंस प्रदान करने की प्रतिबद्धता के माध्यम से, ज़नसोलर ने कॉस्ट-इफेक्टिव सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स प्रदान करने में एक बेहतरीन लीडर के रूप में प्रतिष्ठा विकसित की है। ज़नसोलर ने अपने परिदृश्य को कभी नहीं बदला, जिसमें मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप्स स्थापित करने के आधार पर कल्चर बनाना, और साथ ही लोगों को कम्युनिटी-लेवल डेवलपमेंट शुरू करने के लिए अत्याधुनिक सोलर टेक्नोलॉजी से परिचित कराना शामिल है। ज़नसोलर का एक समग्र दृष्टिकोण, बेहतरीन डिजाइन की इंजीनियरिंग और क्लाइंट्स के लिए रिवॉल्युशनरी सॉल्यूशंस तैयार करना है, ज़नसोलर की पेशकशों का एक अभिन्न अंग है। जून 2021 तक, ज़नसोलर ने सोलर इंडस्ट्री में एक सफल वर्ष पूरा कर लिया है। अपने कस्टमर्स के साथ इस बड़े पल का जश्न मनाने के लिए, ज़नसोलर ने 30 जून तक एक मैसिव वन ईयर एनिवर्सरी सेल ...

सिया के राम शो संग शेमारू टीवी पर अब दर्शक जीत सकते हैं 1 लाख रूपए का भव्य पुरस्कार

Image
  एक साल के अंदर करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन करते हुए| शेमारू टीवी अपने दर्शकों के लिए एक मेगा प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। हाल ही में, लॉन्च किया गया शो सिया के राम का एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें सीता के स्वयंवर की महाकाव्य कहानी बताई जाएगी। यह कहानी रामायण में बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इसमें श्री राम और सीता के वैवाहिक मिलन की बेहद ही सुंदर व्याख्या की गई है। ऐसे में श्री राम और सीता के इस भव्य प्रसंग स्वयंवर का आंनद लेने के लिए दर्शकों का शेमारू टीवी पर आना बिलकुल तय है। ठीक उसी तरह दर्शकों के लिए इस भावुक-सुंदर दृश्य को और भी अधिक रोमांचक बनाने के लिए शेमारू टीवी इस बार सिया स्वयंवर प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। स्वयंवर की कहानी में दर्शकों को केवल शो के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब देकर इसमें भाग लेना होगा। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि शेमारू टीवी दर्शकों को अन्य आकर्षक पुरस्कारों के साथ 1 लाख रुपये का भव्य पुरस्कार भी जीतने का मौका दे रहा है। गौर करें, यह प्रतियोगिता 21 जून से शुरू होकर 25 जून को समाप्त होगी। ऐसे में 5 दिन का यह सफर यानी की हर रोज़ 1 लाख का पु...

क्या प्रकृति को क्षति पहुँचाकर वाकई में नुकसान सिर्फ प्रकृति का होगा?

Image
प्रकृति का सृजन अपने आप में हर सवाल का सटीक जवाब है। किसी प्राणी की वास्तविक आवश्यकता और जीवन की हर एक वस्तु प्रकृति ने अपनी गोद में संजो रखी है। इसका लाखों-करोड़ों प्राणियों के प्रति प्यार, माँ के समान अनमोल और अतुलनीय है, जो अपने सभी बच्चों को समान दृष्टि से देखने का हुनर रखती है। बदले में प्राणियों का भी कर्तव्य है, प्रकृति के मोल को समझना। इसके बिना अपने जीवन की कल्पना करना भी प्राणी के लिए उसकी मृत्यु को निमंत्रण देने के बराबर है। लेकिन सत्य तो यही है कि अन्य प्राणियों से परे मानव अपने जीवन को दांव पर लगाने को उतारू हो चला है। अपने फायदे के लिए लगातार पेड़ों को काटना, अपशिष्ट पदार्थों को नदियों में प्रवाहित करना या जमीन में गाढ़ना, आदि तमाम कारण हैं जिनके परिणाम दुष्कर हैं। यह विचारणीय है कि क्या वाकई में इसमें मानव का कुछ फायदा है?? पीआर 24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं कि मध्यप्रदेश के बकस्वाहा के स्वाहा किए जाने वाले बेशकीमती जंगल अब मानव को मूल्यहीन लगने लगे हैं, कारण यह है कि उसकी नजर में हीरों का मोल जीवन से कहीं गुना अधिक है। एक बार स्वयं से यह सवाल करने के बाद, जवाब खुद-...

कुछ यूँ होगा उत्तम स्वास्थ्य तथा खुशहाली का सबब

Image
  जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारा देश '2030 के भारत' की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सभी 17 लक्ष्यों को हासिल किया जाना तय है। दरअसल इन लक्ष्यों के अंतर्गत ऐसे विषयों का समागम किया गया है, जिनकी कमी लिए हमारा देश लम्बे समय से गुजर-बसर कर रहा है। इन महत्वपूर्ण विषयों में से एक है उत्तम स्वास्थ्य तथा खुशहाली, जो कहीं न कहीं हमारे स्वस्थ जीवन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण लक्ष्य है। भारत सरकार की इस बेमिसाल पहल का सबब यह है कि जनता का सहयोग इसमें प्रखर है। सिर्फ और सिर्फ सरकार द्वारा की जाने वाली तमाम कोशिशें तब तक निरर्थक हैं, जब तक जनता इसमें मजबूती से सहयोग न करे। इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश को सख्त नियम तथा कानून बनाने होंगे और साथ ही इनका सख्ती से पालन भी करना होगा।   राजनितिक विश्लेषक अतुल मलिकराम कहते हैं कि यह लक्ष्य सीधे तौर पर आज के समय में चल रहे विकट संकट का बखान करता है। समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। आज तकनीकी और प्रौद्योगिकी की असीमित तरक्की भी इस पर पूरी तरह काबू नहीं पा सकी है। पूरी तरह तकनीकी पर निर्भर होने के बजा...

14 जून शेमारू टीवी पर लगेगा मनोरंजन का मेला, जब हर कहानी में होगा नया खेला

Image
  एक साल से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए शेमारू टीवी ने उनके दिलों में एक ख़ास जगह बना ली है. लॉकडाउन से शुरू हुए इस मधुर संबंध को और मज़बूत बनाने के लिए शेमारू टीवी ने हमेशा अपने दर्शकों की पसंद और उनकी भावनाओं को प्राथमिकता दी है. आज भी उनकी भावनाओं को समझते हुए इस सोमवार यानी 14 जून शेमारू टीवी लेकर आ रहे हैं मनोरंजन का महा सोमवार,; जहां सभी शोज़ की कहानियां ले रही हैं एक नया और दिलचस्प मोड़. महा सोमवार का मक़सद मनोरंजन से कहीं ऊपर, आपको अपने परिवार के साथ कुछ ख़ुशियों भरे पल देने की हमारी एक छोटी-सी कोशिश है. कोरोना की मार झेल रहे देश में धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं, लॉकडाउन ख़त्म हो रहा है, जो यक़ीनन हम सबके लिए ख़ुशी और उल्लास का वक़्त है, ऐसे में अपने परिवार के साथ अपने फेवरेट शोज़ और एक्टर्स को देखने से ज़्यादा मज़ेदार भला क्या हो सकता है. शेमारू टीवी पर फ़िलहाल 11 टॉप शोज़ चल रहे हैं, जिनमें से ये 5-6 शोज़ ऐसे हैं, जो दर्शकों को टीवी से जोड़े रखते हैं. इन्हीं में से टॉप 4 शोज़ जिनकी कहानियों में आनेवाला है ज़बर्दस्त मोड़, उनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.  सुहानी सी एक लड़की  श...

मैंने इस शो से शिक्षा की अहमियत सीखी हैं‘‘ - आयुध भानुशालीं, भीमराव, एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘

Image
एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डाॅ बी.आर. आम्बेडकर‘ को दिसंबर 2019 में लाॅन्च किया गया था और उस समय से ही इस शो ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इसकी जबरदस्त कहानी एवं दमदार किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा है। आयुध भानुशाली इस शो से जुड़े एक ऐसे ही कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी अभिनय क्षमता और पर्दे पर मौजूदगी से दर्शकों का दिल चुराया है। आयुध इस शो में भीमराव के बचपन की भूमिका निभा रहे हैं। हमने हाल ही में आयुध से यह भूमिका मिलने, बेहद कम समय में दर्शकों की आंखों का तारा बनने और दूसरी कई चीजों पर बात की। प्रस्तुत है उसी बातचीत के कुछ अंश:   1. एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. अम्बेडकर‘ के लिये शूटिंग का अनुभव आपके लिये कैसा रहा? एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. अम्बेडकर‘ के लिये शूटिंग का अनुभव बेहतरीन रहा। यहाँ हर कोई मेरी बहुत अच्छी देखभाल करता है और सभी बहुत मदद करते हैं और सपोर्टिव हैं। सेट पर कोई भी पल उदासी भरा नहीं बीतता है। इस शो के कलाकारों समेत पूरी कास्ट और क्रू मेम्बर्स मेरी सारी कहानियाँ सुनते हैं, मेरे साथ खेलते हैं और मुझे बहुत प्यार करते हैं। ऐसा लगता है कि...

ग्रामोफोन स्मार्ट खेती करने का कमाल; मीणा जी बने घर और गाडी के मालिक

Image
  मध्यप्रदेश:- भारत की पावन भूमि को कई प्रकार के अनाज, दाल, तिलहन, मसाले, सब्जियां तथा फल आदि की भरपूर उपज प्राप्त करने का वरदान प्राप्त है। यह उपज सिर्फ देश तक ही सिमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी लम्बे अरसे से इनका बड़ी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है। विश्वविख्यात सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत में किसान को अन्नदाता का दर्जा दिया गया है। अब हमारे देश के अन्नदाता आधुनिक भारत की ओर कदम बढ़ाने के साथ ही धीरे-धीरे आधुनिक खेती को भी अपना रहे हैं और इसमें किसानों की हर कदम पर मदद कर रहा है ग्रामोफ़ोन। पिछले पांच साल में ग्रामोफ़ोन से 8 लाख किसान जुड़ें हैं और स्मार्ट खेती की तरफ अग्रसर हुए हैं। ऐसे ही एक किसान की कहानी हम आज आपके समक्ष लेकर आए हैं। खातेगांव तहसील के ग्राम इकलेरा के सत्यनारायण मीणा खरबूज की खेती करते हैं। पिछले  कुछ साल से वे ग्रामोफ़ोन के मार्गदर्शन में खेती कर रहे हैं और इस विषय पर वे कहते हैं, "ग्रामोफोन जब से मेरे जीवन में आया है, मेरा खेती करने का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। अपनी तीन एकड़ जमीन में मैंने 2 एकड़ में ग्रामोफोन के खरबूज समृद्धि किट का उपयोग किया ...

छतरपुर की बक्स्वाहा तहसील के 5 तहसील के 17 गांवों के ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प:दीर्घकालिक विकास परियोजनाओं को समर्थन देने की प्रतिबद्धता भी जताई

Image
बक्स्वाहा (छतरपुर) ५ जून २०२१: विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर आज छतरपुर जिले की बक्स्वाहा तहसील के ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित और दीर्घकालिक विकास परियोजनाओं को समर्थन देने का संकल्प लिया। बक्स्वाहा तहसील के ग्रामीण समुदाय द्वारा यह संकल्प लेने से पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ इस क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के उत्थान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा सकेंगे। इस तरह तहसील से जुड़े गांवों में विकास को बढ़ावा देने और पर्यावरण को संरक्षण देने के दोनों कार्यों के बीच आवश्यक संतुलन बना पाना संभव हो सकेगा। छतरपुर की बक्सवाहा तहसील की पांच ग्राम पंचायतों (तेरियामद, बीरमपुरा, मझोरा, गधोई और नीमनी) के ग्रामीण आगे आए हैं और ‘पर्यावरण संदेश’ नामक एक अभियान में शामिल हुए हैं।  आज पांच सरपंचों ने व लगभग 500-700 ग्रामीणों ने इस के  मुहीम मे भाग लिया इस संकल्प पत्र के माध्यम से  मुहीम मे भाग लिया।  निकट भविष्य में और अधिक ग्रामीणों के इस अभियान से जुड़ने की उम्मीद है।  इस संकल्प के तहत ग्रामीण पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार...

आगे वही बढ़ा है, जिसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

Image
  इंदौर, मध्यप्रदेश, 2021: आगे वही बढ़ा है, जिसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह कथन शत-प्रतिशत सत्य है, जिसकी जीती-जागती मिसाल देश की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7 बन चुकी है। संस्था अपनी सफलता के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और पायदान ऊपर चढ़ चुकी है। क्लाइंट्स को दशकों से संतुष्ट करने वाली इस संस्था ने कई नामचीन अवॉर्ड्स का काफिला अपने नाम किया है। निरंतर चार वर्षों तक क्वालिटी मार्क अवॉर्ड, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राप्त अवॉर्ड, पीआरसीआई चाणक्य अवॉर्ड, कोविड हीरोज़ अवॉर्ड आदि उपलब्धियों के साथ ही पीआर 24x7 के शोकेस में अब 'मोस्ट प्रॉमिसिंग पीआर एजेंसीज़ 2021' अवॉर्ड भी सुसज्जित कर दिया गया है।  इस विषय पर संस्था के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं कि अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए संस्था का उद्देश्य हमेशा से ही क्लाइंट्स के हित में कार्य करके उन्हें उच्च सर्विस प्रदान करना है। इस लक्ष्य को अहम् मानकर टीम हमेशा ही क्लाइंट्स को संतुष्ट करने का सार्थक प्रयास करती है। इसी का परिणाम कहीं न कहीं इन सतत अवॉर्ड्स के रूप में सामने आया है। अवॉर्ड्स की यह निरंतर बढ़ती संख्या...

क्या इस हफ्ते इंद्रेश बचा पाएगा स्वाति और अपने होने वाले बच्चे को?

Image
वट पूर्णिमा पर सभी हिंदू शादीशुदा महिलाएं एक साथ मिलकर अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए उपवास रखती हैं। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ में स्वाति (तन्वी डोगरा) भी अपने पति, इंद्रेश (आशीष कादियान) के लिए प्रार्थना करने का मन बना चुकी है। इंद्रेश, पूजा में पत्नी के साथ शामिल होने का फैसला करता है। उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है और वे एक-दूसरे के लिए कुर्बानी देने से कभी पीछे नहीं हटते। कहानी में जो कहा गया है, वो बहुत कुछ सावित्री की कहानी से मिलता-जुलता है। जो अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से अपने पति को स्वयं यमराज के चंगुल से बचाकर लायी थी। दर्शकों को अभी एक बेहद ही रोमांचक एपिसोड देखने को मिलने वाला है, क्योंकि देवेश (धीरज राय) ने स्वाति का अपहरण कर उसे एक संदूक में बंद कर दिया है। सिंहासन सिंह (सुशील सिंह), देवेश को गोली मार देता है, क्योंकि वह भागने की कोशिश करता है। स्वाति और उसके होने वाले बच्चे दोनों की जान को खतरा है। इंद्रेश ने स्वाति के साथ सुनहरा भविष्य जीने के लिये सारी बाधाओं को पार किया है। क्या इंद्रेश को सावित्री की कहानी से प्रेरणा मिलेगी और वह समय र...

श्रीकृष्ण रतन एकेडमी की निःशुल्क ऑनलाइन क्लासेस को मिल रहा है अपार समर्थन

Image
  आगर मालवा- कोरोना महामारी की वजह से नगर के  सभी स्कूल पिछ्ले 1 वर्ष से बंद हैं। अभी भी यह कह पाना मुश्किल है कि स्कूल कब  खुलेंगे। निश्चित रूप से इस दौर में अधिकतर बच्चों का शैक्षणिक स्तर काफी गिर चुका है। बच्चों को जो आता था, वह भी वे काफी हद तक भूल चुके होंगे। ऐसे में बच्चो का आधार मजबूत बनाये रखने का बीड़ा श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल द्वारा उठाया गया है। विशेष बात यह है कि कक्षा नर्सरी से 8 तक की यह ऑनलाइन क्लासेस पूर्णतः निःशुल्क है।वही आप किसी भी शहर या गांव से यह क्लास ज्वॉइन कर सकते है। श्रीकृष्ण रतन एकेडमी के डायरेक्टर विकास दुबे ने शब्द संचार को बताया कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र का खासा नुकसान हुआ है। करीब 1 वर्ष से स्कूल पूर्ण रूप से बंद है। नवीन सत्र शुरू हो पायेगा या नही यह कहना मुश्किल है। ऑनलाइन शिक्षा ही एकमात्र विकल्प बचा है। मेरे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूरे सत्र के दौरान ऑनलाइन शिक्षा दी गई। मगर कई विद्यार्थी ऐसे है जो इस दौर में शिक्षा से दूर हो गए, इसके कारण कई हो सकते है।मगर पैसा इसकी वजह न बने यह ध्यान में रखते हुवे कक्...

मंथन, बेहतर भविष्य का.... नए कल का....

Image
  सबसे अलग सोचने और हमेशा ही कुछ बेहतर करने के जज़्बे वाली देश की अग्रणी पब्लिक रिलेशन्स कंपनी पीआर 24x7 ने एक बार फिर से बेहतरी की परिभाषा का सृजन किया है, जो पूरी तरह निर्भर है बेहतर भविष्य और नए कल पर। कुछ नया सीखने की चाह में संस्था ने एक नई पहल की शुरुआत की है। संस्था में कार्यरत सभी एम्प्लॉयीज़ के लिए प्रति शुक्रवार मंथन सीरीज़ का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी गेस्ट्स शिरकत करते हैं। मंथन एक ऐसी सीरीज़ है, जिसका उद्देश्य सभी एम्प्लॉयीज़ को हर एक क्षेत्र में महारत हासिल कराना है। काम हमेशा ऐसा करें, जिससे अन्य लोगों को जागरूक होने का अवसर प्राप्त हो, और उसकी गूँज लम्बे समय तक सभी के दिलो-दिमाग में बस जाए। तब जाकर ही वह कार्य वास्तव में सार्थक है। संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे मंथन का लक्ष्य भी शत-प्रतिशत यही है, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।  अतुल मलिकराम कहते हैं कि कंपनी में कार्यरत प्रत्येक एम्प्लॉयी को प्रत्येक क्षेत्र का भरपूर ज्ञान होना अति आवश्यक है, क्योंकि समय के पहिए के घूमने के पश्चात् किस गुण विशेष की मांग सबसे अध...

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है’ में सकीना का किरदार मेरे लिये ही बना था‘‘, इस शो में सकीना की भूमिका निभा रहीं, आकांक्षा शर्मा ने कही यह बात

Image
छोटी-मोटी बातचीत या बातचीत की शुरुआत, लोगों से जुड़ने का एक तरीका है। इससे हमें एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है या फिर हम यह जान पाते हैं कि सामने वाले की जिंदगी में क्या चल रहा है। हम भारतीय जब भी अपने दोस्तों, पड़ोसी, परिवार के किसी व्यक्ति से मिलते हैं, हर दिन इसी तरह बातचीत की शुरुआत करते हैं, जैसे ‘और भई क्या चल रहा है‘!  कुछ ऐसी ही परंपरा का निर्वाह जीवन के सार वाली इस कहानी ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में किया गया है। एण्डटीवी के इस शो में मिश्रा और मिर्जा परिवार को दर्शाया गया है। शेड प्रोडक्शन के अमजद हुसैन शेख द्वारा प्रोड्यूस इस शो में लोकल टैलेंट को मुख्य भूमिकाएं निभाने का मौका दिया गया है। उन कलाकारों में सकीना मिर्जा के रूप में आकांक्षा शर्मा, शांति मिश्रा के रूप में फरहाना फातिमा, जफर अली मिर्जा के रूप में पवन सिंह और रमेश चंद्र मिश्रा के रूप में अंबरीश बाॅबी को शामिल किया गया है। मनोरंजन जगत का काफी अनुभव रखने वाली आकांक्षा शर्मा ने इस छोटी-सी बातचीत के दौरान शो में अपने डेब्यू रोल के साथ-साथ इससे जुड़े कई और मुद्दों पर बात कीः 1.इस शो में अपनी भूमिका के बारे में बताये...

डिजिटल मीडिया पर इंफ्लूएंसर एडवरटाइजिंग के लिए एएससीआई ने जारी किया अंतिम दिशानिर्देश, लॉन्च किया एएससीआई (ASCI.Social) प्लेटफॉर्म

Image
 डिजिटल मीडिया पर इंफ्लूएंसर एडवरटाइजिंग के लिए एएससीआई ने जारी किया अंतिम दिशानिर्देश, लॉन्च किया एएससीआई (ASCI.Social) प्लेटफॉर्म ● मसौदा दिशानिर्देश पर 25 हितधारकों से मिले सुझाव ● डिजिटल प्लेटफॉर्म दिशा-निर्देशों और इंफ्लूएंसर कम्युनिटी, मार्केटर्स, एजेंसियों और उपभोक्ताओं के लिए एक जगह सभी जानकारियों का केंद्र होगा मुंबई,  : एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) ने आज डिजिटल मीडिया पर इंफ्लूएंसर एडवरटाइजिंग (प्रभावशाली शख्सियतों द्वारा किया जाने वाला विज्ञापन) संबंधी निर्णायक दिशानिर्देशों जारी किया। फरवरी महीने में दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया गया था और विज्ञापनदाताओं, एजेंसियों, इंफ्लूएंसर (प्रभावित करने वाली शख्सियतें) और उपभोक्ताओं समेत सभी हितधारकों से इस मसौदा दस्तावेज पर उनकी प्रतिक्रिया माँगी गई थी। एक समन्वयपूर्ण प्रक्रिया और विशेषज्ञों की राय सुनिश्चित करने के लिए एएससीआई ने स्टोरीटेलिंग के लिए भारत के अग्रणी मार्केटप्लेस बिग बैंग सोशल के साथ करार किया है ताकि भारत के प्रमुख डिजिटल इंफ्लूएंसर्स के विचारों को जाना जा सके। दिशानिर्देश 14 जून 20...