बस भरकर पहुँचे बाराती:प्रशासन ने बारात की बस को वापस लौटाया
आगर-मालवा- ग्राम रणायरा राठौर में विवाह समारोह में शामिल होने गरोठ, मंदसौर से बारात की बस पहुंचने पर कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा कार्यवाही करते हुए बारात की बस को पुनः अपने स्थान के लिए वापस भेजा गया।
बारात की बस को पुलिस की निगरानी में जिले की सीमा से बाहर किए जाने हेतु सुपुर्द किया। जिसे पुलिस द्वारा जिले की सीमा से बाहर किया जाएगा। साथ ही एसडीएम ने तहसीलदार आगर एवं पटवारी त्रिलोक पाटीदार को विवाह संबंधी कार्यवाही रोकने हेतु विवाह स्थल रणायरा राठौर भेजा गया, ताकि भीड़ एकत्रित न हो।
उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक प्रभावशील किया है। जारी आदेश के तहत् जिले में शादी, विवाह सहित अन्य भीड़ एकत्रित करने वाले सभी प्रकार के समारोह को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।