आगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता:चार पहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ाया:यूपी में बेचते थे चोरी की गाड़िया
आगर मालवा- आगर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य को वाहन सहित उत्तरप्रदेश से पकड़ा गया है। उम्मीद की जा रही है की तहकीकात के दौरान और भी कई बड़े मामले खुलेंगे। पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये की ईनाम की घोषणा भी की थी। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाडी किराये से ले जाने के दौरान ड्रायवर को चकमा देकर गाडी को चुराने वाले कुख्यात बदमाश त्रिलोक पिता गंगाप्रसाद केवट निवासी महडोरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश व हेमराज पिता ओंकारलाल शर्मा निवासी कडोदिया थाना माकडोन जिला उज्जैन को मय गाडी के गिरफ्तार किया गया है। बोलेरो की चोरी करने वाले 02 अज्ञात बदमाशो की चिन्हित कर पकडे जाने पर दोनो ही बदमाश गंभीर वारदातो को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी है।जिनमें से पूर्व में भी एक के विरुद्ध जिला देवास मे हत्या का प्रकरण तथा दूसरे के विरुद्द जिला आगर में अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार वाहनो की चोरी, लूट करने के संबंध में प्रकरण पंजबद्ध होना पये गये। प्रकरण के खुलासे मे लगाई टीम एवं उसमें कार्यरत् कार्यवाहक प्रआर क्र. 301 देवेन्द्र ...